Get Started

Indian Constitution GK Questions in Hindi

2 years ago 16.0K Views

भारत का संविधान विश्व के किसी भी गणतांत्रिक देश का सबसे लंबा लिखित संविधान है। भारत का संविधान भारत का सर्वोच्च कानून है और सरकार भी संविधान के अधीन होकर कार्य करती है। जिसके अंतर्गत नागरिकता, मौलिक अधिकार, सिद्धांत, राष्ट्रपति, न्यायपालिका, चुनाव प्रणाली आदि विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल है।साथ हीभारतीय संविधानको जानना लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षा की दृष्टि से भी बहुत जरुरी होता है, जिसके की प्रश्न सामान्य ज्ञान विषय के अंतर्गत पूछे जाते हैं।

इसलिए,मैं आपके सर्वोत्तम अभ्यास के लिए SSC परीक्षा के लिए भारतीय संविधान से सम्बंधित प्रश्न और उत्तर साझा कर रहा हूं। हिंदी में येजीके प्रश्न बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह पिछली एसएससी परीक्षा में पूछे गये हैं।

मैंने आपके भारतीय संविधान GK लेवल को बढ़ाने के लिए प्रतियोगी परीक्षा ब्लॉग के लिए हिंदी में भारतीय संविधान GK प्रश्न तैयार किए हैं और साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आपका आत्मविश्वास लेवल भी बढ़ाया है।


Indian Constitution GK Questions in Hindi


Q.1 राष्ट्रपति देश में आपात स्थिति की घोषणा निम्नलिखित में से किससे लिखित परामर्श प्राप्त करने के बाद ही कर सकता है ?

(A) संघीय मंत्रिमण्डल

(B) लोक सभा अध्यक्ष

(C) भारत के मुख्य न्यायमूर्ति

(D) प्रधानमंत्री

Ans .   A


Q.2 संविधान सभा के सम्मुख किसने संविधान की प्रस्तावना प्रस्तावित की थी ?

(A) सुभाषचन्द्र बोस

(B) पं. जवाहरलाल नेहरू

(C) स्वामी सहजानन्द

(D) महात्मा गांधी

Ans .  B


Q.3 स्थानीय एम. पी. तथा एम. एल. ए. गण निम्नलिखित में से किसके पदेन सदस्य होते हैं ?

(A) जिला परिषद् के

(B) पंचायत समिति के

(C) ग्राम पंचायत के

(D) सभी

Ans .  B


Q.4 मौलिक अधिकारों पर निम्नलिखित में से किसके द्वारा प्रतिबन्ध लगाए जा सकते हैं ?

(A) राष्ट्रीपति द्वारा

(B) लोक सभा द्वारा

(C) उच्चतम न्यायालय द्वारा

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans .  C


Q.5 निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में स्थानीय निकायों पर राज्य सरकार का कोई नियन्त्रण नहीं है ?

(A) नियम निर्धारण

(B) कर्मचारियों के प्रकरण

(C) आर्थिक प्रकरण

(D) नागरिकों की शिकायतें

Ans .  A


Q.6 लोकप्रिय प्रभुसत्ता का समर्थन किया था ?

(A) रूसो ने

(B) जॉन लॉक ने

(C) थामस हॉक्स ने

(D) टी. एच. ग्रीन ने

Ans .  D


Q.7 किसी अधिनियमित संविधान का सबसे पहले उदाहरण है ?

(A) रुसी संविधान

(B) फ्रेंच संविधान

(C) चीनी संविधान

(D) अमरीकी संविधान

Ans .  D


Q.8 विदेशों को भेजे जाने वाले विभिन्न संसदीय प्रतिनिधि-मण्डलों के लिए व्यक्तियों का नामंकन निम्नलिखित में से कौन करता है ?

(A) राज्य सभा अध्यक्ष

(B) लोक सभा अध्यक्ष

(C) प्रधानमंत्री

(D) राष्ट्रपति

Ans .  B


यदि आपको प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भारतीय संविधान GK प्रश्न हिंदी में कोई समस्या या संदेह है, तो आप मुझसे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। अधिक अभ्यास करने के लिए, अगले पेज पर जाएँ।

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today