Get Started

नवीतम एवं महत्तवपूर्ण करंट अफेयर प्रश्न 2020 नवंबर 26

5 years ago 3.4K द्रश्य
Q :  

अगले साल के नोबेल पुरस्कार के लिए किन दो लोगों को नामित किया गया है?

(A) रोनित रॉय

(B) सलमान खान

(C) बेंजामिन नेतान्याहू (इजराइल पीएम) एवं अबुधाबी के राजकुमार मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान

(D) जो बाइडें

Correct Answer : C

Q :  

खेल मंत्रालय ने किसको खेल का दर्जा दे दिया है?

(A) क्रिकेट

(B) योगासन

(C) सितोलिया

(D) फुटबाल

Correct Answer : B

Q :  

उत्तर प्रदेश सरकार ने अगले छह माह के लिए किस पर प्रतिबन्ध लगा एस्मा लागू कर दिया है?

(A) धरने पर

(B) आंदोलन पर

(C) रेली पर

(D) हड़ताल पर

Correct Answer : D

Q :  

अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपनी पत्नी जिल बाइडन के लिए निम्न में से किस भारतीय मूल की महिला को नीति निदेशक नियुक्त किया है?

(A) प्रमिला जयपाल

(B) कमला हैरिस

(C) माला अडिगा

(D) मेधा नार्वेकर

Correct Answer : C

Q :  

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने की उम्र क्या निर्धारित की है?

(A) 15 साल

(B) 20 साल

(C) 25 साल

(D) 12 साल

Correct Answer : A

Q :  

विश्व मत्स्य दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?

(A) 21 नवंबर

(B) 15 मार्च

(C) 10 अप्रैल

(D) 12 जून

Correct Answer : A

Q :  

किस देश ने ‘मुक्त आकाश निगरानी संधि’ से औपचारिक रूप से खुद को हटा लिया है?

(A) रूस

(B) यूक्रेन

(C) अमेरिका

(D) तुर्की

Correct Answer : C

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें