Get Started

नवीतम एवं महत्तवपूर्ण करंट अफेयर प्रश्न 2020 नवंबर 26

5 years ago 3.4K द्रश्य
Q :  

निम्न में से कौन सा बैंक दुनिया का पहला ऐसा बैंक बन गया है जिसके आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर फॉलोअर्स की संख्या 10 लाख के पार पहुंच गई है?

(A) भारतीय रिजर्व बैंक

(B) यूरोपीय केंद्रीय बैंक

(C) बैंक ऑफ इंग्लैंड

(D) बैंक ऑफ कनाडा

Correct Answer : A

Q :  

केंद्रीय समाजिकी एवं सशक्तिकरण मंत्री थावरचंद गहलोत ने किस समुदाय की मदद के लिए राष्ट्रीय पोर्टल को लॉन्च किया है?

(A) ट्रांसजेंडर समुदाय

(B) आदिवासी समुदाय

(C) भील समुदाय

(D) पंजाबी समुदाय

Correct Answer : A

Q :  

आज के दिन को विश्वभर में किस दिवस के रूप में मनाया जाता है?

(A) विश्व संरक्षण दिवस

(B) विश्व पर्यावरण दिवस

(C) विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस

(D) विश्व ऊर्जा दिवस

Correct Answer : C

Q :  

अगले ऑस्कर अवार्ड में कौन सी मलयालम फिल्म विदेशी भाषा की फिल्म श्रेणी में भारत का प्रतिनिधित्व किया है?

(A) मल्ली

(B) बाहुबली

(C) रोजा

(D) जल्लीकट्टू

Correct Answer : D

Q :  

सूडान के पूर्व प्रधानमंत्री का निधन हो गया उनका नाम क्या है?

(A) रोनित रॉय

(B) सलमान खान

(C) सादिक-अल-महदी

(D) जो बाइडें

Correct Answer : C

Q :  

किस देश ने पीरियड्स सम्बन्धी सभी प्रोडक्ट्स को फ्री में उपलब्ध कराने की घोषणा की है?

(A) निदरलेंड

(B) स्कॉटलैंड

(C) अमेरिका

(D) रूस

Correct Answer : B

Q :  

अर्जेंटीना के किस दिग्गज फुटबॉलर का 60 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?

(A) डिएगो माराडोना

(B) जो बाइडें

(C) रोनित रॉय

(D) सलमान खान

Correct Answer : A

    

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें