कॉम्पिटिशन एग्जाम्स में बहुत से भौतिकी विज्ञान से सम्बधित प्रश्नों को भी शामिल किया जाता है। भौतिकी विज्ञान का अर्थ प्रकृति काअध्ययन और हमारे चारो ओर होने वाली घटनाओं से है, जिनकी जानकारी प्राप्त करना परीक्षा की तैयारी कर रहें सभी छात्रों के लिए भी बेहद आवश्क है।
यहां हमने नवीनतम भौतिकी जीके प्रश्न नीचे दिए है, यह प्रश्न परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाते है। इस ब्लॉग में प्रदान किये गए नवीनतम भौतिकी जीके प्रश्न और उत्तरका उद्देश्य आवश्यक और महत्वपूर्ण जानकारी देना है। इन प्रश्नों के अभ्यास द्वारा उम्मीदवार परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों से परीचित हो सकेंगे। साथ ही उनमें भौतिकी जीके की समझ भी विकसित होगी।
प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन परीक्षा अभ्यास के लिए छात्र इस मंच पर आसानी से सामान्य ज्ञान मोक्क टेस्ट एवं करंट अफेयर मोक टेस्ट के प्रश्न प्राप्त कर सकते हैं।
Q : एकीकृत परिपथ में प्रयुक्त अर्द्धचालक चिप निम्न की बनी होती है ?
(A) सिलिकॉन
(B) जिरकॉन
(C) कार्बन
(D) इनमें से कोई नहीं
स्थायी चुम्बक बनाये जाते हैं ?
(A) तांबे के
(B) इस्पात के
(C) नर्म लोहे के
(D) ये सभी
शुष्क सेल में जो ऊर्जा संग्रहित रहती है वह है ?
(A) उष्मीय ऊर्जा
(B) रासायनिक ऊर्जा
(C) वैद्युत् ऊर्जा
(D) इनमें से कोई नहीं
फैराडे का नियम किस प्रकिया से सम्बन्धित है ?
(A) गैसों का दाब
(B) गैसों की अभिक्रिया
(C) तापमान एवं दाब
(D) इलेक्ट्रोलाइसिस
चुम्बकीय याम्योत्तर और भौगोलिक याम्योत्तर के बीच के कोण को कहते हैं ?
(A) चुम्बकीय आघूर्ण
(B) चुम्बकीय नति
(C) चुम्बकीय दिकपात्
(D) इनमें से कोई नहीं
तरण ताल वास्तविक गहराई से कम गहरा दिखाई देता है इसका क्या कारण है ?
(A) प्रकीर्णन
(B) व्यतिकरण
(C) अपवर्तन
(D) प्रकाश
अबिन्दुकता का दोष दूर करने के लिए निम्नलिखित में से किस लेंस का प्रयोग करना चाहिए ?
(A) अवतल लेंस
(B) उत्तल लेंस
(C) सिलिंडरी लेंस
(D) द्विफोकसी लेंस
वस्तुओं का आवेशन किसके स्थानान्तरण के फलस्वरूप होता है ?
(A) न्यूट्रॉन
(B) प्रोटॉन
(C) इलेक्ट्रॉन
(D) पोजिट्रॉन
शुष्क सेल है ?
(A) प्राथमिक सेल
(B) द्वितीयक सेल
(C) तृतीयक सेल
(D) इनमें से कोई नहीं
विद्युत् उत्पन्न करने के लिए कौन-सी धातु का उपयोग होता है ?
(A) लोहा
(B) यूरेनियम
(C) ताँबा
(D) ये सभी
Get the Examsbook Prep App Today