Get Started

मिश्रित सामान्य ज्ञान प्रश्न

3 years ago 4.8K द्रश्य
Q :  

सबसे लंबी रेलवे प्लेटफॉर्म कहाँ है?

(A) इलाहाबाद

(B) हाजीपुर

(C) चेन्नई

(D) गोरखपुर

Correct Answer : D

Q :  

स्वतन्त्र भारत का पहला रेल बजट किन्होंने प्रस्तुत किया था?

(A) George Stephenson

(B) अब्दुल रहीम

(C) जॉन मथाई

(D) अन्य

Correct Answer : C

Q :  

‘वर्ल्ड सोशल प्रोटेक्शन रिपोर्ट’ किसके द्वारा प्रकाशित किया जाता है?

(A) वर्ल्ड बैंक

(B) इंटरनेशनल लेबर आर्गेनाईजेशन

(C) आई.एम.एफ़.

(D) वर्ल्ड इकनोमिक फोरम

Correct Answer : B

Q :  

मई 2017 में हड़प्पा सभ्यता-पूर्व की वस्तुओं से सम्बंधित कालीबंगा संग्रहालय समाचारों में रहा, क्या आप बता सकते हैं ये संग्रहालय किस राज्य में है?

(A) गुजरात

(B) राजस्थान

(C) उत्तर प्रदेश

(D) केरल

Correct Answer : B

Q :  

"हाथी गुम्फा (Hathigumpha)" किस राज्य में स्थित है ?

(A) राजस्थान

(B) मध्य प्रदेश

(C) बिहार

(D) उड़ीसा

Correct Answer : D

Q :  

कार्बन का कौन-सा अपरूप अधिक कठोर होता है ?

(A) ग्रेफाइट

(B) हीरा

(C) कोयला

(D) काजल

Correct Answer : B

Q :  

मुँह साफ करने के लिए किस प्रकार के मंजन का व्यवहार करना चाहिए जिससे कि दंतक्षय रोका जा सके ?

(A) अम्लीय दंतमंजन

(B) क्षारकीय दंतमंजन

(C) उदासीन दंतमंजन

(D) सभी

Correct Answer : B

Q :  

बर्नोली प्रमेय आधारित है ?

(A) ऊर्जा संरक्षण पर

(B) संवेग संरक्षण पर

(C) आवेश संरक्षण पर

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : A
Explanation :
बर्नौली का सिद्धांत ऊर्जा संरक्षण के नियम पर आधारित है। हम निरंतर दबाव अंतर के तहत बहने वाले विभिन्न बिंदुओं पर बहते तरल पदार्थ की कुल ऊर्जा (दबाव ऊर्जा, संभावित ऊर्जा और गतिज ऊर्जा) को बराबर करते हैं।



Q :  

ज्योति तीव्रता का मात्रक है ?

(A) ऑप्टर

(B) कैण्डेला

(C) न्यूटन

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : B

Q :  

प्रकाशसंश्लेषी अंगक इनमें से कौन है ?

(A) स्टोमाटा

(B) जड़

(C) हरित लवक

(D) पत्ती

Correct Answer : C

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें