Get Started

मिश्रित सामान्य ज्ञान प्रश्न

3 years ago 4.8K द्रश्य
Q :  

फलीदार पादपों की जड़ों में उपस्थित गाँठों में पाये जाने वाले नत्रजन स्थिरीकरण जीवाणु हैं ?

(A) मृतोपजीवी

(B) सहजीवी

(C) प्रोटोपघटनी

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : B

Q :  

मनुष्य में कुल कितनी हड्डीयां होती है ?

(A) 206

(B) 212

(C) 200

(D) 202

Correct Answer : A

Q :  

क्षारक लाल लिटमस विलयन को परिवर्तित करता है ?

(A) हरे में

(B) नील में

(C) रंगहीन में

(D) पीले में

Correct Answer : B

Q :  

रोग को संचित करने वाले जीव कहते हैं ?

(A) परजीवी

(B) शिकार

(C) रोग कारक

(D) रोग वाहक

Correct Answer : D

Q :  

पौधों की एक प्रजाति 'ए' है जो बड़ी संख्या में उगती है लेकिन पूरी दुनिया में भारत के 'बी' हिस्से में ही पाई जाती है। यह किस प्रकार की प्रजाति है?

(A) संकटापन्न

(B) प्रचुर मात्रा में

(C) विदेशी

(D) स्थानिक

Correct Answer : D
Explanation :
स्थानिक प्रजातियाँ वे हैं जो केवल एक ही क्षेत्र में पाई जाती हैं और दुनिया भर में कहीं और नहीं पाई जाती हैं।



 

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें