Get Started

न्यूमेरिकल एबिलिटी प्रश्न और उत्तर बैंक परीक्षा के लिए

5 years ago 79.4K द्रश्य

बैंकिंग परीक्षाओं में न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड का स्तर बहुत कठिन होता जा रहा है, इसलिए छात्र को इन प्रश्नों को हल करने में बहुत समय लग रहा है। इसलिए, यहां मैं आपके लिए महत्वपूर्ण संख्यात्मक क्षमता के सवालों का हल   दे रहा हूं, जिसके माध्यम से आप अपने स्तर की जांच कर सकते हैं।

यदि आप इन प्रश्नो का निरंतर अभ्यास करे तो आप भी आप परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त कर सकते हैं।

न्यूमेरिकल एबिलिटी प्रश्न:


Q.1.    

(A) 3

(B) 3+√3

(C) √3

(D) √3+3

Ans .   A

 

 

Q.2. प्रथम 100 धनपूर्णांको का औसत कितना है ?

(A) 100

(B) 51

(C) 50.5

(D) 49.5

Ans .   C

हम जानते है कि : 

प्रथम 100 धनपूर्णांको का योग  

अभीष्ट औसत 

Q.3. एक संख्या के तीन चौथाई का  यदि 204 हो, तो संख्या क्या है?

(A) 680

(B) 650

(C) 570

(D) 450

Ans .   A

माना अभीष्ट संख्या = x तब

x का  का  = 204 ⇒ x का  = 204

अभीष्ट संख्या = 680.

Q.4. (0.00032).6 = ?

(A) .091

(B) .0012

(C) .008

(D) .1256

Ans .  C

 

 


Q.5. चीनी के मूल्य में 10% कमी होने पर इसकी खपत में कितने प्रतिशत वर्द्धि करनी होगी की इस मद में खर्च पर कोई परिवर्तन न हो 

(A) 90%

(B) 70%

(C)

(D) 

Ans .  D

 खपत में वर्द्धि % =

   

Q.6. एक व्यक्ति कुछ वस्तुएं रूपये P प्रति दर्जन के भाव से खरीदता है तथा रूपये (P/8) प्रति वस्तु के भाव से बेच देता है उसका लाभ प्रतिशत कितना है ?

(A) 30%

(B) 40%

(C) 50%

(D) 60%

Ans .  C

 एक दर्जन वस्तुओं का क्रय मूल्य = रु P

एक दर्जन वस्तुओं का विक्रय  मूल्य = 

लाभ = 

लाभ % = 

Q.7. 624 का मध्यानुपाती ज्ञात कीजिये 

(A) 18

(B) 36

(C) 20

(D) 12

Ans .   D

 6 तथा 24 का मध्यानुपाती = 

Q.8. तीन साझेदारों P,Q तथा R ने क्रमशः रु 45000रु 70000तथा 90000 का निवेश करके एक व्यापार प्रारम्भ किया। दो वर्ष के अंत में रु 369000 का लाभ कमाया।   इस लाभ में R का भाग कितना है ?

(A) 162000

(B) 810000

(C) 620000

(D) 120000

Ans .  A

P,Q तथा R की पुँजियो का अनुपात 

= (45000×24) : (70000×24) : (90000×24)

= 45 : 70 : 90 

= 9 : 14 : 18

कुल भाग = रु  369000.

P का भाग = रु 

Q का भाग = रु 

R का भाग = रु

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें