Get Started

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

2 years ago 588.8K द्रश्य

 

Q.91 किस जाति के लोग करणी माता में सफेद चूहों को अपना पूर्वज मानते हैं?

(A) मीणा 

(B) भाट 

(C) चारण 

(D) भील 

Ans .  C

Q.92 चौहानों की कुलदेवी किसे माना जाता हैं?

(A) करणी माता 

(B) जीण माता

(C) बडली माता

(D) सचियाय माता 

Ans .  B

Q.93 सीकर सात कोस दक्षिण में खोसा गाँव के पास पहाड़ियों पर किसका मन्दिर हैं?

(A) कैलादेवी 

(B) करणी माता 

(C) शिला देवी 

(D) जीण माता

Ans .  D

Q. 94 किस लोक देवी की तांती बांधने से बीमार व्यक्ति स्वस्थ हो जाता हैं?

(A) लटियाल माता 

(B) कालका देवी 

(C) बडली माता

(D) केला देवी 

Ans .  C

Q.95 ओसवालों की कुलदेवी का नाम बताइये?

(A) करणी माता 

(B) जीण माता

(C) बडली माता

(D) सचियाय माता 

Ans .  D

Q.96 लटियाल माताजी का मन्दिर कहाँ पर स्थित हैं?

(A) गोटन 

(B) लूनी 

(C) फलौदी 

(D) शेरगढ़ 

Ans .  C

Q.97 चारण देवियों की स्तुति को क्या कहते हैं?

(A) सतला 

(B) चरजा 

(C) चरखा 

(D) चरसी 

Ans .  B

Q.98 राजस्थान में बिस्सा जाति की कुलदेवी किसे माना जाता हैं?

(A) करणी माता 

(B) जीण माता

(C) बडली माता

(D) आशापुरा माता 

Ans .  D

Q.99 राजस्थान में किस जाती की विवाहिता वधु मेहंदी नहीं लगा सकती हैं?

(A) मीणा 

(B) भाट 

(C) चारण 

(D) बिस्सा 

Ans .  D

Q.100 राजसमन्द झील की पाल पर किस देवी का मन्दिर स्थित हैं?

(A) करणी माता 

(B) जीण माता

(C) घेवर माता

(D) आशापुरा माता 

Ans .  C

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें