Get Started

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

2 years ago 588.8K द्रश्य

राजस्थान जीके प्रश्न और उत्तर

Q.81 निम्न में से कौन सा युग्म पशु मेले से सम्बंधित हैं?

(A) तेजाजी-परबतसर 

(B) रामदेव-रामदेवरा 

(C) बलदेव-नागौर 

(D) मल्लीनाथ-सालासर 

Ans .  A

Q.82 किस लोक देवता का बचपन गायों के बीच गुजरा था?

(A) हरिराम बाबा 

(B) तेजाजी 

(C) देवबाबा 

(D) पनराजजी 

Ans .  D

Q.83 गोवंश की रक्षा के लिए हिन्दू समाज के किस लोक देवता का नाम अमर हैं?

(A) तेजाजी 

(B) पाबूजी 

(C) पनराज 

(D) वीर फताजी 

Ans .  C

Q.84 हरिराम बाबा का जन्म कब हुआ था?

(A) 1909 वि.स.

(B) 1903 वि.स.

(C) 1959 वि.स.

(D) 1955 वि.स.

Ans .  C

Q.85 हरिराम बाबा के गुरु का नाम क्या था?

(A) भीम 

(B) भूरा 

(C) भैरवनाथ

(D) राव बुक्का 

Ans .  B

Q.86 करौली के यदुवंशी राजवंश की कुलदेवी का नाम बताइये?

(A) जीण माता 

(B) करणी माता 

(C) कैला देवी 

(D) शीतला माता 

Ans .  C

Q.87 किस लोकदेवी के मन्दिर में मदिरा और जल का चरणामृत भक्तों की इच्छानुसार दिया जाता हैं/

(A) कैलादेवी 

(B) करणी माता 

(C) शिला देवी 

(D) जीण माता

Ans .  C

Q.88 करणी माता मन्दिर कहाँ पर स्थित हैं?

(A) करौली

(B) कोलायत 

(C) नोखा 

(D) देशनोक 

Ans .  D

Q.89 राठौड़ों की कुलदेवी तथा दुनिया में चूहों की देवी के रूप में किस लोकदेवी को माना जाता हैं?

(A) बडली माता 

(B) सचियाय माता 

(C) करणी माता 

(D) केला देवी 

Ans .  C

Q.90 करणी माता मन्दिर में सफेद चूहों को क्या कहते हैं?

(A) सूबा 

(B) कारा 

(C) काबा 

(D) काया 

Ans .  C

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें