Get Started

एसएससी परीक्षा के लिए साधारण ब्याज प्रश्न

Last year 6.2K द्रश्य
Q :  

₹ 4,000 की राशि पर x% की दर से 3 वर्षों का साधारण ब्याज, ₹5,000 की राशि पर 12% की दर से 2 वर्षों के साधारण ब्याज के बराबर है। x का मान बताएं। 

(A) 10 %

(B) 6 %

(C) 8 %

(D) 9 %

Correct Answer : A

Q :  

नितिन ने कुछ धनराशि पहले 3 वर्ष 6 % वार्षिक ब्याज दर, अगले 5 वर्ष 9 % वार्षिक तथा 8 वर्ष के बाद 13% वार्षिक ब्याज दर उधार ली। यदि 11 वर्ष के अंत में उसे कुल ब्याज ₹8,160 भुगतान करने होते है, तो उधार ली गई राशि ( ₹ में ) बताएं। 

(A) 12,000

(B) 6,000

(C) 8,000

(D) 10,000

Correct Answer : C

Q :  

एक आदमी एक बैंक में समान साधारण ब्याज की दर से 4 वर्ष के लिए ₹500 और 3 वर्ष के लिए ₹600 जमा करता है । दोनों पर कुल ब्याज ₹190 प्राप्त होता है । ब्याज की वार्षिक दर बताएं। 

(A) 4 %

(B) 5 %

(C) 2 %

(D) 3 %

Correct Answer : B

Q :  

कोई धनराशि साधारण ब्याज पर 3 वर्षों में 840 . रू तथा 7 वर्षों में 1200 रू हो जाती है । मूलधन का मान ( रू में) क्या है ? 

(A) 520

(B) 570

(C) 620

(D) 670

Correct Answer : B

Q :  

एक व्यक्ति ने 10 वर्षों में 9500 रू के मूलधन का 130 % साधारण ब्याज प्राप्त किया है। ब्याज की वार्षिक दर ( % में ) क्या है ? 

(A) 12

(B) 13

(C) 15

(D) 19

Correct Answer : B

Q :  

₹ 400 की राशि 4 वर्ष में ₹ 480 हो जाती है । यदि ब्याज की दर 2 % बढ़ा दी जाए तो नया मिश्रधन बताएं। 

(A) ₹ 484

(B) ₹ 560

(C) ₹ 512

(D) None of these

Correct Answer : C

Q :  

नरेन्द्र रे 20,000 में से कुछ राशि 8 % की साधारण वार्षिक ब्याज दर पर और शेष राशि 4 / 3 % की साधारण वार्षिक ब्याज दर पर उधार देता है । वर्ष के अन्त में उसे ₹ 800 की आय अर्जित होती है । 8 % ब्याज दर पर उधार दी गयी राशि होगी – 

(A) ₹ 10,000

(B) ₹ 12,000

(C) ₹ 8,000

(D) ₹ 6,000

Correct Answer : C

Q :  

अजय ने 12% साधारण ब्याज पर कार खरीदने के लिए एक बैंक से 11,000 रुपये उधार लिये। यदि वह 6600 रूपये ब्याज के लोन को क्लीयर करने के लिए जमा कराता है तो बताये उसने कितने समय के लिए रूपये उधार लिये?

(A) 3 वर्ष

(B) 4 वर्ष

(C) 5 वर्ष

(D) 6 वर्ष

(E) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : C

Q :  

यदि साधारण ब्याज की सालाना दर 8% से बढ़कर 13% हो जाती है तो आदमी की सालाना आय में 4800 रुपये की बढ़ोतरी होती है। उनके प्रिंसिपल (रुपये में) है:

(A) Rs.90,000

(B) Rs.96,000

(C) Rs.88,000

(D) Rs.1,00,000

(E) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : B

Q :  

12% प्रति वर्ष की दर से 8 वर्ष में एक राशि पर अर्जित साधारण ब्याज 5520 रुपये है मूल राशि क्या है?

(A) Rs 5750

(B) Rs 8500

(C) Rs 5650

(D) Rs 8250

(E) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : A

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें