Get Started

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए हिंदी में समय और गति का फॉर्मूला

4 years ago 15.6K द्रश्य
Q :  

दो बंदूक एक ही जगह से 13 मिनट के अंतर में चलाई जाती है लेकिन एक आदमी उसी जगह की तरफ बढ़ती हुई रेलगाड़ी में दूसरी गोली की आवाज पहली आवाज से 12 मिनट 30 सेकेण्ड के बाद सुनता है। रेलगाड़ी की गति ज्ञात करें यदि आवाज की गति 330 मीटर प्रति सेकेण्ड है। 

(A)

(B)

(C) 48 km/hour

(D) 49.2 km/hour

Correct Answer : B

Q :  

एक ट्रेन की गति इसकी लंबाई के साथ भिन्न होती है। 200 मीटर लंबी ट्रेन 60 किमी / घंटा की गति से चलती है। 500 मीटर लंबी रेलगाड़ी कितने समय में 96 किमी की दूरी तय करेगी?

(A) 3 hours

(B) 4 hours

(C) 4.5 hours

(D) 5 hours

Correct Answer : B

Q :  

दो व्यक्ति P और Q एक ही समय पर शहर A से 60 किमी दूर शहर B को चलना शुरू करते हैं । Q से 4 किमी / घण्टा धीमा P चलता है । Q , शहर B पहुँचता है और तुरन्त वापस लौट कर P को शहर B से 12 किमी दूरी पर मिलता है । P की चाल कितनी है ?

(A) 8 किमी/घंटा

(B) 12 किमी/घंटा

(C) 16 किमी/घंटा

(D) 20 किमी/घंटा

Correct Answer : A

Q :  

एक ट्रेन 126 किमी/घंटे  की चाल से स्टेशनों और के बीच की दूरी तय करती है, जबकि विपरित दिशा में यह 90 किमी/घंटे की चाल से लौटती है। दूसरी ट्रेन, पहली ट्रेन की औसत चाल पर समान दूरी तय करती है। 525 किमी की दूरी तय करने के लिए दूसरी ट्रेन द्वारा लिया गया समय ज्ञात कीजिए?

(A) 5 hours

(B) 4 hours 20 min

(C) 5 hours 20 min

(D) 4 hours

Correct Answer : A

Q :  

एक रेलगाड़ी में 12 डिब्बे है , प्रत्येक डिब्बा 15 मीटर लम्बा है रेलगाड़ी संदेश भेजने वाले एक खम्भे को 18 सेकेण्ड में पार करती है । किसी कारणवश , दो डिब्बे रेलगाड़ी में से हटा दिये गये । अब संदेश भेजने वाले खम्भे को रेलगाड़ी कितने समय पार करेगी ? 

(A) 15 सेकेण्ड

(B) 12 सेकेण्ड

(C) 18 सेकेण्ड

(D) 20 सेकेण्ड

Correct Answer : A

Q :  

एक काइनेटिक होंडा 140 किमी की दूरी 2 घंटे 20 मिनट में तय करती है जबकि एक कार उतनी ही दूरी 1 घंटे 40 मिनट में तय करती है। उनकी गति का अनुपात क्या है ?

(A) 5 : 7

(B) 6 : 7

(C) 3 : 7

(D) 4 : 7

Correct Answer : A

Q :  

रामू 1 किलोमीटर लम्बी पुल पर एक रेलगाड़ी को जाते देखता है । रेलगाड़ी की लम्बाई पुल की लम्बाई की आधी है । यदि रेलगाड़ी 2 मिनट में पुल पार करती है , तो उसकी चाल क्या है ?

(A) 50 किमी/ घण्टा

(B) 43 किमी/ घण्टा

(C) 45 किमी/ घण्टा

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : C

Q :  

A अपने घर से B के घर के लिए 8 किमी/घंटा की गति से दोपहर 12 बजे चलता है। 1 घंटे के बाद B अपने घर से A के घर के लिए 7 किमी/घंटा की गति से चलता है। यदि दोनों के घर के बीच की दूरी 68 किमी है तो वे कितने बजे एक—दूसरे से मिलेंगे ?

(A) 5 PM

(B) 6 PM

(C) 3 PM

(D) 4 PM

Correct Answer : A

Q :  

किसी रेलगाड़ी की 150 किमी. की दूरी तय करने के पश्चात् दुर्घटना हो जाती है , फलस्वरूप प्रारम्भिक चाल का गुणा चाल से रेलगाड़ी आगे बढ़ती है और वह निर्धारित जगह पर घण्टे की देरी से पहुँचती । यदि दुर्घटना 360 किमी दूर होती , तो यह गाड़ी निर्धारित जगह पर 4 घण्टे की देरी से पहुँचती। रेलगाड़ी द्वारा तय की गई कुल दूरी क्या है ? 

(A) 840 किलोमीटर

(B) 960 किलोमीटर

(C) 870 किलोमीटर

(D) 1100 किलोमीटर

Correct Answer : C

Q :  

60 किमी / घंटा की यात्रा करके, एक व्यक्ति निश्चित समय में अपने गंतव्य तक पहुंचता है। वह अपनी यात्रा का 60% भाग  2/5 समय में करता है। किस गति (किमी / घंटा में) उसे शेष यात्रा को कवर करने के लिए यात्रा करनी चाहिए ताकि वह सही समय पर गंतव्य तक पहुंच जाए?

(A) 42

(B) 40

(C) 36

(D) 48

Correct Answer : B

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें