Get Started

बैंक पीओ और एसएससी परीक्षा के लिए समय और कार्य योग्यता प्रश्न

4 years ago 46.9K द्रश्य
Q :  

राहुल एक काम को 20 दिनों में कर सकता हैं ।राहुल और श्याम एक साथ उसी काम को 15 दिन में करते हैं । अगर उन्हें उस काम के लिए 400 रुपये का भुगतान किया जाता हैं तो प्रत्येक का हिस्सा कितना होगा?

(A) Rs 300, Rs 100

(B) Rs 200, Rs 200

(C) Rs 250, Rs 150

(D) Rs 350, Rs 50

Correct Answer : A

Q :  

A किसी कार्य को अकेले 30 दिनों में पूरा कर सकता है। उसने आधा कार्य करके छोड़ दिया । यदि B अकेले पूर कार्य को 16 दिनों में कर सकता है, तो B को शेष कार्य को पूरा करने में कितने दिन लगेंगे?

(A) 9

(B) 6

(C) 8

(D) 12

Correct Answer : C

Q :  

कुछ श्रमिकों के द्वारा 100 दिनों में एक काम पूरा किया जाता है। हालांकि, 10 श्रमिकों की अनुपस्थिति के कारण , यह काम 110 दिनों में पूरा होता है। तो श्रमिकों की प्रारंभिक संख्या कितनी थी

(A) 100

(B) 110

(C) 55

(D) 50

Correct Answer : B

Q :  

A और B एक काम को 250 रूपये में करने की जिम्मेदारी लेते है। A उस काम को अकेले 5 दिन में और B उस काम को अकेले 15 दिन में कर सकता है। वे C की मदद से काम को 3 दिन में पूरा कर लेते है। यदि सभी को कार्य के अनुपात में पारिश्रमिक मिलता हो तो C को कितनी राशि मिलेगी?

(A) 50 रूपये

(B) 100 रूपये

(C) 150 रूपये

(D) 200 रूपये

Correct Answer : A

Q :  

गोपाल और रवि ने किसी काम को 480 रूपये में ठेके पर लिया। यदि गोपाल उस काम को 15 दिन में पूरा कर सकता है। और रवि उस काम को 10 दिन में पूरा कर सकता है उन्होंने इस काम को महेश के साथ मिलकर 5 दिन में पूर कर दिया तो बताइये कि महेश को कितने रूपये मिले।

(A) 80 रूपये

(B) 120 रूपये

(C) 160 रूपये

(D) 40 रूपये

Correct Answer : A

Q :  

कुछ व्यक्ति किसी कार्य को 12 दिनों में समाप्त कर सकते हैं, तो दोगुने व्यक्ति आधे काम को कितने दिनों में समाप्त कर सकते हैं ? 

(A) 5 दिन

(B) 3 दिन

(C) 9 दिन

(D) 6 दिन

Correct Answer : B

Q :  

A और B किसी काम को क्रमश: 28 दिनों तथा 35 दिनों में करते हैं । वे एक साथ काम करना शुरू करते हैं लेकिन कुछ दिनों के पश्चात् A काम छोड़ देता है और B शेष काम 17 दिनों में खत्म करता है, तो A ने कितने दिन के बाद काम छोड़ा था?

(A) 8

(B) 7

(C) 14

(D) 9

Correct Answer : A

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें