Get Started

टॉप 1000 जीके प्रश्न

3 years ago 101.9K द्रश्य
Q :  

किस प्रमुख विश्व शक्ति ने UNHRC छोड़ दिया?

(A) रूस

(B) चीन

(C) फ्रांस

(D) यूएसए

Correct Answer : D

Q :  

19 वें IIFA अवार्ड्स -2018 में किस फिल्म को ’बेस्ट फिल्म’ चुना गया?

(A) सीक्रेट सुपर स्टार

(B) तुम्हारी सुलु

(C) माँ

(D) हिंदी मीडियम

Correct Answer : B

Q :  

एशियाई खेल 2022 की मेजबानी करने वाला निम्नलिखित में से कौन सा शहर है?

(A) नई दिल्ली

(B) हांग्जो

(C) कुआलालंपुर

(D) टोक्यो

Correct Answer : B

Q :  

Apple इंक के बाद निम्नलिखित में से कौन सी कंपनी USD 1 ट्रिलियन कंपनी बन गई है?

(A) Alphabet

(B) Amazon

(C) Oracle

(D) IBM

Correct Answer : B

Q :  

अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस हर साल मनाया जाता है?

(A) 21 सितंबर

(B) 22 सितंबर

(C) 23 सितंबर

(D) 24 सितंबर

Correct Answer : A

Q :  

किस भारतीय पहलवान ने विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता?

(A) बजरंग पुनिया

(B) विजेंद्र सिंह

(C) सुशील कुमार

(D) योगेश्वर दत्त

Correct Answer : A

Q :  

एक्सेसिबल इंडिया कैंपेन के तहत प्रत्येक लक्ष्य के विरुद्ध की गई प्रगति की निगरानी के लिए प्रबंधन सूचना प्रणाली (MIS) पोर्टल को किसने लॉन्च किया?

(A) रमेश पोखरियाल

(B) निर्मला सीतारमण

(C) नरेंद्र सिंह तोमर

(D) थावरचंद गहलोत

Correct Answer : D

Q :  

विश्व पर्यटन संगठन का मुख्यालय किस शहर में है?

(A) मैड्रिड

(B) कीव

(C) सोफिया

(D) Ajerbaijan

Correct Answer : A

Q :  

लंदन, यूनाइटेड किंगडम (यूके) में 21 वें सेंचुरी आइकन अवार्ड्स में किस भारतीय गायक को 'शानदार प्रदर्शन कला पुरस्कार' से सम्मानित किया गया है?

(A) अरिजीत सिंह

(B) सोनू निगम

(C) श्रेया घोषाल

(D) कुमार सानू

Correct Answer : B

Q :  

बुकर पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी?

(A) अरुंधति रॉय

(B) झम्पा लाहिड़ी

(C) अनीता देसाई

(D) अनिता नायर

Correct Answer : A

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें