Get Started

शीर्ष 30 भारतीय भूगोल प्रश्न और उत्तर

Last month 4.6K द्रश्य
Q :  

जोहान्सबर्ग निम्नलिखित में किसलिए प्रसिद्ध है ?

(A) लोहा

(B) अभ्रक

(C) पत्थर

(D) सोने की खान

Correct Answer : D
Explanation :
इसलिए, जोहान्सबर्ग सोने के खनन के लिए जाना जाता है।



Q :  

राजस्थान के रामगढ़ विषधारी अभयारण्य को भारत के _____ बाघ अभयारण्य के रूप में अधिसूचित किया गया था। 

(A) 51

(B) 52

(C) 53

(D) 54

Correct Answer : B
Explanation :
रामगढ़ विषधारी अभ्यारण्य को बाघ अभयारण्य के रूप में अधिसूचित किया गया है। यह राजस्थान का चौथा और भारत का 52वां बाघ अभयारण्य है। इसे 16 मई, 2022 को अधिसूचित किया गया था।



Q :  

कौन-सी नदी अमरकंटक के पठार से निकलती है ?

(A) नर्मदा नदी

(B) सोन नदी

(C) बेतवा नदी

(D) गोदावरी नदी

Correct Answer : A
Explanation :

1. नर्मदा नदी भारत की पांचवी सबसे बड़ी नदी है जो मध्यप्रदेश और गुजरात से होकर बहती है।

2. नर्मदा नदी (रीवा) उत्तर और दक्षिण भारत के बीच एक पारंपरिक सीमा के रूप में कार्य करती है।

3. यह मैकल पर्वत के अमरकंटक शिखर निकल कर पश्चिम की ओर 1,312 कि.मी प्रवाहित होते हुए खंभात की खाड़ी में मिलती है।

4. दाहिनी ओर से प्रमुख सहायक नदियाँ हैं- हिरन, तेंदोरी, बरना, कोलार, मान, उरी, हटनी और ओरसांग।

5. प्रमुख बायीं सहायक नदियाँ हैं- बर्नर, बंजार, शेर, शक्कर, दूधी, तवा, गंजाल, छोटा तवा, कुंडी, गोई और कर्जन।

6. नर्मदा रिवर बेसिन मछलियां, कछुए, मगरमच्छ, सुंदर पक्षी और अन्य वन्यजीवों का घर है।

7. नर्मदा नदी के ऊपर बने डैम में सबसे बड़ा डैम "सरदार सरोवर बांध" जो गुजरात के नर्मदा जिले में बन हुआ है।


Q :  

भारत की सबसे पुरानी पर्वत श्रृंखला कौनसी है –

(A) अरावली

(B) पश्चिमी घाट

(C) हिमालय

(D) सतपुड़ा

Correct Answer : A
Explanation :
अरावली भारत की भौगोलिक संरचना में सबसे प्राचीन पर्वत श्रृंखला है जो करीब 870 मिलियन वर्ष प्राचीन है।

Q :  

निम्नलिखित में से वह पर्वत श्रेणी कौन-सी है जो भारत में सबसे पुरानी है?

(A) हिमालय

(B) विंध्याचल

(C) अरावली

(D) सह्याद्रि

Correct Answer : C
Explanation :
अरावली भारत की भौगोलिक संरचना में सबसे प्राचीन पर्वत श्रृंखला है जो करीब 870 मिलियन वर्ष प्राचीन है।



Q :  

कौन-सी पर्वत श्रेणी भारत में स्थित है?

(A) अराकान योमा

(B) सुलेमान

(C) साल्ट रेन्ज

(D) अरावली

Correct Answer : D
Explanation :

अरावली भारत की भौगोलिक संरचना में सबसे प्राचीन पर्वत श्रृंखला है जो करीब 870 मिलियन वर्ष प्राचीन है।


Q :  

अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस (International Tiger Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?

(A) जनवरी 10

(B) 12 अप्रैल

(C) 25 अगस्त

(D) 29 जुलाई

Correct Answer : D
Explanation :

1. अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस हर साल 29 जुलाई को मनाया जाता है। 

2. इस दिन को वैश्विक बाघ दिवस भी कहा जाता है। 

3. यह दिन हर साल बाघ संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है।


Q :  

प्रतिवर्ष ‘अंतराष्ट्रीय बाघ दिवस’ किस तारीख को मनाया जाता है?

(A) 25th जुलाई

(B) जुलाई 27

(C) 29th जुलाई

(D) 30th जुलाई

Correct Answer : C
Explanation :

1. अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस हर साल 29 जुलाई को मनाया जाता है। 

2. इस दिन को वैश्विक बाघ दिवस भी कहा जाता है। 

3. यह दिन हर साल बाघ संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है।


Q :  

ग्लोबल टाइगर डे कब मनाया जाता है?

(A) 29 जुलाई

(B) 29 अगस्त

(C) 29 सितम्बर

(D) 29 जून

Correct Answer : A
Explanation :

1. अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस हर साल 29 जुलाई को मनाया जाता है। 

2. इस दिन को वैश्विक बाघ दिवस भी कहा जाता है। 

3. यह दिन हर साल बाघ संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है।


Q :  

हर वर्ष विश्व बाघ दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 29 जुलाई

(B) 30 जुलाई

(C) 31 जुलाई

(D) 27 जुलाई

Correct Answer : A
Explanation :

1. अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस हर साल 29 जुलाई को मनाया जाता है। 

2. इस दिन को वैश्विक बाघ दिवस भी कहा जाता है। 

3. यह दिन हर साल बाघ संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है।


Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें