Get Started

Train Questions in Hindi for Competitive Exams

3 years ago 26.6K द्रश्य
Q :  

240 मीटर लंबी ट्रेन 300 मीटर लंबे प्लेटफार्म को 27 सेकंड में पार करती है। ट्रेन की गति Kmph में क्या है?

(A) 54

(B) 36

(C) 72

(D) 18

Correct Answer : C

Q :  

दो कस्बे A और B एक दूसरे से 170 किमी की दूरी पर हैं, एक रेलगाड़ी सुबह 9 बजे से शुरू होती है, जो A से B की तरफ 40 किमी/घंटा की रफ्तार से बढ़ रही है। एक अन्य रेलगाड़ी 50 किमी/घंटा की गति से B से A की तरफ 11 a.m पर   शुरू होती है। दोनों रेलगाड़ियाँ परस्पर कब मिलेंगी?

(A) दोपहर 1 बजे

(B) दोपहर 12 बजे

(C) दोपहर 12.30 बजे

(D) दोपहर 1.30 बजे

(E) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : B

Q :  

432 किलोमीटर की यात्रा करने के लिए एक एक्सप्रेस ट्रेन दुरंतो से 1 घंटा अधिक समय लेती है । यदि एक्सप्रेस ट्रेन की गति 50 % बढ़ा दी जाती है, तो वो दुरंतो से 2 घंटे कम समय लेती है । दुरंतो ट्रेन की गति (किलोमीटर / घंटा में) कितनी है? 

(A) 48

(B) 72

(C) 60

(D) 54

Correct Answer : D

Q :  

एक ट्रेन की गति एक कार की गति का 4/7 है। कार 9 सेकेण्ड में 252 मी. की दूरी तय करती है। ट्रेन को 64 मी. की दूरी तय करने में कितना समय लगेगा?

(A) 3 sec.

(B) 5 sec.

(C) 4 sec.

(D) 7 sec.

(E) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : C

Q :  

एक ट्रेन, प्लेटफोर्म पर खड़े व्यक्ति को और 640मी लंबे ब्रिज को क्रमश: 15 सेकंड और 35 सेकंड में पार करती है.एक 1280मी लंबे प्लेटफोर्म को पार करने में कितना समय लगेगा?

(A)

(B) 18 सेकंड

(C) 55 सेकंड

(D) 22 सेकंड

Correct Answer : C

Q :  

एक ट्रेन 80 किमी / घंटा की गति से चलती है। यदि ट्रेन की लंबाई 400 मीटर है, तो 400 मीटर के पुल को पार करने में कितना समय लगेगा?

(A) 20 सेकण्ड

(B) 26 सेकण्ड

(C) 36 सेकण्ड

(D) 35 सेकण्ड

Correct Answer : C

Q :  

दो ट्रेनों की लंबाई का अनुपात 4:3 है और उनकी गति का अनुपात 6:11 है. एक खंबे को पार करने में उनके द्वारा लिए गए समय का अनुपात है?

(A) 22 : 9

(B) 11 : 8

(C) 25 : 18

(D) 27 : 16

Correct Answer : A

Q :  

एक रेलगाड़ी की चाल 45 किमी/घंटा है और दूसरी रेलगाड़ी की चाल 10 मीटर/सेकंड है दोनों गाडी की चाल का अनुपात ज्ञात कीजिये?

(A) 5 : 4

(B) 2 : 3

(C) 9 : 2

(D) 4 : 3

Correct Answer : A

Q :  

90 किमी / घंटा की गति से चलने वाली ट्रेन 7 सेकंड में एक पोल को पार करती है तो   ट्रेन की लंबाई ज्ञात कीजिए।

(A) 150 मीटर

(B) 165 मीटर

(C) 175 मीटर

(D) 170 मीटर

Correct Answer : C

Q :  

गरीब रथ एक्सप्रेस बिना किसी बोगी के 45 किमी./घं. की चाल से चल सकती है और इसकी चाल लगातार बोगी जोड़ने के वर्गमूल से घटती है। यदि यह पाया गया कि 9 बोगी के साथ चाल 30 किमी./घं. है तो ट्रेन को केवल चल सकने के लिये कितनी अधिकतम बोगियों की संख्या हो सकती है?

(A) 63

(B) 64

(C) 80

(D) 81

Correct Answer : D

Q. 171 मीटर लम्बी रेलगाड़ी 45 किमी प्रति घंटा की चाल से 229 मीटर लम्बे पूल को कितने समय में पार करेगी?

(A) 30 सैकंड  

(B) 35 सैकंड  

(C) 32 सैकंड  

(D) 40 सैकंड   

Ans .   C


Q. 100 मीटर लम्बी रेलगाड़ी 30 किमी प्रति घंटा की चाल से जाते हुए रेलवे लाइन के पास खड़े व्यक्ति को कितनी देर में पार करेगी?

(A) 12 सेकंड 

(B) 15 सेकंड 

(C) 10 सेकेंड 

(D) 11 सेकंड 

Ans .   A

 रेलगाड़ी की चाल  मीटर प्रति सै. = मीटर प्रति सै.

अभीष्ट समय = सैकंड = 12 सैकंड

Q. 125 मीटर लंबी रेलगाड़ी अपने 60 किमी प्रति घंटा की चाल से चलकर एक पुल को 30 सेकंड में पार करती है पुल की लम्बाई है

(A) 375 मीटर

(B) 225 मीटर

(C) 125 मीटर

(D) इनमे से कोई नहीं

Ans .   A

रेलगाड़ी की चाल     मीटर/सेकंड   मीटर/सेकंड

माना पुल की लम्बाई = x मीटर

=30⇒125+x=500⇒x=375.

अतः पुल की लम्बाई = 375 मीटर

Q. 180 मीटर लम्बी रेलगाड़ी अपने समान लम्बाई के प्लेटफार्म को पार करने 18 सेकंड लेती है रेलगाड़ी की चाल कितनी है ?

(A) 22 मीटर/सेकंड 

(B) 10 मीटर/सेकंड 

(C) 15 मीटर/सेकंड 

(D) 18 मीटर/सेकंड 

(E) इनमे से कोई नहीं

Ans .   E


Q. एक 250 मीटर लम्बी रेलगाड़ी एक सिगनल के खम्भे को 15 सेकंड में पार करती है. रेलगाड़ी की चाल कितनी है?

(A) 48 किमी/घंटा 

(B) 60 किमी/घंटा 

(C) 72 किमी/घंटा 

(D) 64 किमी/घंटा 

(E) इनमे से कोई नहीं

Ans .   B

रेलगाड़ी की चाल =  मीटर/प्रति सेकंड = किमी/घंटा = 60 किमी/घंटा

Q. एक रेलगाड़ी की बिना रुके औसत चाल 90 किमी/घंटा है। बार-बार रुकने के कारण इसकी औसत चाल 80 किमी/घंटा हो जाती है। गाडी कितने मिनट प्रति घंटे रुकती है ?

(A)   मिनट/घंटा

(B)  मिनट/घंटा

(C) 8 मिनट/घंटा

(D) 12 मिनट/घंटा

Ans .   B

बिना रुके लिया गया समय = 8 घंटे, रुकते हुए लिया गया समय = 9 घंटे

9 घंटे में से रुकने में लगा समय = 1 घंटा = 60 मिनट

1 घंटे में रुकने में लगा समय = मिनट = मिनट

Q. एक 280 मीटर लम्बी रेलगाड़ी की गति 60 किमी/घंटा है। यह रेलगाड़ी 220 मीटर लम्बे प्लेटफॉर्म को पार करने में कितना समय लेगी?

(A) 20 सैकंड

(B) 25 सैकंड

(C) 30 सैकंड

(D) 35 सैकंड

Ans .   C

रेलगाड़ी की चाल = मीटर/प्रति सेकंड = मीटर/प्रति सेकंड

अभीष्ट समय = (280+220) मीटर दूरी तय करने में लगा समय

= सेकंड = 30 सेकंड.

Q. 108 किमी/घंटा की चाल से जा रही 240 मीटर लम्बी रेलगाड़ी एक प्लेटफॉर्म को 20 सैकंड में पार कर जाती है। एक व्यक्ति इसी प्लेटफॉर्म को 5 मिनट में पार करता है। उस व्यक्ति की चाल कितनी है ?

(A) 1.8 मीटर/प्रति सेकंड

(B) 2.2 मीटर/प्रति सेकंड

(C) 1.2 मीटर/प्रति सेकंड 

(D) 1.6 मीटर/प्रति सेकंड 

Ans .   C

रेलगाड़ी की चाल = मीटर/सेकंड = 30 मीटर/सेकंड

माना प्लेटफॉर्म की लम्बाई = X मीटर

मीटर

व्यक्ति की चाल =  मीटर/सेकंड   = 1.2 मीटर/सेकंड

Q. एक 240 मीटर/लम्बी रेलगाड़ी एक प्लेटफार्म को २० सेकंड में पार लार जाती है। रेलगाड़ी की चाल कितनी है ?

(A) 10 मीटर/प्रति सेकंड

(B) 12 मीटर/प्रति सेकंड

(C) 18 मीटर/प्रति सेकंड

(D) निर्धारित नहीं किया जा सकता

(E) इनमे से कोई नहीं

Ans .   D

 चूँकि प्लेटफॉर्म की लम्बाई नहीं दी गई है, अतः रेलगाड़ी की चाल ज्ञात नहीं की जा सकती। अतः उतर D सही है


Q. एक रेलगाड़ी एक बिजली के खम्भे को 5 सेकण्ड में पार कर जाती है तथा एक 600 मीटर लम्बे पूल को 35 सेकंड में पार कर लेती है रेलगाड़ी की चाल कितनी है ? 

(A) 40 किमी/घंटा

(B) 64 किमी/घंटा

(C) 72 किमी/घंटा

(D) 84 किमी/घंटा

Ans .   C

माना रेलगाड़ी की लम्बाई = X मीटर तब,



अतः रेलगाड़ी की लम्बाई = 100 मीटर

रेलगाड़ी की चाल =  मीटर/सेकंड = किमी/घंटा = 72 किमी/घंटा
 

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें