असम पुलिस(SLPRB) भर्ती 2020 – 1081 पदों पर ऑनलाइन आवेदन!

Nirmal Jangid4 years ago 2.0K Views Join Examsbookapp store google play
assam police slprb recruitment 2020

हैलो कैंडिडेट्स,

असम सरकार ने पुलिस नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा अवसर प्रदान किया है। दरअसल, स्टेट लेवल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड असम (SLPRB) ने महिला-पुरुष दोनों उम्मीदवारों के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है, इसके लिए 8वीं और 12वीं पास कैंडिडेट भी आवेदन कर सकते हैं। फॉरेस्टर, फॉरेस्ट गार्ड, स्टेनोग्राफर, ड्राइवर और अन्य पदों के लिए 1081 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें से 812 रिक्तियां फॉरेस्ट गार्ड के लिए, फॉरेस्टर -I के लिए 144, ड्राइवर के लिए 50, सर्वेयर के लिए 35, माहुत के लिए 28, स्टेनोग्राफर (ग्रेड- III) के लिए 11 और कारपेंटर के लिए 1 पद शामिल है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 25 मई 2020 से शुरू हो गई है।

योग्य युवा बिना किसी देरी के आज ही इन पदों के लिए आवेदन करें। रिक्तियों के बारे में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, महत्वपूर्ण तिथी, पात्रता मानदंड, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क जैसी विस्तृत जानकारी आप इस ब्लॉग की सहायता से प्राप्त कर सकते हैं-

असम पुलिस(SLPRB) - 1081 पद भर्ती अधिसूचना 2020

असम पुलिस भर्ती के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट slprbassam.in  पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं, एप्लीकेशन फॉर्म में भरी गई कोई भी गलत सूचना आपकी उम्मीदवारी को किसी भी चरण में रद्द कर सकती है। भर्ती के लिए संपूर्ण विवरण इस प्रकार हैं-

महत्वपूर्ण तिथि -

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि 

 25-05-2020

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि

 25-06-2020

ऑनलाइन आवेदन-पत्र करने की अंतिम दिनांक के पश्चात् लिंक निष्क्रिय हो जाएगा।

भर्ती विवरण के साथ आवश्यक पात्रता मापदंड

  पद का नाम

 पद की संख्या

  शैक्षिक योग्याता

  वेतनमान

 आयु सीमा

फॉरेस्टर -I

144

बैचलर डिग्री प्राप्त

14000-60500 + GP 6400रु

21-28

स्टेनोग्राफर (ग्रेड- III)

11

ग्रेजुएट डिग्री और 1इंग्लिश में 80 डब्ल्यूपीएम के साथ आईटीआई से स्टेनोग्राफी में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट

14000-60500 + GP 8700रु

फॉरेस्ट गार्ड

812

12वीं पास

14000-60500 + GP 5600रु

18-38

सर्वेयर

35

HSLC, ड्राफ्ट्समैनशिप में सर्टिफिकेट

14000-60500 + GP 6200रु

माहुत

28

8वीं पास

14000-60500 + GP 5000रु

कारपेंटर

1

HSLC, ट्रेड सर्टिफिकेट

14000-60500 + GP 5000रु

ड्राइवर

50

HSLC, फॉर विलर ड्राइविंग लाइसेंस

14000-60500 + GP 5200रु

कुल पद

1081

नागरिकता -

  1. उम्मीदवारों को भारतीय नागरिक होना चाहिए, जो आमतौर पर असम के निवासी होंगे।
  2. वह(महिला/पुरुष) असम के किसी भी एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज में रजिस्टर्ड होने चाहिए।

आयु में छूट -

  • SC, ST (H) & ST (P) कैंडिडेट के लिए आयु में 5 साल की छूट।
  • OBC/MOBC कैंडिडेट के लिए आयु में 3 साल की छूट।

सिलेक्शन प्रोसेस:

सभी पदों के लिए कैंडिडेट्स का सिलेक्शन दो चरणों के आधार पर होगा:-

  1. फर्स्ट फेज (रिटर्न टेस्ट)
  2. सेकंड फेज (स्किल टेस्ट)

जिन उम्मीदवारों ने फर्स्ट और सेकंड फेज में न्यूनतम आर्हता अंक प्राप्त किये हो, उन्हें मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। सिलेक्शन प्रोसेस संबंधित अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन जरूर देखें। 

कैसे करें अप्लाई:

  • SLPRB की ऑफिशियल वेबसाइट slprbassam.in  पर क्लिक करें।
  • Apply Here ऑप्शन पर क्लिक करें, जो कि नोटिफिकेशन लिंक के अपोजिट साइड में है।
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां पर एक बार फिर से अप्लाई ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आवेदन के लिए मांगी गई सभी जरूरी डिटेल भरें।
  • सारी डिटेल भरने के बाद आवेदन को एक बार फिर से चेक कर लें और सबमिट का बटन दबाएं।

महत्वपूर्ण लिकं –

ऑनलाइन अप्लाई

यहां क्लिक करें

नोटिफिकेशन

यहां क्लिक करें

ऑफिशियल वेबसाइट 

Link 1Link 2

निष्कर्ष:

दोस्तों, यदि आप भी इन पदों पर आवश्यक योग्यता रखते हैं, तो ब्लॉग में प्रदान किये गए उपरोक्त लिंक द्वारा जल्द से जल्द आवेदन करे। साथ ही एप्लीकेशन फॉर्म को, नोटिफिकेशन में दिए गए दिशा-निर्देशों को पढ़ते हुए सावधानीपूर्वक भरें, परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन और ऑफिशियल वेबसाइट जरूर देखें।

हमें उम्मीद है कि यह ब्लॉग आपके लिए काफी लाभदायक होगा, असम पुलिस भर्ती 2020 के बारे में अगर आपके मन में कोई सवाल है या इससे जुड़ी अन्य जानकारी चाहते हैं तो नीचे दिये गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर पूछ सकते हैं, हम आपकी पूरी सहायता करेंगे। साथ ही इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

ऑल द बेस्ट!!

Choose from these tabs.

You may also like

  Report Error: असम पुलिस(SLPRB) भर्ती 2020 – 1081 पदों पर ऑनलाइन आवेदन!

Please Enter Message
Error Reported Successfully