असम पुलिस भर्ती 2020 || 131 विभिन्न पदों के लिए अधिसूचना - तुरंत आवेदन करें !!

Nirmal Jangid4 years ago 1.9K Views Join Examsbookapp store google play
assam-police-recruitment-2020-notification

राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (SLPRB), असम पुलिस ने अनेक पदों पर भर्ती हेतु इच्छुक उम्मीदवार (पुरुष और महिला दोनो) से आवेदन आमंत्रित किये है। अधिसूचना के अनुसार कुल 131 पदों में जूनियर असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर, एक्सटेंशन ऑफिसर और इकोनॉमिक्स इन्वेस्टिगेटर के पद है, जो उद्योग और वाणिज्य आयुक्त, असम के अधीन निकाले गये हैं। जिसका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक 17 अगस्त 2020 को एक्टिव होगा। 

बता दें कि इन नौकरियों मेंआवेदन के लिए अभ्यर्थियों के पास छह सितंबरतक का मौका है। इसके बाद, आवेदन की प्रक्रिया बंद हो जाएगी। साथ ही उक्त भर्ती प्रक्रिया के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।

असम पुलिस विभाग 131 पद भर्ती अधिसूचना 2020

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन लिंक एक्टिव होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट slprbassam.in पर जाकर ऑनलाइन इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।आवेदकों को सलाह दी जाती है कि अन्तिम दिनांक का इन्तजार किये बिना समय सीमा में ऑनलाइन आवेदन करें।

महत्वपूर्ण तिथियां -

  • ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 17/08/2020
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 06/09/2020

ऑनलाइन आवेदन-पत्र करने की अंतिम दिनांक के पश्चात् लिंक निष्क्रिय हो जाएगा।

भर्ती विवरण और पात्रता मापदंड

असम पुलिस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, योग्यता, पात्रता मानदंड, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया जैसी विस्तृत जानकारी आप इस ब्लॉग की सहायता से प्राप्त कर सकते हैं -

पद का नाम

रिक्तियां

योग्यता

वेतन

एक्सटेंशन ऑफिसर (उद्योग)

87

केमिकल / मैकेनिकल / सिविल / टेक्सटाइल / कंप्यूटर प्रोसेसिंग / फूड प्रोसेसिंग / इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियर / टेक्नोलॉजी में डिग्री या 3 साल का डिप्लोमा

Rs.14000-49000+8700

इकोनॉमिक्स इन्वेस्टिगेटर (E.I)

24

किसी भी विषय में बैचलर डिग्री

Rs.14000-49000+8700

जूनियर असिस्टेंट (HQ)

16

कला, विज्ञान, वाणिज्य में स्नातक डिग्री समकक्ष 

Rs.14000-49000+6200

स्टेनोग्राफर -III

04

किसी भी अन्य संस्थान में असम में आईटीआई से स्टेनोग्राफी में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट के साथ किसी भी संस्थान से स्नातक डिग्री और अंग्रेजी स्टेनोग्राफर में 80 wpm के साथ बेसिक कंप्यूटर नॉलेज 

Rs.14000-49000+8700

कुल

131

आयु सीमा (01-01-2020):

  • न्युनतम आयु – 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु – 38 वर्ष

आयु में छूट:

ऊपरी आयु सीमा निम्नानुसार है:-

  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति (P) और एसटी (H) के उम्मीदवारों के मामले में 05 वर्ष।
  • ओबीसी / एमओबीसी से संबंधित उम्मीदवारों के मामले में 03 वर्ष।

चयन प्रक्रिया -

उम्मीदवार का चयन दो चरणों के आधार पर किया जाएगा-

  1. प्रथम चरण परीक्षा (लिखित परीक्षा)
  2. द्वितीय चरण परीक्षा (कम्प्यूटर आधारित)

लिखित परीक्षा -

  • जिन उम्मीदवारों के आवेदन सभी प्रकार से सही पाए जाते हैं, उन्हें लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
  • प्रथम चरण परीक्षा 100 अंकों के साथ 100 अंकों की लिखित परीक्षा है और पूरी तरह से ओएमआर आधारित होगी।
  • प्रत्येक प्रश्न 1 (एक) का होगा. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए ½ (आधा) अंक का नकारात्मक अंकन होगा।
  • उम्मीदवारों को निम्नलिखित विषयों पर ओएमआर आधारित उत्तर पुस्तिका का जवाब देने के लिए काली बॉल पेन का उपयोग करना होगा: -

क्रमांक

विषय

समय अवधि

i)

जनरल मैथमेटिक्स

2 ½ घंटे

ii)

लैंग्वेज

iii)

लॉजिकल रीजनिंग एंड एप्टीट्युड

iv)

भारत और असम का इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान, अर्थव्यवस्था आदि

v)

सामान्य जागरूकता / सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स

कंप्यूटर आधारित परीक्षा -

  • द्वितीय चरण परीक्षा में कंप्यूटर ऑपरेशन के लिए लागू पदों की दक्षता और दक्षता का परीक्षण करने के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी। 
  • लिखित परीक्षा के पूरा होने के बाद, प्रत्येक श्रेणी (UR, OBC/MOBC, SC, ST(P), ST(H), EWS) के पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए रिक्तियों के अनुसार पोस्ट वार मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
  • लिखित परीक्षा में कुल अंक प्रत्येक श्रेणी (UR, OBC/MOBC, SC, ST(P), ST(H), & EWS) के संबंध में आवंटित पदों की संख्या के 5 गुना की दर से मेरिट के क्रम में उम्मीदवारों को दूसरे चरण के परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा। 
  • यदि लिखित परीक्षा में वही अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी हैं, जो किसी विशेष मामले में 5 बार फार्मूले द्वारा द्वितीय चरण टेस्ट के लिए अंतिम उम्मीदवार के रूप में चुने गए हैं, तो वही अंक स्कोर करने वाले उम्मीदवारों को भी दूसरे चरण के टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।

मेरिट लिस्ट -

प्रथम चरण की परीक्षा (लिखित परीक्षा) और द्वितीय चरण के परीक्षा में उम्मीदवारों के कुल प्रदर्शन के आधार पर, अंतिम मेरिट लिस्ट को निम्नानुसार श्रेणीवार तैयार किया जाएगा:-

पद नाम

(A) प्रथम चरण परीक्षा {लिखित परीक्षा}

(B) द्वितीय चरण परीक्षा {कम्प्यूटर आधारित}

(C) स्टेनोग्राफी टेस्ट

कुल अंक

एक्सटेंशन ऑफिसर (उद्योग)और इकोनॉमिक्स इन्वेस्टिगेटर (E.I)

100  अंक

30 अंक

-

130

जूनियर असिस्टेंट (HQ)

100 अंक

20 अंक

120

स्टेनोग्राफर -III

100 अंक

20 अंक

30 अंक

150

महत्वपूर्ण लिकं -

ऑनलाइन अप्लाई

यहां क्लिक करें (17 अगस्त को एक्टिव होगा)

नोटिफिकेशन

यहां क्लिक करें

ऑफिशियल वेबसाइट

यहां क्लिक करें

निष्कर्ष:

यदि आप भी उपरोक्त पदों पर नौकरी पाने के इच्छुक है तो जल्द से जल्द आवेदन करें और आवेदन के बाद लिखित परीक्षा/CBT में शामिल होए। इसके अलावा उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि यह परीक्षाएं उन्हीं उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाएगी, जिनके आवेदन फॉर्म पूरी तरह से ठीक पाए जाते हैं। इसलिए आवेदन करने से पूर्व रोजगार संबंधी सभी आवश्यक जानकारियाँ अच्छी तरह पढ़ लें और उसके बाद ही आवेदन करें।  

असम पुलिस भर्ती 2020 के बारे में अधिक प्रश्नों के जवाब के लिए, हमें कमेंट करें।

ऑल द बेस्ट!!

Choose from these tabs.

You may also like

  Report Error: असम पुलिस भर्ती 2020 || 131 विभिन्न पदों के लिए अधिसूचना - तुरंत आवेदन करें !!

Please Enter Message
Error Reported Successfully