SBI स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) भर्ती 2020 - 446 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करें !

4 years ago 4.5K Views
sbi specialist officer recruitment 2020

भारत के सरकारी बैंक में नौकरी पाने के लिए भर्ती का इंतजार कर रहें युवाओं के लिए खुशखबरी हैं। दरअसल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने सीनियर एग्जिक्यूटिव, मैनेजर, एनालिस्ट, फैकल्टी आदि अनेक पदों पर बंपर भर्ती निकाली है और इस भर्ती के तहत 446 खाली पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाना है।  

अगर आप भी भर्ती में शामिल होना चाहते हैं और निम्न पदों पर योग्यता के साथ अनुभव रखते है, तो आवेदन कर देश के सबसे बड़े बैंक के साथ जुड़ सकते हैं।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया - स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) भर्ती 2020

जो उम्मीदवार SBI भर्ती 2020 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे पहले भर्ती की सभी जानकारी को पूरा पढ़ें। साथ ही जो उम्मीदवार SCO भर्ती के योग्य है, वहीं इस भर्ती में भाग ले सकते हैं। यहां भर्ती से संबंधित आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, वेतन, फीस एवं चयन प्रक्रिया आदि सभी प्रकार का विवरण दे रहें हैं, जिसे पढ़कर आप आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी नीचे दिये गए निर्देशों का पालन करके आखिरी तारीख 13 जुलाई 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

  • एसबीआई एससीओ भर्ती 2020 के लिए जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार विभन्न पदों के लिए भर्ती अनुबंध के आधार पर की जानी है और विज्ञापित रिक्तियों की कुल संख्या में फ्रेश और बैकलॉग(पेंडिंग) वैकेंसी दोनो शामिल है। 
  • इन सभी पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन बिना किसी लिखित परीक्षा के लिए किया जाना है; शार्टलिस्टिंग और पर्सनल, टेलीफोनिक या वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए इंटरव्यू लिया जाएगा।

महत्वपूर्ण तिथि -

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथी

23 जून 2020

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथी

13 जुलाई 2020

एप्लीकेशन डिटेल जमा करने की अंतिम तिथि

13 जुलाई 2020

अपने आवेदन को प्रिंट करने की अंतिम तिथि

31 जुलाई 2020

ऑनलाइन फीस भुगतान

23 जून से 13 जुलाई 2020

आवेदन करने से पहले, उम्मीदवारों से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया जाता है कि वे पात्रता की तिथि के अनुसार पद के लिए पात्रता मानदंड को पूरा करें।

रिक्ति विवरण और आवश्यक पात्रता मापदंड

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे विवरण और अपडेट के लिए बैंक की वेबसाइट bank.sbi/careers या sbi.co.in/careers की नियमित रूप से जांच करें (जिसमें शॉर्टलिस्ट / चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट भी शामिल है)। कॉल लेटर (पत्र / सलाह)जहां आवश्यक हो, केवल ई-मेल द्वारा भेजा जाएगा। जिसकी सूचना हम आपको समय-समय पर उपलब्ध करवाते रहेंगे।ध्यान दें:-

विज्ञप्ति नंबर

पदों के नाम

पदों की संख्या

योग्यता

आयु सीमा(01-03-2020 के अनुसार)

03/2020-21

हेड(प्रोडक्ट, इन्वेस्टमेंट और रिसर्च)

01

ग्रेजुएट/पोस्टग्रेजुएट डिग्री व 12 साल का अनुभव

35-50 वर्ष

सेंट्रल रिसर्च टीम (पोर्टफोलियो एनालिस्ट और डेटा एनालास्टिक)

01

MBA/ PGDM/ पोस्टग्रेजुएट डिग्री व 5 साल का अनुभव

30-40 वर्ष

सेंट्रल रिसर्च टीम(सपोर्ट)

01

ग्रेजुएट/पोस्टग्रेजुएट डिग्री व 3 साल का अनुभव

25-35 वर्ष

इन्वेस्टमेंट ऑफिसर

09

ग्रेजुएट/पोस्टग्रेजुएट डिग्री व 5 साल का अनुभव

28-40 वर्ष

प्रोजेक्ट डेवलपमेंट मैनेजर (टेक्नोलॉजी)

01

 MBA/ MMS/ PGDM/ M.E/ M.Tech/ B.E/ B.Tech डिग्री के साथ 4 साल का अनुभव

25-40 वर्ष

रिलेशनशिप मैनेजर

48

बैचलर डिग्री व 3-4 साल का अनुभव

23-35 वर्ष

रिलेशनशिप मैनेजर (टीम लीड)

03

28-40 वर्ष

04/2020-21

वाइस प्रेसिडेंट (स्ट्रेस असेट्स मार्केटिंग)

01

CA/ MBA/ CMA/ ACS/ PGDM/ PG व 4-8-12 साल का अनुभव

50 वर्ष

चीफ मैनेजर (स्पेशल सिचवेशन टीम)

03

42 वर्ष

डिप्टी मैनेजर (स्ट्रेस असेट्स मार्केटिंग)

03

 35 वर्ष

06/2020-21

डिप्टी मैनेजर (IS ऑडिट)

08

संबंधित क्षेत्र में BE/ B.Tech डिग्री

21-35 वर्ष

05/2020-21 चीफ ऑफिसर (सिक्यॉरिटी) 01 - 57 वर्ष

09/2020-21

बैंकिंग सुपरवेजरी स्पेशलिस्ट

01

स्नातक और मास्टर डिग्री

 62 वर्ष

मैनेजर–एनीटाइम चैनल

01

BE/ B.Tech & MBA/ PGDM डिग्रीव 7 साल का अनुभव

 37 वर्ष

10/2020-21

एग्जीक्यूटिव(FI & MM)

241

संबंधित क्षेत्र में स्नातक डिग्री

 30 वर्ष

सीनियर एग्जीक्यूटिव (सोशल बैंकिंग और CSR)

85

35 वर्ष

11/2020-21

सीनियर एग्जीक्यूटिव

06

CS/IT/EC/EE में BE/B.Tech डिग्री व 5 साल का अनुभव

18/2020-21

प्रोडक्ट मैनेजर

06

मैनेजर (डाटा एनालिस्ट)

02

कम्प्यूटर साइंस/मैथ/स्टेटिक्स मे बैचलर डिग्री व 8 साल का अनुभव

40 वर्ष

मैनेजर(डिजिटल मार्केटिंग)

01

MBA/PGDBM डिग्री व 5 साल का अनुभव

35 वर्ष

 17/ 2020-21

फैकल्टी

03

Ph.D के साथ MBA डिग्री व 3 साल का अनुभव

28-55 वर्ष

  19/ 2020-21

 SME क्रेडिट एनालिस्ट

20

CA/MBA/PGDBM डिग्री के साथ 3 साल का अनुभव

 25-55 वर्ष

कुल

446

नोट –वेतन से संबंधित जानकारी उपरोक्त टेबल में प्रदान किये गए विभिन्न नोटिफिकेशन के लिंक से जांच कर प्राप्त कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया –

उपरोक्त पदों पर अभ्यर्थियों को चयन निम्न आधार पर होगा-

  • शोर्टलिस्टिंग
  • इंटरव्यू

किसी उम्मीदवार की उम्मीदवारी / शोर्टलिस्टिंग अस्थायी होगी और इंटरव्यू के लिए उम्मीदवार की रिपोर्ट (यदि बुलाया जाता है) के साथ मूल विवरण के साथ सभी विवरणों / दस्तावेजों के संतोषजनक वेरिफिकेशन के अधीन होगा। सरल रुप में यदि कोई उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है और पात्रता मानदंड (आयु, शैक्षिक योग्यता और अनुभव आदि) संतोषजनक नहीं पाया जाता है, तो उसे न तो इंटरव्यू के लिए उपस्थित होने की अनुमति दी जाएगी और न ही वह इसके लिए हकदार होगा।  

आवेदन शुल्क -

सामान्य वर्ग /EWC/ OBC के उम्मीदवारों के लिए 

750रुपये

SC/ST/PwD उम्मीदवारों के लिए

Nil

भुगतान माध्यम

ऑनलाइन

नोट - इच्छुक युवा आवेदन फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से ई-मित्र कियोस्क,BHIM UPI, नेट बैंकिंग, क्रेडिट या डेबिट कार्ड के द्वारा कर सकते है।

महत्वपूर्ण लिकं –

निष्कर्ष:

हमारी सलाहनुसार, आवेदको को ऑनलाइन आवेदन की अंतिम दिनांक व समय की प्रतीक्षा किये बिना आज ही आवेदन करना चाहिए। साथ ही उम्मीदवार को इन पदों पर नौकरी पाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ेगी, इसके लिए आपको अभी से ही तैयारी शुरु कर देनी चाहिए, तभी आप बैंक में प्रतिष्ठित पदों पर सरकारी नौकरी हासिल कर सकते हैं।

अगर आपको एसबीआई भर्ती से संबंधित किसी भी समस्या का सामना करना पड़ता है, तो बेझिझक हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर पूछ सकते हैं।

ऑल द बेस्ट!!

Choose from these tabs.