बिहार पुलिस (BPSSC) भर्ती 2020 – 2353 रिक्तियों के साथ नोटिफिकेशन जारी!

Nirmal Jangid4 years ago 2.7K Views Join Examsbookapp store google play
bihar police bpssc recruitment 2020

बिहार पुलिस में सब-इंस्पेक्टर, कांस्टेबल और सार्जेंट पदों पर भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी। दरअसल, बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) ने बिहार सरकार के गृह विभाग (आरक्षी शाखा) के अंतर्गत वर्ष 2020 में 1998 पुलिस सब इंस्पेक्टर (PSI), 215 सार्जेंट, 120 कांस्टेबल (स्पोर्ट्स कोटा) और 20 सब इंस्पेक्टर (स्पोर्ट्स कोटा) के रिक्त पदों पर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर नियुक्ति के लिए नोटिफिकेशन दोनो जारी कर दिया है। साथ ही ऑनलाइन आवेन प्रक्रिया भी प्रारंभ हो चूकी है।

BPSSC भर्ती 2020 से जुड़ी संपूर्ण जानकारी जैसे रिक्तियों की संख्या, शैक्षिक अर्हता, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, आवेदन का तरीका इत्यादि आप इस लेख में क्रमश: जान सकते हैं।

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) 2353 पद भर्ती 2020

जो उम्मीदवार बिहार पुलिस के अंतर्गत उपरोक्त पदों पर आवेदन के इच्छुक हैं, वे अपना ऑनलाइन आवेदन BPSSC की ऑफिशियल वेबसाइन यानि bpssc.bih.nic.inपर जाकर भर सकते हैं। बता दें कि इस भर्ती में विभिन्न श्रेणियों के लिए आरक्षण के साथ पुरुष और महिला दोनो वर्गों से आवेदन आमंत्रित किये गए है। 

महत्वपूर्ण तिथियां-

कार्यक्रम

सब इंस्पेक्टर (स्पोर्ट्स कोटा) और कांस्टेबल (स्पोर्ट्स कोटा)

पुलिस सब इंस्पेक्टर (PSI) और सार्जेंट

आवेदन शुरू होने की तिथि

15 जुलाई 2020 (ऑफलाइन )

16 अगस्त 2020 (ऑनलाइन )

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि

24 अगस्त 2020 (ऑफलाइन )

24 सितंबर 2020 (ऑनलाइन )

लिखित परीक्षा की तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी।

भर्ती हेतु विस्तृत विवरण एंव पात्रता -

आवेदन से पूर्व मापदंडों की जांच करना बेहद आवश्यक है। यदि कोई उम्मीदवार भर्ती हेतु उपयुक्त नहीं पाया जाता है तो रिक्ति को अधूरा रखा जा सकता है, इसलिए योग्य उम्मीदवार आवश्यक पात्रता मापदंड सुनिश्चित करने के बाद ही आवेदन करें, जो कि निम्न है-

पद का नाम

पद की संख्या

योग्यता

वेतनमान

सब इंस्पेक्टर (स्पोर्ट्स कोटा)

20

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट पास या समकक्ष उत्तीर्ण 

बिहार सरकार द्वारा नियत वेतनमान देय होगा

कांस्टेबल (स्पोर्ट्स कोटा)

120

मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास 

21,700-69,100/- (लेवल-3)

पुलिस सब इंस्पेक्टर (PSI)

1998

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट पास या समकक्ष उत्तीर्ण 

35,400-1,12,400/- (लेवल-6)

सार्जेंट

215

कुल

2353

आयु सीमा:

सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल (स्पोर्ट्स कोटा) पद {01/07/2020 को} – 

  • न्युनतम आयु – 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु – 23 वर्ष

पुलिस सब इंस्पेक्टर (PSI) और सार्जेंट पद {01/01/2020 को} –

  • सामान्य (पुरुष) और ईडब्ल्यूसी (पुरुष) – 20 से 37 वर्ष
  • ओबीसी, बीसी, महिला सामान्य उम्मीदवार और महिला ईडब्ल्यूसी उम्मीदवार – 20 से 40 वर्ष
  • एससी, एसटी – 20 से 42 वर्ष

चयन प्रक्रिया / शारीरिक योग्यता(PET) – 

सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल (स्पोर्ट्स कोटा) पद के लिए –

  1. पुलिस महानिदेशक, बिहार की अध्यक्षता में गठित विशेष खेल समिति द्वारा प्रतिभा खोज समिति की अनुशंसा पर सक्रिय खिलाड़ियो की नियुक्ति की जायेगी।
  2. खिलाड़ियो की नियुक्ति के लिए कोई लिखित परीक्षा संचालित नहीं की जाएगी। प्रमाण पत्रों की जांच के बाद सक्रिय खिलाड़ी चयन परिक्षण में भाग लेंगे। चयन परिक्षण उम्मीदवारों के खेल-कूद कौशल, शारीरिक/स्वास्थय उपयुक्तता, खेल-कूद में उनके भावी पहलुओं का निर्धारण करेगी।
  3. अंको का निर्धारण निम्न प्रकार किया जाएगा-

           (i) पूर्व खेल-कूद उपलब्धि का निर्धारण – 70 अंक

           (ii) चयन परिक्षणों के दौरान निर्धारण – 30 अंक

           कुल प्राप्तांक 100 के विरुद्ध न्युनतम 60 अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी नियुक्ति के पात्र माने जाएंगे।

क्रं.सं.

पद

ऊंचाई (से.मी.) में

छाती (से.मी.) में

सामान्य

फुलाकर

1

सब इंस्पेक्टर/कांस्टेबल (पुरुष)

165

81

86

2

अनुसूचित जाति और जनजाति कोटि के सब इंस्पेक्टर/कांस्टेबल (पुरुष) उम्मीदवार

162

81

86

3

सब इंस्पेक्टर/कांस्टेबल (महिला)

155

- -

4

अनुसूचित जाति और जनजाति कोटि के सब इंस्पेक्टर/कांस्टेबल (महिला) उम्मीदवार

152

- -


पुलिस सब इंस्पेक्टर (PSI) और सार्जेंट पद के लिए –

  • उम्मीदवारों का चयन दो चरणों पर आधारित लिखित प्रतियोगी परीक्षा और फिजिकल फिटनेस टेस्ट के जरिए होगा। लिखित परीक्षा में दो चरण होंगे-प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा।
  • प्रारंभिक परीक्षा - प्रारंभिक परीक्षा में 200 अंकों का एक पेपर होगा, जिसमें प्रश्नों की कुल संख्या 100 होगी और परीक्षा अवधि 2 घंटें की होगी। इस परीक्षा में 30% से कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए असफल घोषित कर दिये जाएंगे।
  • मुख्य परीक्षा - प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर प्रदान किया जाएगा। मुख्य परीक्षा में दो पेपर होंगे, पहला पेपर 200 अंको का जनरल हिंदी का 2 घंटे का होगा, जिसमें 100 प्रश्न होंगे एंव 30% न्युनतम अंक प्राप्त करने अनिवार्य होंगे अन्यथा उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। दूसरा पेपर सामान्य अध्ययन का 200 अंको का होंगा, जिसमे प्रश्नों की संख्या 100 होगी और 2 घंटे का पेपर होगा। 
  • दोना चरणों की परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.2 अंक काटा जाएगा।
  • मुख्य लिखित परीक्षा के आधार पर रिक्तियों के 6 गुणा अभ्यर्थियों का चयन कोटिवार मेघानुसार शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए किया जाएगा। अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा में मात्र उत्तीर्ण होना आवश्यक होगा।

नरल

श्रेणी

ऊंचाई (से.मी.) में

छाती (से.मी.) में

ऊँची कूद

लम्बी कूद

गोल फेंक

दौड़

पुरुष

Gen/ BC

165

81-86

4 फीट

12 फीट

16 पाउण्ड का गोला 16 फीट फेंकना होगा

1 मील की दौड़ 6 मिनट 30 सेकेण्ड में

SC/ ST

160

79-84

महिला

सभी श्रेणी

155

-

3 फीट

9 फीट

16 पाउण्ड का गोला 16 फीट फेंकना होगा

1 किलोमीटर की दौड़ 6 मिनट में


आवेदन शुल्क:

  • ओबीसी, बीसी, ईडब्ल्यूसी और सामान्य उम्मीदवारों के लिए – रु. 700
  • एससी, एसटी उम्मीदवारों के लिए – रु. 400
  • सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल (स्पोर्ट्स कोटा) पद के लिए भुगतान मोड – आवेदन शुल्क का भुगतान इंडियन पोस्टल आर्डर (आई.पी.ओ.) / बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से करना होगा। 24 अगस्त 2020 तक निम्नलिखित पते पर डाक द्वारा भेज सकते हैं- सेवा में, पुलिस महानिरीक्षक, बिहार सैन्य पुलिस का  कार्यालय, सरदार पटेल भवन, पंचम तल, बी0.ब्लॉक, रूम नं0-510, जवाहर लाल नेहरू मार्ग पटना-800023।
  • पुलिस सब इंस्पेक्टर (PSI) और सार्जेंट पद के लिए भुगतान मोड - डेबिट / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग के माध्यम से

महत्वपूर्ण लिकं –

आवश्यक लिंक

सब इंस्पेक्टर (स्पोर्ट्स कोटा)

कांस्टेबल (स्पोर्ट्स कोटा)

पुलिस सब इंस्पेक्टर (PSI) और सार्जेंट

ऑनलाइन आवेदन लिंक

आवेदन फॉर्म डाउनलोड लिंक

आवेदन फॉर्म डाउनलोड लिंक

यहां क्लिक करें

अधिसूचना लिंक

यहां क्लिक करें

यहां क्लिक करें

यहां क्लिक करें

आधिकारिक वेबसाइट लिंक


यहां क्लिक करें

निष्कर्ष:

अगर आप भी पुलिस विभाग में नौकरी पाने के इच्छुक है, तो बिहार पुलिस भर्ती के लिए आवेदन कर अपना सपना साकार कर सकते हैं। साथ ही आवेदन से पूर्व विभाग द्वारा दिये गए दिशा-निर्देशों का पालन करें। 

बिहार पुलिस भर्ती 2020 के बारे में अधिक प्रश्नों के जवाब के लिए, हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। 

ऑल द बेस्ट!!

Choose from these tabs.

You may also like

  Report Error: बिहार पुलिस (BPSSC) भर्ती 2020 – 2353 रिक्तियों के साथ नोटिफिकेशन जारी!

Please Enter Message
Error Reported Successfully