BPSC अधिसूचना 2020 || प्रिंसिपल और लेक्चरर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करें!!

Nirmal Jangid4 years ago 1.7K Views Join Examsbookapp store google play
bpsc notification for principal & lecturer recruitment

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने विज्ञान एंव प्रौद्योगिकी विभाग, बिहार के अंतर्गत राजकीय पोलिटेकनिक/राजकीय महिला पोलिटेकनिक संस्थानों मे लेक्चरर (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) के 119 पद, प्रिंसिपल के 25 पद तथा राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रिंसिपल के 32 पद पर नियमित नियुक्ति हेतु योग्य अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन-पत्र आमंत्रित किये हैं।

इच्छुक उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे BPSC की ऑफिशियल वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर आज यानि 7 अगस्त ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, इसके अतिरिक्त इस लेख में प्रदान किये गए डायरेक्ट लिंक से भी अप्लाई कर सकते हैं।

BPSC अधिसूचना 2020 - प्रिंसिपल और लेक्चरर भर्ती

ऑनलाइन आवेदन पत्र में इंगित कॉलम में आरक्षण का दावा नहीं करने वाले उम्मीदवारों को आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा। जाति के आधार पर आरक्षण का लाभ केवल उन्हीं आवेदको को मिलेगा, जिनका निवास स्थान बिहार राज्य में हो, अर्थात् बिहार राज्य से बाहर के निवासियों को आरक्षण का कोई लाभ नहीं मिलेगा।

महत्वपूर्ण तिथियां:

                     आयोजन

तिथियां
विज्ञप्ति संख्या 13/2020 और 14/2020 15/2020

रजिस्ट्रेशन की तिथि

07 से 25 अगस्त 2020

10से 28 अगस्त 2020

ऑनलाइन के माध्यम से फीस भुगतान की अंतिम तिथि 

28 अगस्त 2020

01 सितंबर 2020

ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि

04 सितंबर 2020

08 सितंबर 2020

आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी प्राप्त होने की अंतिम तिथि

11 सितंबर 2020 (शाम 5 बजे तक)

15 सितंबर 2020 (शाम 5 बजे तक)

 रिक्ति विवरण और पात्रता मापदंड

बिहार राज्य के अंतर्गत सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवार इस लेख के माध्यम से कुल रिक्तियां, पात्रता मानदंड, वेतनमान, चयन प्रक्रिया आदि जैसी तमाम महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, जो निम्न प्रकार से है-

पद का नाम

रिक्तियां

योग्यता

आयु सीमा

वेतनमान

लेक्चरर (राजकीय पोलिटेकनिक/राजकीय महिला पोलिटेकनिक संस्थान में)

119

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीई, बीटेक, बीएस और बीएससी में प्रथम श्रेणी या समकक्ष 

न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष जबकि अधिकतम आयु सीमा नहीं

56,100 रु

प्रिंसिपल (राजकीय पोलिटेकनिक/राजकीय महिला पोलिटेकनिक संस्थान में)
25
इंजीनियरिंग / टेक्नोलॉजी से संबंधित ब्रांच में पीएचडी या बैचलर्स या मास्टर में प्रथम श्रेणी के साथ टीचिंग / रिसर्च / इंडस्ट्री में न्यूनतम 16 साल का अनुभव 
न्यूनतम आयु सीमा 37 वर्ष जबकि अधिकतम आयु सीमा नहीं
1,31,400+4,500 रु

प्रिंसिपल (राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में)

32

इंजीनियरिंग / टेक्नोलॉजी से संबंधित ब्रांच में पीएचडी या बैचलर्स या मास्टर में प्रथम श्रेणी के साथ टीचिंग / रिसर्च / इंडस्ट्री में न्यूनतम 15 साल का अनुभव 

1,44,200+6,750 रु

कुल

176

नोट – एक्स-सर्विसमैन की आयु 65 वर्ष निर्धारित की गई है।

चयन प्रक्रिया -

असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर नियुक्ति हेतु उम्मीदवारों का चयन निम्न वेटेज स्किम पर किया जायेगा। 

  • एकेडमिक रिकॉर्ड
  • रिटर्न एग्जाम
  • इंटरव्यू

चयन प्रक्रिया के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन के चयन का आधार भाग से अधिक जानकारी प्राप्त करें।

इसे भी देखें: IBPS CRP PO / MT-X भर्ती 2020

आवेदन शुल्क -

पद नाम

जनरल / ओबीसी अभ्यर्थी के लिए

बिहार राज्य के एससी / एसटी / ओबीसी (महिला उम्मीदवारों) और दिव्यांग अभ्यर्थी के लिए

लेक्चरर

750/- रु

200/- रु

प्रिंसिपल

100/- रु

25/- रु

महत्वपूर्ण लिकं:

निष्कर्ष:

यदि आप इंजीनियरिंग पास होने के साथ-साथ कार्य अनुभव रखते हैं तो सरकारी विभाग में नौकरी पाने के लिए जल्द से जल्द आवेदन करें। साथ ही आवेदन करते समय सारी जानकारी ध्यानपूर्वक भरे, अगर आपने फॉर्म में कोई जानकारी गलत भरी तो आपका फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है, इसलिए अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरने से पहले आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध दिशा-निर्देशो की जरुर जांच करें। वहीं हमारे पोर्टल पर रजिस्टर कर आप प्रतिदिन नई रिक्तियां और परीक्षाओं के बारे में नियमित रुप से अपडेट प्राप्त कर सकते हैं। 

बिहार पीएससी भर्ती 2020 के बारे में अधिक प्रश्नों के जवाब के लिए,हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। 

ऑल द बेस्ट!!

Choose from these tabs.

You may also like

  Report Error: BPSC अधिसूचना 2020 || प्रिंसिपल और लेक्चरर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करें!!

Please Enter Message
Error Reported Successfully