BPSC असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2020 – 287 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन।

Nirmal Jangid4 years ago 1.5K Views Join Examsbookapp store google play
bpsc notification 2020 assistant professor recruitment

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर राज्य सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के तहत सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) के 287 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 13 जुलाई 2020  से शुरू हो गई है। 

BPSC असिस्टेंट प्रोफेसर 287 पद भर्ती 2020 

बीपीएससी भर्ती 2020 के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 30 जुलाई 2020 तक या उससे पहले बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों को सलाह दी जाती है कि अन्तिम दिनांक का इन्तजार किये बिना समय सीमा में ऑनलाइन आवेदन करें।

महत्वपूर्ण तिथियाँ:

  • रजिस्ट्रेशन की तिथि - 20 जुलाई 2020 से 30 जुलाई 2020
  • ऑनलाइन के माध्यम से शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि – 7 अगस्त 2020
  • ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि – 14 अगस्त 2020
  • ऑनलाइन आवेदन और अन्य दस्तावेजों के प्रिंट-आउट जमा करने की अंतिम तिथि – 24 अगस्त 2020 शाम 5 बजे तक

रिक्ति विवरण और पात्रता मापदंड:

राज्य के अंतर्गत सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवारों इस लेख के माध्यम से कुल रिक्तियां, महत्वपूर्ण तिथी, पात्रता मानदंड, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया आदि जैसी तमाम महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, वह निम्न प्रकार से है-

असिस्टेंट प्रोफेसर (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग)

वर्ग के नाम

रिक्त पद

वेतनमान

जनरल

116

57,700/- रु (लेवल-10)

EWS

29

BC

35

EBC

50

BC (महिला)

09

SC

45

ST

03

कुल

287

शैक्षिक योग्यता:

अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीई / बीटेक / बीएस / बीएससी (इंजीनियर) और एमए / एमटेक / एमएस या इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में प्रथम श्रेणी या समकक्ष के साथ एकीकृत एमटेक डिग्री प्राप्त होना चाहिए। 

आयु सीमा (01 अगस्त 2020 को):

  • न्युनतम आयु – 22 वर्ष
  • अधिकतम आयु – कोई सीमा नहीं

सेवानिवृति की आयु 65 वर्ष निर्धारित है, आयु सीमा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना देखें।

चयन प्रक्रिया:

असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर नियुक्ति हेतु उम्मीदवारों का चयन निम्न वेटेज स्किम पर किया जायेगा। 

  • एकेडमिक रिकॉर्ड
  • रिटेन एग्जाम
  • इंटरव्यू

कुल वेटेज - 100

अकादमिक रिकॉर्ड और अनुसंधान निष्पादन

(वेटेज-20)

कार्यक्षेत्र ज्ञान तथा शिक्षिण कौशल का लिखित परीक्षा(वस्तुनिष्ठ) द्वारा मूल्यांकन

(वेटेज-40)

  • लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ(ऑब्जेक्टिव) प्रकृति की होगी।
  • इसमें 80 प्रश्न होंगे।
  • परीक्षा की समयावधि 2घंटे की होगी और पूर्णांक 40 अंको का होगा। 

इंटरव्यू

(वेटेज-15)

कॉन्ट्रेक्ट पर नियोजित असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 

(वेटेज-25)

(a) अधिकतम 10 (प्रतिशत का 10%

M.Tech/M.E/M.S में प्राप्त अंक

प्रासंगिक शाखा / विषय)

(b) अधिकतम 5 (प्रतिशत का 5%

B.Tech/B.E में प्राप्त अंक

/B,S/B.Sc(इंजीनियरिंग)।

(c) Ph.D – 5 अंक

इंजीनियरिंग फैकल्टी के लिए ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग(GATE) संबंधित विषय का सिलेबस लागू होगा।


विज्ञान एंव प्रावैधिकि विभाग के अधीन संविदा पर नियोजित असिस्टेंट प्रोफेसर जो न्युनतम शैक्षणिक अर्हता है, को 05 अंक प्रतिवर्ष।(अधिकतम-25 अंक)

आवेदन शुल्क :

  • सामान्य /ओबीसी / ईडब्लूएस और अन्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क रु. 750/-
  • बिहार की एससी / एसटी / बिहार की महिला / विकलांग(40% या उससे अधिक) / स्थायी निवासी (सभी श्रेणी) के लिए आवेदन शुल्क रु. 200/-
  • भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। अभ्यर्थियों को उपर्युक्त परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त विभिन्न बैंको द्वारा निर्धारित चार्ज भी देना होगा।

महत्वपूर्ण लिकं 

ऑनलाइन अप्लाई

रजिस्ट्रेशन  | लॉगइन

नोटिफिकेशन

यहां क्लिक करें

ऑफिशियल वेबसाइट

यहां क्लिक करें

निष्कर्ष:

दोस्तो, यदि आप भी बिहार लोक सेवा आयोग के अंतर्गत सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक है, साथ ही पोस्ट ग्रेजुएट है तो यह आपको लिए एक सुनहरा अवसर है। वहीं हमारे पोर्टल पर रजिस्टर कर आप प्रतिदिन नई रिक्तियां और परीक्षाओं के बारे में नियमित रुप से अपडेट प्राप्त कर सकते हैं। 

बीपीएससी भर्ती 2020 के बारे में कोई समस्या हैं या कोई प्रश्न हैं, तो आप हमे कमेंट सेक्शन में कमेंट कर पूछ सकते हैं।

अपने दोस्तों के साथ लाइक और शेयर करें।

ऑल द बेस्ट!!

Choose from these tabs.

You may also like

  Report Error: BPSC असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2020 – 287 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन।

Please Enter Message
Error Reported Successfully