इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) परीक्षा 2020-21: ACIO-II पदों पर निकली 2000 भर्तियां!!

Nirmal Jangid3 years ago 2.2K Views Join Examsbookapp store google play
intelligence bureau recruitment 2020

प्रिय उम्मीदवारों,

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे भारत के संपूर्ण राज्यों के बेरोजगार महिला-पुरुष अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। हाल ही में भारत सरकार ने गृह मंत्रालय के अंतर्गत इंटेलिजेंस ब्यूरो में योग्य उम्मीदवारों से असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंसी ऑफिसर (ग्रेड- II /एग्जीक्यूटिव) यानी ACIO-II (Exe) के कुल 2000 पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी कर सुनहरा मौका प्रदान किया है।

  • इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन केवल ऑनलाइन मोड से आमंत्रित किये हैं।
  • भर्ती हेतु चयन ऑनलाइन परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

गृह मंत्रालय (MHA) ने असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंसी ऑफिसर (ग्रेड- II /एग्जीक्यूटिव) टियर I का रिजल्ट अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर घोषित कर दिया है। ऐसे सभी उम्मीदवार जो असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंसी ऑफिसर, ग्रेड- II / एग्जीक्यूटिव टीयर I परीक्षा के लिए लिखित परीक्षा में उपस्थित हुए, वे अपना रिजल्ट गृह मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट (MHA) - https://mha.gov.in./ पर देख सकते हैं।

नीचे संपूर्ण विवरण की जांच करें ↴

कार्यक्रम

विवरण

संगठन

इंटेलिजेंस ब्यूरो

पद का नाम

सहायक केंद्रीय खुफिया अधिकारी (ग्रेड- II / कार्यकारी) यानी ACIO-II (Exe)

रिक्तियां

2000 

आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि

2020/12/19

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि

2021/01/09

परीक्षा की तारीख

-

IB ACIO भर्ती 2021 - आवश्यक पात्रता मापदंड

रिक्ति हेतु अन्य विस्तृत जानकारी जैसे आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, वेतन, फीस एवं चयन प्रक्रिया आदि का विवरण नीचे दिया जा रहा है।

ACIO-II/Exe

श्रेणी

पदों की संख्या

योग्यता

आयु सीमा

वेतनमान

जनरल

989

संबंधित विषय में ग्रेजुएट पास और कम्प्यूटर की नॉलेज

18-27 वर्ष

44900-142400 रु (लेवल 7)

OBC

417

EWS

113

SC

360

ST

121

कुल पद

2000

आयु में छूट -

  • OBC के लिए 3 साल
  • SC / ST के लिए 5 साल

चयन प्रक्रिया:

उम्मीदवार को 2 चरणों की चयन प्रक्रिया से होकर गुजरना होगा।

  • लिखित परीक्षा
  • इंटरव्यू

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिये गए नोटिफिकेशन लिंक को देंखे।

परीक्षा पैटर्न:

लिखित परीक्षा के लिए परीक्षा पैटर्न निम्नानुसार है: –

परीक्षा का टीयर / मोड

परीक्षा का विवरण

कुल अंक

समय अवधि (मिनट में)

लिखित परीक्षा

टीयर-I

ऑब्जेक्टिव टाइप MCQs, प्रत्येक पर 1 अंक के 25 प्रश्नों वाले 5 भागों में विभाजित:

a) जनरल अवेयरनेस 

b) क्वानटेटिव एप्टीट्यूड

c) न्यूमेरिकल/एनालिटिकल/लॉजिकल एबिलिटी और रीजनिंग

d) इंग्लिश लैंग्वेज और

e) जनरल स्टडीज

100

60

टीयर-II

20 मार्क्स का डिस्क्रिप्टिव टाइप पेपर:

निबंध (30 अंक)/ इंग्लिश कंप्रीहेंशन और प्रेसीस राइटिंग 

(20 अंक)।

50

60

इंटरव्यू

टीयर-III

इंटरव्यू

100 अंक

नोट – इंटरव्यू में आने वाले उम्मीदवार साइकोमेट्रिक/एप्टीट्यूट टेस्ट के अधीन हो सकते हैं, जो इंटरव्यू का ही एक पार्ट होगा।

आवेदन शुल्क:

आवेदन फीस श्रेणियों के अनुसार भिन्न-भिन्न है -

श्रेणी

फीस

जनरल/OBC/EWS के लिए

100/-

SC/ST/महिलाओं के लिए

NIL

भुगतान माध्यम

ऑनलाइन मोड / ई-चालान मोड

महत्वपूर्ण लिकं –

कार्यक्रम

लिंक

टियर I रिजल्ट
यहां क्लिक करें
आंसर-कीयहां क्लिक करें

एडमिट कार्ड

यहां क्लिक करें

मॉक टेस्टनोटिस

नोटिस | लिंक

चेक एग्जाम सिटी/डेट

यहां क्लिक करें

ऑनलाइन आवेदन

यहां क्लिक करें

अधिसूचना

यहां क्लिक करें

अधिकारिक वेबसाइट

यहां क्लिक करें

निष्कर्ष:

इंटेलिजेंट ब्यूरो ने उपरोक्त पदों पर भर्ती हेतु शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है, हालांकि परीक्षा तिथियां अभी तक गृह मंत्रालय, IB के आधिकारिक विभाग द्वारा जारी नहीं की गई हैं, लेकिन जल्द ही यह विस्तृत नोटिफिकेशन के साथ एमएचए आईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी।

इंटेलिजेंट ब्यूरो भर्ती 2020 के बारे में अधिक प्रश्नों के जवाब के लिए,हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करें।

ऑल द बेस्ट!!

Choose from these tabs.

You may also like

  Report Error: इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) परीक्षा 2020-21: ACIO-II पदों पर निकली 2000 भर्तियां!!

Please Enter Message
Error Reported Successfully