पंजाब पुलिस भर्ती 2021: 560 सब-इंस्पेक्टर पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी!!

Nirmal Jangid3 years ago 1.3K Views Join Examsbookapp store google play
Punjab Police Recruitment 2021: Notification Released

पंजाब पुलिस में भर्ती का इंतजार कर रहें, युवाओं के लिए सुनहरा अवसर। हाल ही में, पंजाब सरकार ने पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर के कुल 560 रिक्त पदों पर भर्ती निकली है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी प्रारंभ की जा चूकी है। SI भर्ती चार कैडर में आयोजित होगी - डिस्ट्रिक्ट पुलिस कैडर, आर्म्ड पुलिस कैडर, इन्वेस्टिगेशन कैडर और इंटेलिजेंसी कैडर। 

भर्ती से संबंधित विवरण जानने के लिए इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ें ↴

पंजाब पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती 2021 

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट  punjabpolice.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। को सलाह दी जाती है कि अन्तिम दिनांक का इन्तजार किये बिना समय सीमा में ऑनलाइन आवेदन करें।

  • चयनित उम्मीदवारों को पंजाब, भारत या विदेश में कहीं भी तैनात किया जा सकता है।

कार्यक्रम

विवरण

संगठन

पंजाब पुलिस

रिक्तियां

560

पद नाम

सब इंस्पेक्टर  

वेतनमान 

35,400/- लेवल - 6

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू

06/07/2021

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि

21/07/2021

भर्ती विवरण और पात्रता मापदंड

पंजाब पुलिस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, योग्यता, पात्रता मानदंड, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया जैसी विस्तृत जानकारी आप इस ब्लॉग की सहायता से प्राप्त कर सकते हैं -

सब इंस्पेक्टर

कैडर के नाम

रिक्तियां

डिस्ट्रिक्ट पुलिस कैडर

87

आर्म्ड पुलिस कैडर

97

इंटेलिजेंसी कैडर

87

इन्वेस्टिगेशन कैडर

289


शैक्षिक योग्यता  -

  • SI (डिस्ट्रिक्ट पुलिस, आर्म्ड पुलिस, इन्वेस्टिगेशन कैडर): उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या इसके समकक्ष होना चाहिए।
  • SI (इंटेलिजेंसी कैडर): कोई भी डिग्री (सीएस / सीए / आईटी) / बी.एससी / बी.टेक / बीई (आईटी / सीएस / कंप्यूटर इंजीनियरिंग / सीएस और इंजीनियरिंग / आईएस / कंप्यूटर नेटवर्क / डेटा साइंस / सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग / बीसीए, पीजी डिप्लोमा (सीए)।

आयु सीमा (01-01-2021) -

  • न्युनतम आयु – 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु – 28 वर्ष

चयन प्रक्रिया:

उम्मीदवार का चयन दो चरणों के आधार पर किया जाएगा -

  1. कम्प्यूटर आधारित परीक्षा
  2. कंप्यूटर सिक्योरिटी/मेडिकल मेजरमेंट टेस्ट/मेडिकल स्क्रीनिंग टेस्ट 

नोट: फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट और फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट दोनों ही क्वालिफाइंग नेचर के होंगे।

CBT पैटर्न -

  • चयन प्रक्रिया का पहला चरण कंप्यूटर आधारित टेस्ट होगा जिसमें दो (2) बहुविकल्पीय प्रश्न पेपर होंगे। प्रश्न पेपर दो भाषा में होंगे अर्थात पंजाबी और अंग्रेजी में।

प्रत्येक उम्मीदवार को टेबल के अनुसार निम्नलिखित प्रश्न पेपर का हल करने का प्रयास करना होगा:-

क्रमांक

विषय

समय अवधि

प्रश्नों की संख्या

अधिकतम अंक

पेपर I

i)

जनरल अवेयरनेस

2 घंटे

50

400

ii)

क्वानटेटिव एप्टीट्यूड और न्यूमेरिकल स्किल

30

iii)

पंजाबी लैंग्वेज

20

पेपर II

iv)

लॉजिकल और एनालिटिकल रीजनिंग और डाटा इंटरप्रिटेशन

2 घंटे

50

400

v)

डिजिटल लिटरेसी और कंप्यूटर अवेयरनेस

30

vi)

इंग्लिश लैंग्वेज

20

आवेदन शुल्क :

सभी उम्मीदवारों के लिए

1,500 रुपये (700 रुपये आवेदन शुल्क + 800 रुपये परीक्षा शुल्क)

भुगतान माध्यम

ऑनलाइन

महत्वपूर्ण लिकं –

ऑनलाइन अप्लाई

रजिस्ट्रेशन | लॉगइन

अन्य डिटेल

यहां क्लिक करें

नोटिफिकेशन

यहां क्लिक करें

ऑफिशियल वेबसाइट

यहां क्लिक करें

निष्कर्ष:

यदि आप भी उपरोक्त पदों पर पंजाब में नौकरी पाने के इच्छुक है तो जल्द से जल्द आवेदन करें और आवेदन के बाद CBT में शामिल होए। 

पंजाब पुलिस भर्ती 2021 के बारे में अधिक प्रश्नों के जवाब के लिए, हमें कमेंट करें।

ऑल द बेस्ट!!

Choose from these tabs.

You may also like

  Report Error: पंजाब पुलिस भर्ती 2021: 560 सब-इंस्पेक्टर पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी!!

Please Enter Message
Error Reported Successfully