RSMSSB संगणक एडमिट कार्ड 2021- प्रीलिम्स परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड करें

Nirmal Jangid2 years ago 938 Views Join Examsbookapp store google play
NEW RSMSSB Computor Admit Card 2021 - Download Prelims Exam Admit Card

RSMSSB संगणक परीक्षा के कॉल लेटर का इंतजार कर रहें सभी उम्मीदवारों को जानकर प्रसन्नता होगी कि RSMSSB ने संगणक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 14 दिसंबर 2021 को जारी कर दिये हैं। आवेदक परीक्षा में उपस्थित होने से पहले यह सुनिश्चित कर लें की वे बोर्ड कार्यलय की राजस्थान संगणक भर्ती 2021 के अनुसार निर्धारित पात्रता और शैक्षणिक योग्यता रखते हैं।

इस ब्लॉग में, नीचे टेबल में RSMSSB संगणक एडमिट कार्ड लिंक भी प्रदान किया है। उम्मीदवार इस पेज से आसानी से अपना RSMSSB एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड कर सकते हैं।

संगणक वैकेंसी 2021: संगणक परीक्षा एडमिट कार्ड जारी 

सितंबर माह में, राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने संगणक के कुल 250 रिक्तियां पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया था, जिनमें से गैर-टीएसपी क्षेत्र के लिए 220 पद और टीएसपी क्षेत्र के लिए 30 पद उपलब्ध है। हालांकि, हजारो आवेदकों ने RSMSSB संगणक के लिए आवेदन किये थें, जिनकी क्षेत्र-वार लिखित परीक्षा 19 दिसंबर से शुरु की जा रही है। जिसकी सूचना बोर्ड द्वारा 28 सितंबर को प्रेस नोट जारी करके की गई थी।

महत्वपूर्ण तिथियां निम्न प्रकार है:-

कार्यक्रम

विवरण

संगठन

राजस्थान अधीनस्थ व मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB)

रिक्तियां

250

परीक्षा का नाम

संगणक सीधी भर्ती परीक्षा - 2021

ऑनलाइन आवेदन तिथि

08-09-2021 से 07-10-2021

RSMSSB संगणक एडमिट कार्ड

14-12-2021

संगणक परीक्षा की तिथि

19 दिसंबर 2021 (10:00 AM to 12:00 Noon)

RSMSSB द्वारा परीक्षा में परीक्षार्थियों के प्रवेश के लिए कुछ दिशानिर्देश निर्धारित किये गए हैं -

  1. संगणक परीक्षा के लिए महिला और पुरुष अभ्यर्थियो के लिए ड्रेस कोड लागू किया गया है। ड्रेस कोड की पालना नहीं करने पर परीक्षा मे प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
  2. अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर डेढ़ घंटे पहले पहुंचें ताकि तलाशी के बाद समय पर एग्जाम रुम में पहुंच सकें। परीक्षा शुरू होने के बाद किसी को भी परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। 
  3. परीक्षार्थियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य है। परीक्षा केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग बनाई रखनी होगी। बॉडी टेम्परेचर मापने और हैंड सैनिटाइजर की व्यवस्था रहेगी।  

RSMSSB संगणक परीक्षा : एडमिट कार्ड कैसे प्राप्त करें?

यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप RSMSSB संगणक एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड कर सकते हैं:

स्टेप 1: RSMSSB यानी, www.rsmssb.rajasthan.gov.in. की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं या नीचे दिए गए लिंक टेबल से सीधे डाउनलोड करें।

स्टेप 2: होमपेज पर, टॉप पर दिखाई देने वाले "Admit Card" ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 3:Download Admit Card of Direct Recruitment of Computor - 2021” लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 4: संगणक वैकेंसी 2021 परीक्षा के रजिस्ट्रेशन के समय आपको प्रदान की गए अपने रोल नंबर / रजिस्ट्रेशन ID दर्ज करें।

स्टेप 5: अब अपनी जन्मतिथि / पासवर्ड दर्ज करें।

स्टेप 6: अब Search Now बटन पर क्लिक करें और अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।

RSMSSB संगणक परीक्षा पैटर्न

  • उम्मीदवारों को परीक्षा में  40% न्यूनतम योग्यता अंक प्राप्त करने होंगे।
  • लिखित परीक्षा मे 100 मल्टीपल-चॉइज़ प्रश्न पूछे जाएंगे और 1/3 अंकों से नैगेटिव मार्किंग होगी।

Subjects

No. of Questions

Marks

Time

Part A - GK

30

30

2 hours

Part B - Statistics, Economics and Mathematics

70

70


महत्वपूर्ण लिंक -

कार्यक्रम
लिंक
संगणकपरीक्षआएडमिट कार्ड डॉउनलोड
Click Here
एडमिट कार्ड तिथि
Click Here
RSMSSB संगणकपरीक्षा तिथि
Click Here
RSMSSB संगणकनोटिफिकेशन 2021
Click Here
RSMSSB ऑफिशियल वेबसाइट
Click Here

निष्कर्ष:

प्रत्येक उम्मीदवार जो संगणक लिखित परीक्षा में प्रवेश पाने के इच्छुक है, उन्हें पहले एडमिट कार्ड प्राप्त करने की आवश्यकता है। इसलिए, सुनिश्चित करें कि परीक्षा के लिए जाते समय आपके पास अपना हॉल टिकट हो। यहां RSMSSB संगणक एडमिट कार्ड 2021 ब्लॉग में, आप RSMSSB संगणक परीक्षा तिथियां, महत्वपूर्ण लिंक, कॉल लेटर डाउनलोड करने की प्रक्रिया और RSMSSB संगणक से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आशा हैं की आप आगामी RSMSSB संगणक परीक्षा में सफलता पा सकेंगे।

All the Best!!

Choose from these tabs.

You may also like

  Report Error: RSMSSB संगणक एडमिट कार्ड 2021- प्रीलिम्स परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड करें

Please Enter Message
Error Reported Successfully