RSMSSB अधिसूचना 2020 - पैरामेडिकल कैडर (ECG तकनीशियन) पदों के लिए भर्ती!!

Nirmal Jangid4 years ago 2.7K Views Join Examsbookapp store google play
rsmssb notification 2020 recruitment for ecg technician

प्रिय उम्मीदवार,

चिकित्सा एंव स्वास्थय सेवाएं, राजस्थान, जयपुर के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने पैरा मेडिकल कैडर में ECG टेक्निशियन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किया है। बता दें कि 195 रिक्तियों में से 177 पद नॉन-टीएसपी क्षेत्र के लिए आरक्षित है, जबकि 18 टीएसपी क्षेत्र के लिए आरक्षित किये गए हैं।

अपेक्षित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन मोड से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं, विज्ञप्ति के अनुसार ऑनलाइन आवेदन 6 अगस्त से sso.rajasthan.gov.in पर शुरू होंगे। 

पैरामेडिकल कैडर के ECG तकनीशियन भर्ती 2020

आरएसएमएसएसबी पैरामेडिकल एग्जाम 2020 के लिए आवेदको का चयन राजस्थान चिकित्सा एंव स्वास्थय सेवा नियम 1965 के नियमानुसार, न्युनतम शैक्षणिक योग्यता परीक्षा अथवा व्यावसायिक योग्यता परीक्षा अथवा दोनो जैसी भी स्थिति हो में प्राप्त औसत प्राप्ताकों और बोनस अंको के आधार पर नियमानुसार तैयार वरीयता सूची (मेरिट) से किया जाएगा।

कार्यक्रम

विवरण

विभाग का नाम

राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB)

कुल रिक्तियां

195 

पद का नाम

ECG तकनीशियन

पे-मैट्रिक्स लेवल

08

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि

06 अगस्त 2020

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि

9 सितंबर 2020

पात्रता मापदंड -

भर्ती से जुड़ी अतिरिक्त जानकारी जैसी रिक्तियों की संख्या, शैक्षिक अर्हता, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, आवेदन का तरीका इत्यादि निम्नवत है।

शैक्षिक योग्यता:

आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस/बायोलॉजी/मैथेमेटिक्स में 12वीं पास और ईसीजी तकनीशियन में 2 साल का डिप्लोमा होना चाहिए।

आयु सीमा: 

अभ्यर्थियों के लिए आयु की गणना 1 जनवरी 2021 को आधार मानकर की जाएगी।

  • न्युनतम आयु 18 वर्ष 
  • अधिकतम आयु 40 वर्ष 

आयु सीमा में छूट:

इस भर्ती परीक्षा का आयोजन पिछले वर्ष न होने के कारण समस्त वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 2 वर्ष की और छूट दी जाएगी।

  • सामान्य वर्ग/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को 5 वर्ष की छूट
  • राजस्थान के एससी, एसटी, ओबीसी, अति पिछड़ा वर्ग को 5 वर्ष की छूट
  • राजस्थान के एससी, एसटी, ओबीसी, अति पिछड़ा वर्गों की महिलाओं को 10 वर्ष की छूट

अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़े।

पेंशन:

नये भर्ती/नियुक्ति होने वाले कर्मचारियों के लिए नियमानुसार अंशदान पेंशन योजना लागू होगी।

आवेदन शुल्क -

  • जनरल और ओबीसी (क्रीमी लेयर) के अभ्यर्थियों के लिए 450/- रुपये।
  • राजस्थान स्टेट के बीसी और ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) के लिए 350/-रुपये।
  • राजस्थान स्टेट के एससी / एसटी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 250/- रुपये।

महत्वपूर्ण लिकं –

ऑनलाइन अप्लाई

यहां क्लिक करें(06 अगस्त को एक्टिव होगा)

नोटिफिकेशन

यहां क्लिक करें

ऑफिशियल वेबसाइट

यहां क्लिक करें

निष्कर्ष:

हमारी सलाहनुसार आप अपना ऑनलाइन एप्लीकेशन-फॉर्म अंतिम रुप से भरने से पूर्व उसकी एंट्री से आश्वस्त हो लें कि सभी एंट्री सही-सही भरी गई है, क्यों कि आवेदन द्वारा आवेदन में भरी गई एंट्री को ही सही मानकर आगे की कार्यवाही की जाएगी, इसलिए एप्लीकेशन-फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें।

RSMSSB भर्ती 2020 के बारे में अधिक प्रश्नों के जवाब के लिए, हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। कृपया इस जानकारी को अपने दोस्तों को शेयर करें एवं उनकी हेल्प करें।

ऑल द बेस्ट!!

Choose from these tabs.

You may also like

  Report Error: RSMSSB अधिसूचना 2020 - पैरामेडिकल कैडर (ECG तकनीशियन) पदों के लिए भर्ती!!

Please Enter Message
Error Reported Successfully