RSMSSB नोटिफिकेशन 2021 - 274 मोटर वाहन SI और APRO पदों पर भर्ती रिलीज!!

Nirmal Jangid2 years ago 1.3K Views Join Examsbookapp store google play
RSMSSB Notification 2021 - Recruitment on Motor Vehicle SI & APRO Posts

प्रिय उम्मीदवारों,

राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने मोटर वाहन सब-इंसपेक्टर और असिस्टेंट पब्लिक रिलेशन ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिए अलग-अलग RSMSSB भर्ती 2021 नोटिफिकेशन प्रकाशित किये हैं।भर्ती हेतु कुल 273 रिक्तियां उपलब्ध है, जिनमें से 197 पोस्ट SI के लिए और 76 पोस्ट APRO के लिए है। बता दें कि RSMSSB चयन प्रक्रिया में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों की नियुक्ति पद के अनुसार राजस्थान परिवहन विभाग और सूचना एंव जनसंपर्क विभाग में की जाएगी।

इच्छुक व पात्र उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट, rsmssb.rajasthan.gov.in पर विजिट कर जारी किये गए दिशा-निर्देशों की जांच कर 02 दिसंबर 2021 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

SI एंव APRO सीधी भर्ती परीक्षा - 2021

  • विज्ञप्ति में दर्शायी गई पदों की संख्या में कमी या बढ़ोतरी की जा सकती है।
  • आरक्षण की स्थिति और नियुक्ति प्रक्रिया राज्य सरकार के निर्देशो और नियमों के अनुसार परिवर्तनीय होगी।

ऑनलाइन आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियां निम्न प्रकार है:-

कार्यक्रम

विवरण

संगठन

राजस्थान अधीनस्थ व मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB)

रिक्तियां

273

पद नाम

मोटर वाहन सब-इंसपेक्टर और असिस्टेंट पब्लिक रिलेशन ऑफिसर 

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू

02 दिसंबर 2021

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि

31 दिसंबर 2021

लिखित परीक्षा की तिथि

12 और 13 फरवरी 2022

RSMSSB भर्ती 2021: रिक्ति संबंधित विवरण

राजस्थान SI और APRO भर्ती 2021 के लिए अधिक जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता, चयन मापदंड, रिक्तियां और अन्य विवरण नीचे दिये गए है। उम्मीदवार नीचे स्क्रॉल करके सभी विवरण यहां देख सकते हैं –

पद का नाम

रिक्तियां

योग्यता

आयु सीमा (01-01-2022 को)

वेतनमान

मोटर वाहन सब-इंसपेक्टर (SI)

197 (TSP Area-29, Non-TSP Area-168)

मैकेनिकल इंजीनियरिंग / ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा के साथ 10वीं पास या समकक्ष योग्यता और ड्राइविंग लाइसेंस में 1 साल का अनुभव।

18 से 40 वर्ष

पे मैट्रिक्स लेवल -10


असिस्टेंट पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (APRO)

76 (Non-TSP-76, TSP-0)

किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री या पत्रकारिता में डिप्लोमा के साथ हिंदी/अंग्रेजी में स्नातक डिग्री।

18 से 40 वर्ष

पे मैट्रिक्स लेवल -10

कुल

273

नोट - देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी का व्यवहारिक ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना आवश्यक है।

अंशदायी पेंशन -

नये भर्ती/नियुक्ति होने वाले कर्मचारियों के लिए नियमानुसार अंशदायी पेंशन योजना लागू होगी।

चयन प्रक्रिया:

उम्मीदवारों का चयन निम्न प्रकार होगा:-

  • लिखित परीक्षा
  • शारीरिक मापदंड एंव दक्षता परीक्षण
  • इंटरव्यू

उम्मीदवारों को RSMSSB असिस्टेंट पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (APRO) के पदों पर सीधी भर्ती परीक्षा हेतु परीक्षा की स्कीम और विस्तृत सिलेबस बोर्ड की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर अलग से उपलब्ध कराया जाएगा।

मोटर वाहन सब-इंसपेक्टर (SI) के लिए -

प्रश्न-पत्र

प्रश्न-पत्र का नाम

अंक

समय

पेपर - I

सामान्य ज्ञान और दैनिक विज्ञान

100

2 घंटे

पेपर - II

भाषा परीक्षा (हिंदी और अंग्रेजी)

100

2 घंटे

पेपर - III

मैकेनिकल इंजीनियरिंग / ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग

200

3 घंटे

  • अभ्यर्थियों को वस्तुनिष्ठ प्रकार के सभी प्रश्न-पत्र में उपस्थित होना होगा।
  • प्रश्न-पत्रों का स्तर सैकेण्डरी/पॉलिटेक्निक डिप्लोमा के समकक्ष होगा।
  • विस्तृत सिलेबस बोर्ड की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर अलग से उपलब्ध कराया जाएगा।

RSMSSB भर्ती 2021 के लिए अप्लाई कैसे करें?

RSMSSB की इस वैकेंसी के तहत इच्छुक कैंडिडेट्स के पास सिर्फ ऑनलाइन आवेदन का ही विकल्प है। आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से आवेदन कर सकते हैं -

  • सबसे पहले RSMSSB की वेबसाइट rsmssb.gov.in पर जाएं।
  • यहां होम पेज पर नीचे बाईं तरफ पहला ऑप्शन Recruitment Advertisement का दिखेगा।
  • अब इस पर क्लिक कर दें. इस पर क्लिक करते ही सभी भर्तियां खुल जाएंगी।
  • अब इस भर्ती को ढूंढकर अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अकाउंट बनाकर भर्ती के लिए अपनी डिटेल भरकर आवेदन कर दें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए अंततः सबमिट किए गए ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट लें।

आवेदन शुल्क:

वर्ग

फीस

General/OBC के लिए

₹450/-

OBC (NCL) के लिए

₹350/-

SC/ST के लिए

₹250/-

आवेदन में संसोधन के लिए शुल्क

₹300/-

भुगतान माध्यम

ऑनलाइन और ई-चालान


महत्वपूर्ण लिकं –

कार्यक्रम

SI

APRO

ऑनलाइन अप्लाई

यहां क्लिक करें  (02 दिसंबर को एक्टिव होगा)

डिटेल नोटिफिकेशन

यहां क्लिक करें

यहां क्लिक करें

ऑफिशियल वेबसाइट

यहां क्लिक करें

निष्कर्ष:

राजस्थान मोटर वाहन सब-इंसपेक्टर और असिस्टेंट पब्लिक रिलेशन ऑफिसर के बंपर पदों पर नौकरी चाहने वाले 10वीं और स्नातक पास अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा अवसर है। ऐसे में आपको यह मौका अपने हाथों से नही जाने देना चाहिए। उम्मीदवार इस ब्लॉग में RSMSSB भर्ती 2021 के लिए महत्वपूर्ण तिथि, पात्रता मापदंड, चयन प्रक्रिया और आवेदन कैसे करें आदि से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है। 

RSMSSB SI और APRO नोटिफिकेशन 2021 से संबंधित अन्य जानकारी के लिए निचे दिये गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करें और अपने दोस्तो के साथ शेयर करें।

ऑल द बेस्ट!!

Choose from these tabs.

You may also like

  Report Error: RSMSSB नोटिफिकेशन 2021 - 274 मोटर वाहन SI और APRO पदों पर भर्ती रिलीज!!

Please Enter Message
Error Reported Successfully