RSMSSB भर्ती 2020: 2177 लैब टेक्नीशियन/रेडियोग्राफर ऑनलाइन फॉर्म

4 years ago 4.6K Views
rsmssb recruitment 2020

राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने 12वीं पास युवाओं के लिए चिकित्सा क्षेत्र में हजारों पदों पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। बता दें कि RSMSSB द्वारा लैब टेक्नीशियन और असिस्टेंट रेडियोग्राफर के कुल 2177 पदों पर भर्तियां निकाली गई है। बोर्ड इस भर्ती प्रकिया के माध्यम से लैब टेक्नीशियन के 1119 पद और असिस्टेंट रेडियोग्राफर के 1058 रिक्त पदों पद कुशल उम्मीदवारों की नियुक्ति करेगा। 

आमतौर पर इस बार बोर्ड ने कोरोना संकंट को देखते हुए आवदेन करने का समय अंतराल भी पहले की तुलना में कम रखा है। अत: इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन करें।

RSMSSB पैरामेडिकल -  2177 भर्ती विवरण अधिसूचना 2020

जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर  जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदक अपना ऑनलाइन एप्लीकेशन-फॉर्म अंतिम रुप से भरने से पूर्व उसकी एंट्री से आश्वस्त हो लें कि सभी एंट्री सही-सही भरी गई है, क्यों कि आवेदन द्वारा आवेदन में भरी गई एंट्री को ही सही मानकर आगे की कार्यवाही की जाएगी, इसलिए एप्लीकेशन-फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें। साथ ही फीस एक बार जमा होने पर वापस नही लौटाई जाएगी।

महत्वपूर्ण तिथियां -

RSMSSB पैरोमेडिकल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियां निम्न इस प्रकार हैं-  

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 18 जून 2020
  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने और फीस भुगतान की अंतिम तिथि – 02 जुलाई 2020

यदि कोई अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन में संसोधन करना चाहता है, तो आवेदन प्राप्ति की अंतिन दिनांक के पश्चात् 7 दिन के अंदर 300रु का निर्धारित शुल्क देकर ऑनलाइन आवेदन में संसोधन कर सकता है।

नियुक्ति विवरण और पात्रता मापदंड

राजस्थान पैरामेडिकल भर्ती 2020 के लिए अधिक जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता, चयन मापदंड, रिक्तियां और अन्य विवरण नीचे दिये गए है। उम्मीदवार नीचे स्क्रॉल करके सभी विवरण यहां देख सकते हैं-

पद का नाम

पद की संख्या

योग्यता

आयु सीमा

वेतन

लैब टेक्नीशियन 

1119

उम्मीदवारों को जीव विज्ञान या गणित के साथ विज्ञान में 12 वीं व लैब टेक्नीशियन में डिप्लोमा पास होना चाहिए। साथ ही राजस्थान पैरा मेडिकल काउंसिल द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से उत्तीर्ण होना चाहिए। 

18 से 40 वर्ष

पे-मैट्रिक्स लेवल एल-8

असिस्टेंट रेडियोग्राफर

1058

राजस्थान पैरा मेडिकल काउंसिल द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से रेडियोग्राफर कोर्स और जीव विज्ञान/गणित में 12वीं पास होना चाहिए। 

कुल

2177

नोट – उम्मीदवार को देवनागरी लिपि अच्छी तरह हिंदी लिखनी आती हो। इसके साथ-साथ अभ्यर्थी को राजस्थान की लोक-संस्कृति की भी समझ होनी चाहिए।

आयु सीमा में छूट के प्रावधान:

  • सामान्य वर्ग/आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को 5वर्ष की छूट।
  • अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों को जो राजस्थान के स्थायी निवासी हो, उन्हें 5वर्ष की छूट।
  • अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग के महिला अभ्यर्थियों को जो राजस्थान के स्थायी निवासी हो, उन्हें 10वर्ष की छूट।
  • भूतपूर्व सैनिको के लिए अधिकतम आयु सीमा 50वर्ष होगी।

छूट से संबंधित अन्य जानकारी के लिए विस्तृत अधिसूचना जरुर पढ़ें।

पेंशन:

नये भर्ती/नियुक्ति होने वाले कर्मचारियों के लिए नियमानुसार अंशदायी पेंशन योजना लागू होगी।

आवेदन शुल्क:

श्रेणी

फीस

जनरल/EWS उम्मीदवारों के लिए

₹450/-

OBC/SBC उम्मीदवारों के लिए

₹350/-

SC/ST/PwD उम्मीदवारों के लिए

₹250/-

नोट – सभी वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी, जिनके परीवार की वार्षिक आय 2.50 लाख से कम है तथा वे 250रु परीक्षा शुल्क ही जमा कराते है, तो ऐसे उम्मीदवारों को अपने परीवार की वार्षिक आय 2.50लाख से कम होने का सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी प्रमाण-पत्र पात्रता की जांच और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय प्रस्तुत करना होगा। 

आवेदन कैसे करें-

उम्मीदवार राजस्थान लैब तकनीशियन और रेडियोग्राफर पदों के लिए ऑनलाइन मोड के माध्यम से sso.rajasthan.gov.in पर  18 जून से 02 जुलाई 2020 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। नौकरी से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आगे दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें।

महत्वपूर्ण लिकं –

ऑनलाइन अप्लाई

यहां क्लिक करें (18 जून को एक्टिव होगा)

नोटिफिकेशन

यहां क्लिक करें

ऑफिशियल वेबसाइट

यहां क्लिक करें

निष्कर्ष:

उपरोक्त भर्ती उच्च पदों पर नौकरी चाहने वाले 12वीं पास महिला और पुरुष दोनो ही अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा अवसर है। कृपया आवेदन शुल्क से पहले लेख में प्रदान किये गए लिकं या बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध इस नोटिफिकेशन एंव अभ्यर्थियों के लिए आवेदन एंव परीक्षा संबंधी सामान्य दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखकर ही ऑनलाइन आवेदन भरें। यहां टेस्ट सीरीज और प्रैक्टिस टेस्ट के साथ अपनी प्रैक्टिस शुरू करने के लिए एप्लिकेशन(IOS and Android) प्राप्त करें।

आप सभी से निवेदन है कि राजस्थान पैरामेडिकल भर्ती 2020 के बारे में अधिक प्रश्नों के जवाब के लिए, हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। साथ ही इस नोटिफिकेशन ब्लॉग को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें।

ऑल द बेस्ट!!

Choose from these tabs.