SSC CGL परीक्षा पैटर्न - टियर 1, 2, 3 और 4 अपडेट

4 years ago 28.5K Views
SSC CGL Exam Pattern

अगर आप कर्मचारी चयन आयोग(SSC) द्वारा हर वर्ष आयोजित होने वाली सीजीएल(CGL) प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको SSC CGL सिलेबस को जानने से पहले CGL का एग्जाम पैटर्न का ज्ञान होना बेहद आवश्यक हैं क्योंकि आपको यह पता होना जरुरी हैं कि SSC कॉम्प्टिशन एग्जाम किस तरह से आयोजित किया जाता हैं।

SSC CGL परीक्षा की चयन प्रक्रिया के अनुसार, कर्मचारी चयन आयोग 4 चरणो (टियर 1, टियर 2, टियर 3,टियर 4) में कंमाबाइंड ग्रेजुएट लेवल की प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन करती हैं। जहां उम्मीदवारों को इस परीक्षा के प्रत्येक चरण को पास करना अनिवार्य होता हैं। सभी स्तरों में वस्तुनिष्ठ (ऑब्जेक्टिव) प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं। 

SSC CGL परीक्षा पैटर्न

इसके अतिरिक्त उम्मीदवार SSC CGL सिलेबस से परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण विषयों की जांच कर सकते हैं। SSC CGL परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवार नीचे दी टेबल से पूरे परीक्षा पैटर्न के बारे में ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं-

Exam

Mode of the Exam

Exam Type

Tier 1

Computer-based examination.

Written Exam (Objective Type)

Tier 2

Computer-based examination.

Written Exam (Objective Type) 

Tier 3

Pen and Paper mode 

Written Exam (Descriptive Type)

Tier 4

Computer Proficiency Test/ Skill Test/ Typing Test


1. SSC CGL टियर 1 परीक्षा पैटर्न:

SSC CGL प्रतियोगी परिक्षा के टियर-1 के अनुसार इसमें रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस,क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड,इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन जैसे चार विषयों को शामिल किया जाता हैं। आप तालिका से निम्न चार विषयों के बारे में संपूर्ण विवरण प्राप्त कर सकते हैं-

S.No.

Subject

No. of Questions

Marks

Time

1

General Intelligence

25

50

60 Minutes 

(For VH and Suffering from cerebral palsy: 80 Minutes)

2.

General Awareness

25

50

3.

Quantitative Aptitude 

25

 50

4.

English comprehension 

25

50

नोट-

  • बता दें कि परीक्षा मे पूछे गये प्रश्न कई विकल्पों के साथ वस्तुनिष्ठ प्रकार के होते हैं। जिनमें उम्मीदवारों को दिए गए चार विकल्पों में से सही उत्तर चुनाव करना होता हैं।
  • सीजीएल परीक्षा देश भर के विभिन्न केंद्रों में ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाती हैं।
  • SSC CGL टियर -1 परीक्षा में प्रश्न के प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.5 अंक की नैगेटिव मार्किंग की जाती हैं।
  • SSC CGL टियर -1 परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं।

2. SSC CGL टियर 2 परीक्षा पैटर्न:

SSC CGL टियर-2 में 4 पेपर होते हैं जो क्रमशः क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, अंग्रेजी भाषा और कॉम्प्रिहेंशन, स्टेटिक्स और जनरल स्टडीज (फाइनेंस एंड इकोनॉमिक्स) हैं।जिन उम्मीदवारों को टियर -1 परीक्षा में प्राप्त सामान्यीकृत अंको और योग्यता के आधाप शॉर्टलिस्ट किया जाता है, उन्हें टियर -2 परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाता हैं। आप तालिका से निम्न चार पेपर के बारे में संपूर्ण विवरण प्राप्त कर सकते हैं-

S.No.

Subject

Total Questions

Maximum Marks

Time

1

Quantitative Aptitude

100

200

120 Minutes 

(For VH and Suffering from cerebral palsy: 160 Minutes)

2.

English Language & Comprehension

200

200

3.

Statistics 

100

200

4.

General Studies 

(Finance & Economics)

100

200

नोट-

  • SSC CGL परीक्षा में सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को पेपर -1 (क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड) और पेपर -2 (अंग्रेजी भाषा और कॉम्प्रिहेंशन) देना अनिवार्य होता हैं।
  • बता दें कि परीक्षा में पूछे गये प्रश्न कई विकल्पों के साथ वस्तुनिष्ठ प्रकार के होते हैं। जिनमें उम्मीदवारों को दिए गए चार विकल्पों में से सही उत्तर चुनाव करना होता हैं।
  • टियर -2 परीक्षा भी ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाती है।
  • पेपर -2 के अंग्रेजी भाषा और कॉम्प्रिहेंशन विषय में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नैगेटिव मार्किंग और पेपर -1, पेपर -3 और पेपर -4 में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक की नैगेटिव मार्किंग होती हैं।
  • पेपर -3 केवल उन उम्मीदवारों के लिए हैं जो कनिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी (JSO) के पद के लिए आवेदन करते हैं।
  • पेपर -4 केवल उन उम्मीदवारों के लिए हैं जो असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर/असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर (AAO) के पद के लिए आवेदन करते हैं।

3. SSC CGL टियर 3 परीक्षा पैटर्न:

SSC CGL TIER-III परीक्षा में लिखित पेपर होता हैं और वह आवेदको की सुविधा अनुसार अंग्रेजी और हिन्दी दोनो माध्यम में होता हैं। इस पेपर के लिए उम्मीदवार को 1 घंटे का समय मिलता हैं।आप तालिका से आप निम्न प्रकार से समझ सकते हैं-

Scheme of the Examination 

Marks

Time

Descriptive Paper in English/Hindi (writing of Essays/Precis/Letter/ Applications etc.)

100

60 minutes 

(For VH and candidates suffering from Cerebral Palsy: 80 Minutes)

नोट:

  • SSC CGL टीयर-3 परीक्षा पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाती हैं।
  • SSC CGL टियर-3 अंग्रेजी या हिंदी भाषा के प्रश्नों पर आधारित एक वर्णनात्मक(ऑब्जेटिव) प्रकार का पेपर हैं।
  • इसमें पूछे गए प्रश्न वर्णनात्मक प्रकार के होते हैं और इस पेपर के लिए कुल 100 अंक आवंटित किये जाते हैं।

4. SSC CGL टीयर 4 परीक्षा पैटर्न:

SSC CGL टियर 4 के परीक्षा पैटर्न के अनुसार, इसमें सीनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट जैसे विभिन्न पदों के लिए दो भाग होते हैं। जिनका नीचे वर्णन इस प्रकार से हैं-

(1) DEST (डेटा एंट्री स्पीड टेस्ट)

  • अभ्यर्थियों के पास कंप्यूटर पर डाटा एंट्री स्पीड टेस्ट (DEST) 8,000 (आठ हजार) प्रति घंटे की कुंजी होनी चाहिए। 
  • 15 मिनट की अवधि के अंतर्गत 2000 कुंजी प्रकार पर "डेटा एंट्री स्पीड" स्किल टेस्ट गुणात्मक रुप से होगा। 
  • DEST केवल उन उम्मीदवारों के लिए आवश्यक हैं,जो टैक्स असिस्टेंट (सेंट्रल एक्साइज एंड इनकम टैक्स) के पद के लिए आवेदन करते हैं।
  • जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में मिनिमम क्वालीफाइंग मार्क्स प्राप्त करते हैं, केवल वे ही उम्मीदवार स्किल टेस्ट में उपस्थित होने के योग्य होते हैं। 

(2) सीपीटी (कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट)

  • कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट (सीपीटी), जिसमें तीन मॉड्यूल शामिल हैं वर्ड प्रोसेसिंग, स्लाइड्स का निर्माण और स्प्रेड शीट का ज्ञान होना आवश्यक हैं।
  • CPT केवल उन उम्मीदवारों के लिए होता हैं जो M / o कॉर्पोरेट मामलों में सीएसएस असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (MEA) के असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर और सीरियस फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर (SFIO) में असिस्टेंट के पदों के लिए आवेदन करते हैं।
  • ओह(ऑर्थोपेडिक रूप से विकलांग) उम्मीदवार, इनकम टेक्स विभाग में टेक्स असिस्टेंट के पद के लिए चयन करने वाले उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट में उपस्थित होने से छूट दी गई है।
  • ओह, CBEC में टैक्स असिस्टेंट के पद के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट से छूट नहीं होती है।
  • एचएच(सुनकर विकलांग) और वीएच(नेत्रहीन विकलांग) उम्मीदवार स्किल टेस्ट से छूट के लिए पात्र नहीं हैं।
  • स्किल टेस्ट के संबंध में विस्तृत निर्देश आयोग के क्षेत्रीय / उप क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा भेजे जाते हैं, जो पात्र उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट में उपस्थित होने के लिए योग्य घोषित करते हैं।
  • VH उम्मीदवारों को टाइपिंग टेस्ट के साथ DEST में उचित प्रतिपूरक समय की अनुमति दी जाती हैं। केवल उन्हीं वीएच उम्मीदवारों को जो लिखित परीक्षा में स्क्राइब चुनते हैं, उन्हें स्किल टेस्ट के समय रीडर प्रदान किया जाता हैं।

महत्वपूर्ण लिंक:

SSC CGL Syllabus

Click Here

SSC CGL Eligibility Criteria

Click Here

Detailed Notification

Click Here

Official Website

Click Here

निष्कर्ष:

जैसा कि सभी जानते हैं,कि परीक्षा में परीक्षा पैटर्न को समझना कितना जरुरी होता हैं। अगर आप एग्जाम पैटर्न को अच्छें ढ़ग से नही समझते हैं तो ऐसी नासमझी मे आप अनावश्यक टॉपिक्स को भी पढ़ सकते हैं, जिसके परिणामस्वरुप आपका समय व्यर्थ होता हैं। हम आशा करते हैं कि आप हमारे इस लेख के माध्यम से SSC CGL एग्जाम पैटर्न की सप्ष्ट जानकारी के अनुसार अवश्य एग्जाम की तैयारी करेंगे। इसके अलावा अगर आपको SSC CGL के सिलेबस के बारे में कोई परेशानी होती हैं या कोई प्रश्न है, तो आप अपने सवालों का जवाब कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।

Choose from these tabs.