Input and Output Devices Questions प्रश्न और उत्तर का अभ्यास करें
1 प्र: इनमें से कौनसा कम्प्यूटर हार्डवेयर पर रन करता है और दूसरे सॉफ्टवेयर को रन करने के लिए प्लेटफार्म प्रदान करता है ?
736 064944331cae316dfef72e307
64944331cae316dfef72e307- 1ऑपरेटिंग सिस्टमtrue
- 2एप्लीकेशन सॉफ्टवेयरfalse
- 3(A) और (B) दोनोंfalse
- 4इनमें से कोई नहींfalse
- उत्तर देखेंउत्तर छिपाएं
- Workspace
- SingleChoice
उत्तर : 1. "ऑपरेटिंग सिस्टम "
व्याख्या :
1. कम्प्यूटर हार्डवेयर पर रन करता है और दूसरे सॉफ्टवेयर को रन करने के लिए प्लेटफार्म प्रदान ऑपरेटिंग सिस्टम करता हैं।
2. कम्प्यूटर अपना कार्य करने के लिए विभिन्न डिवाइसों तथा प्रोग्राम्स का सहारा लेता है. इन डिवाइसों तथा प्रोग्राम्स को संभालने के लिए भी एक अलग और विशेष कम्प्यूटर प्रोग्राम होता है इस विशेष तथा मास्टर प्रोग्राम को ऑपरेटिंग सिस्टम के नाम से जाना जाता हैं।
3. Operating System छोटे रूप मे इसे OS कहते है, एक ऐसा कम्प्यूटर प्रोग्राम होता है, जो अन्य कम्प्यूटर प्रोग्रामों का संचालन करता है. ऑपरेटिंग सिस्टम उपयोक्ता (Users) तथा कम्प्यूटर सिस्टम के बीच मध्यस्थ का कार्य करता है. यह हमारे निर्देशो को कम्प्यूटर को समझाता है. Operating System के द्वारा अन्य Software प्रोग्राम तथा Hardware का संचालन किया जाता हैं।

