UKPSC असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2021 – 455 पदों के लिए करें आवेदन!

Nirmal Jangid2 years ago 1.1K Views Join Examsbookapp store google play
UKPSC Assistant Professor Recruitment 2021 – Apply Online

प्रिय उम्मीदवारों,

उत्तराखंड सरकार ने असिस्टेंट प्रोफेसर (राजकीय महाविघालय) चयन - 2021 के लिए उत्तराखंड निवासियो से बंपर पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। हाल ही में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। UKPSC भर्ती के माध्यम से कुल 455 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। UKPSC 2021 के लिए अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार मे प्राप्त अंको से निर्मित मेरिट के आधार पर किया जाएगा।

UKPSC असिस्टेंट प्रोफेसर नोटिफिकेश 2021

इच्छुक उम्मीदवार जो असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे UKPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 24 दिसंबर से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, ब्लॉग में प्रदान किये गए डायरेक्ट लिंक से भी अप्लाई कर सकते हैं।

  • UKPSC भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को कोई शुल्क भुगतान नहीं करना होगा।

कार्यक्रम

विवरण

संगठन

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग

रिक्तियां

455

पद नाम

असिस्टेंट प्रोफेसर

नौकरी का स्थान देहरादून

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू

04 दिसंबर 2021

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि

24 दिसंबर 2021

UKPSC असिस्टेंट प्रोफेसर 2021 - रिक्ति विवरण

लेक्चरर के रिक्त पदों की कुल संख्या 455 है। आयोग द्वारा रिक्तियों की संख्या घटायी व बढ़ाई जा सकती है। रिक्तियों का विषयवार और श्रेणीवार विवरण निम्नवत है: -

Subject SC ST OBC EWS UR Total
Hindi 09 02 08 03 11 33
English 21 07 17 02 05 52
Sanskrit 05 02 00 02 10 19
Geography 03 03 03 02 08 19
Economics 13 04 15 02 08 42
Political Science 09 01 03 01 10 24
Sociology 08 01 08 01 05 23
History 04 01 03 02 14 24
Education 01 00 01 00 02 04
Psychology 02 00 00 00 00 02
Physical Education 01 00 00 00 00 01
Philosophy 00 00 00 00 01 01
Home Science 04 00 02 02 07 15
Military Science 02 00 00 00 00 02
Music 00 00 01 00 01 02
Statistics 00 00 00 00 01 01
Geology 01 00 01 01 03 06
Drawing & Painting 00 00 01 00 01 02
Anthropology 01 00 00 00 00 01
Physics 22 03 07 00 04 36
Chemistry 22 06 03 00 03 34
Zoology 16 05 12 00 01 34
Botany 07 04 04 01 05 21
Mathematics 14 05 01 01 08 29
Commerce 10 04 08 01 02 25
B.C.A. 01 00 01 00 01 03
Total 176 48 99 21 111 455
  • अभ्यर्थी एक विषय के पद हेतु एक से अधिक आवेदन बिल्कुल न करें। एक विषय के पद हेतु एक से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर अभ्यर्थी के इस प्रकार आवेदित समस्त आवेदन निरस्त कर दिये जाएंगे।
  • यदि उम्मीदवार एक से अधिक विषयों के पदों हेतु आवेदन करना चाहते है, तो प्रत्येक विषय हेतु आवेदन करना होगा।

UKPSC हेतु पात्रता मापदंड

उत्तराखंड राज्य के अंतर्गत सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवार इस लेख के माध्यम से कुल रिक्तियां, पात्रता मानदंड, वेतनमान, चयन प्रक्रिया आदि जैसी तमाम महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, जो निम्न प्रकार से है -

पद नाम

रिक्तियां

योग्यता

आयु सीमा (01 जुलाई 2021)

वेतनमान

असिस्टेंट प्रोफेसर

455

संबंधित विषय में 55% के साथ मास्टर डिग्री या उसके समक्षक

21 से 42 वर्ष

Rs.15600-39100+6000

कुल पद 571

नोट - सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट होगी।

चयन प्रक्रिया -

उपरोक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन UKPSC द्वारा निम्न आधार पर होगा -

  • इंटरव्यू -  अधिकतम 100 अंक

चयन प्रक्रिया की अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन की जांच करें।

UKPSC 2021 के लिए ऐसे करें आवेदन -

स्टेप 1: सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- ukpsc.gov.in या ukpsc.net.in पर जाएं।

स्टेप 2: होम पेज पर Exams/Recruitment के लिंक पर जाएं।

स्टेप 3: Application for Assistant Professors (Govt. Degree colleges) Selection 2021 के लिंक पर जाएं।

स्टेप 4: अब Apply Online के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 5: मांगी गई डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन कर लें।

स्टेप 6: प्राप्त रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से Application form भरें।

महत्वपूर्ण लिंक – 

ऑनलाइन आवेदन

यहां क्लिक करें

नोटिफिकेशन

यहां क्लिक करें

UKPSC ऑफिशियल वेबसाइट

यहां क्लिक करें

निष्कर्ष:

अभ्यर्थी जो भी UKPSC भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन करने वाले हैं, वे आवेदन भरने से पहले विज्ञापन मे वर्णित सभी निर्देशों का भली-भाति अध्ययन कर लें। किसी भी स्थिति में अपूर्ण आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे। उत्तराखंड पीएससी भर्ती 2021 ब्लॉग मे, मैनें सभी आवश्यक सूचना प्रदान करने की कोशिश की है, जो कि UKPSC भर्ती 2021 को जानने में आपकी काफी सहायता करेगी।

SSC, UPSC, RRB, IBPS और अन्य सरकारी नौकरी से संबंधित लेटेस्ट नोटिफिकेशन, करंट अफेयर्स, परीक्षा सामग्री, रिजल्ट आदि के अपडेट के लिए Examsbook के साथ जुड़े रहें।

ऑल द बेस्ट!!

Choose from these tabs.

You may also like

  Report Error: UKPSC असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2021 – 455 पदों के लिए करें आवेदन!

Please Enter Message
Error Reported Successfully