UPPSC व्याख्याता भर्ती 2020-21 | 1473 GIC पदों के लिए आवेदन करें !!

Nirmal Jangid3 years ago 2.1K Views Join Examsbookapp store google play
uppsc lecturer recruitment 2021 apply for gic posts

प्रिय उम्मीदवारों,

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने प्रदेश के महिला-पुरुष अभ्यर्थियों के लिए राजकीय इंटर कॉलेजों (GIC) एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेजों (GGIC) में विभिन्न विषय के लेक्चरर हेतु कुल 1473 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है।

सभी महत्वपूर्ण तिथियों और श्रेणी-वार रिक्ति विवरण का वर्णन नीचे किया गया है -

उत्तर प्रदेश लेक्चरर अधिसूचना 2020

1473 रिक्त पदों में से 991 पद पुरुष अभ्यर्थियों के हैं। इनमें से 400 पद अनारक्षित, 98 पद ईडब्लूएस, अन्य पिछ़डा वर्ग के 265, अनुसूचित जाति के लिए 210 एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 18 पद है। इसी क्रम में महिला अभ्यर्थियों के 482 पदों में से 203 पद अनारक्षित, ईडब्लूएस के 42, अन्य पिछड़ा वर्ग के 130, अनुसूचित जाति के 101 एवं अनुसूचित जनजाति के लिए 6 पद आरक्षित है।

  • इच्छुक उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर ऑनलइन आवेदन कर सकते हैं, जिसके लिए एक महिने का समय अंतराल प्रदान किया गया है।

कार्यक्रम

विवरण

संगठन

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC)

रिक्तियां

1473

पद नाम

लेक्चरर

वेतनमान

9300-34800+4800 रु. (लेवल 8)

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि

22 दिसंबर 2020

फीस भुगतान की अंतिम तिथि

18 जनवरी 2021

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 

22 जनवरी 2021


आप मणिपुर शिक्षक भर्ती  2020 के बारे में जान सकते हैं।

रिक्ति विवरण और पात्रता मानदंड

लेक्चरर रिक्तियों की संख्या घटायी व बढ़ाई जा सकती है। उत्तर प्रदेश राज्य के अंतर्गत सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवार इस ब्लॉग के माध्यम से कुल रिक्तियां, पात्रता मानदंड, चयन प्रक्रिया आदि जैसी तमाम महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, रिक्ति विवरण के लिए नीचे दी गई टेबल को देखें –

GIC लेक्चरर

क्रं.सं.

विषय नाम

पुरुष

महिला

1

हिंदी 

98

21

2

इंग्लिश 

100

22

3

फिजिक्स 

105

57

4

केमेस्ट्री 

106

59

5

बायोलॉजी 

137

91

6

मैथ

132

137

7

संस्कृत

46

13

8

इकोनॉमिक्स

56

10

9

सिवेक्स

47

15

10

ज्योग्राफी 

60

14

11

हिस्ट्री 

42

15

12

सोशलॉजी 

30

08

13

एजुकेशन 

01

04

14

उर्दू 

20

05

15

कॉर्मेस

11

01

16

होम साइंस

10


कुल पद

1473

शैक्षिक योग्यता -

आयोग के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों के पास संबंधित सब्जेक्ट में मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन और बीएड या LT डिप्लोमा का होना अनिवार्य है।

आयुसीमा (01-07-2020 को) -

  • न्युनतम – 21 वर्ष
  • अधिकतम – 40 वर्ष

आयु में ऊपरी छूट -

  • U.P के ST/SC/OBC/ खेलों के कुशल खिलाड़ी उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा 5 वर्ष से अधिक होगी।
  • U.P के शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए ऊपरी आयु सीमा 15 वर्ष से अधिक होगी।
  • कमीशन ऑफिसर / Ex-आर्मी को नियम के अनुसार दिए जाएंगे।

चयन प्रक्रिया:

  1. केवल ऐसे उम्मीदवारों को मेंस (लिखित) परीक्षा में प्रवेश दिया जाएगा जो प्रीलिमिनरी परीक्षा में सफल घोषित किए गए हैं, जिसके लिए सफल उम्मीदवारों को आयोग के निर्देशों के अनुसार एक और आवेदन पत्र भरना होगा। 
  2. मेंस परीक्षा के अंकों की मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा। लेकिन, इस बार इंटरव्यू का आयोजन नहीं किया गया है।
  3. उम्मीदवारों को ध्यान रहें कि उन्हें प्रीलिमिनरी परीक्षा के लिए आवंटित एक ही रोल नंबर से मेंस परीक्षा में शामिल होना होगा।
  4. मेंस परीक्षाओं की तारीखें और स्थान आयोग द्वारा बाद में ई-एडमिट कार्ड के माध्यम से सूचित किए जाएंगे।
  5. केंद्र या राज्य सरकार के अधीन सेवारत उम्मीदवारों को कम्पीटेंट अथॉरिटी द्वारा जारी किए गए अपने एंपलॉयर से 'नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट' को प्रोड्यूस करना होगा।

चयन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन की जांच करें।

आवेदन और परीक्षा शुल्क:

फीस श्रेणियों के अनुसार भिन्न-भिन्न है -

श्रेणी

आवेदन फीस

एग्जाम फीस

जनरल/OBC के लिए

125/-

100/-

SC/ST के लिए

65/-

40/-

PH के लिए

25/-

-

Ex-सर्विसमन के लिए

65/-

40/-

भुगतान माध्यम

ऑनलाइन मोड

महत्वपूर्ण लिंक – 

ऑनलाइन आवेदन

यहां क्लिक करें

इंस्ट्रक्शन

यहां क्लिक करें

नोटिफिकेशन

यहां क्लिक करें

ऑफिशियल वेबसाइ

यहां क्लिक करें

निष्कर्ष:

उम्मीदवारों को लेक्चरर (पुरुष / महिला) राजकीय इंटर कॉलेज परीक्षा की मेंस परीक्षा के लिए आवेदन-पत्र में दिए गए अपने दावों के समर्थन में सभी सर्टिफिकेटों की सेल्फ अटेस्टेड कॉपिज़ को संलग्न करना होगा। यदि वे अपने दावों के समर्थन में सभी सर्टिफिकेट की सेल्फ अटेस्टेड कॉपिज़ को संलग्न नहीं करते हैं, तो उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।

UPPSC लेक्चरर भर्ती 2020 के बारे में अधिक प्रश्नों के जवाब के लिए, हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करें।

ऑल द बेस्ट!!

Choose from these tabs.

You may also like

  Report Error: UPPSC व्याख्याता भर्ती 2020-21 | 1473 GIC पदों के लिए आवेदन करें !!

Please Enter Message
Error Reported Successfully