Get Started

आसान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी एवं उत्तर

Last year 2.6K Views

जैसा कि आप जानते हैं कि सामान्य ज्ञान का क्षेत्र विशाल है और इस खंड में भारतीय इतिहास, भारतीय भूगोल, भारतीय अर्थव्यवस्था, भारतीय राजनीति, भारतीय संविधान आदि जैसे कई विषय शामिल हैं। सामान्य ज्ञान अनुभाग को उत्तीर्ण करने के लिए, उम्मीदवारों को जीके के सभी विषयों पर अधिकार होना चाहिए क्योंकि इन विषयों से संबंधित प्रत्येक प्रतियोगी परीक्षा में कई प्रश्न पूछे जाते हैं।

सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

यहां, मैं आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए इतिहास, भूगोल, अर्थव्यवस्था, राजनीति और संविधान से संबंधित उत्तरों के साथ आसान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी साझा कर रहा हूं। ये आसान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रश्न आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सबसे महत्वपूर्ण हैं।

इसके अलावा, नवीनतम करेंट अफेयर्स प्रश्न 2022 पढ़ें: करेंट अफेयर्स टुडे

प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन परीक्षा अभ्यास के लिए छात्र इस मंच पर आसानी से सामान्य ज्ञान मोक्क टेस्ट एवं करंट अफेयर मोक टेस्ट के प्रश्न प्राप्त कर सकते हैं।

आसान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी एवं उत्तर    

  Q :  

प्रायद्वीपीय पठार की आकृति है –

(A) वर्गाकार

(B) त्रिभुजाकार

(C) वृत्ताकार

(D) उक्त कोई नहीं

Correct Answer : B

Q :  

कुडप्पा क्रम में प्रमुख चट्टानें हैं –

(A) ग्रेनाइट – चाकाइट – खोन्डालाइट

(B) ग्रेनाइट – नीस – शिस्ट

(C) बेसाल्ट – शिस्ट – चूना पत्थर

(D) क्वार्ट्जाइट – चूना पत्थर – बलुआ पत्थर

Correct Answer : D

Q :  

शिपकीला प्रसिद्ध पर्वतीय दर्रा है –

(A) हिमाचल प्रदेश का

(B) जम्मू एवं कश्मीर का

(C) सिक्किम का

(D) उत्तराखण्ड का

Correct Answer : A

Q :  

धूपगढ़ चोटी कहाँ पे स्थित है?

(A) सतपुड़ा रेन्ज

(B) मैकाल रेन्ज

(C) विन्ध्यन रेन्ज

(D) उक्त किसी में नहीं

Correct Answer : A

Q :  

निम्न में से कौन – सा युग्म सही नहीं है ?

(A) सिक्किम – जेलेप ला

(B) हिमाचल – शिपकी ला

(C) अरुणाचल प्रदेश – नाथू ला

(D) जम्मू-कश्मीर – द्रास दर्रा

Correct Answer : B

Q :  

बाबर का जन्म कब हुआ था?

(A) 1483

(B) 1484

(C) 1482

(D) 1485

Correct Answer : A

Q :  

बाबर के पिता उमरशेख मिर्जा कौन से राज्य के शाशक थे?

(A) आफगानिस्तान

(B) फरगाना

(C) दुबई

(D) कजाकिस्तान

Correct Answer : B

Q :  

बाबर ने बादशाह की उपाधि कब धारण की थी?

(A) 1506

(B) 1507

(C) 1508

(D) 1509

Correct Answer : B

Q :  

बाबर ने भारत पर कितने बार आक्रमण किया था?

(A) 1 बार

(B) 2 बार

(C) 3 बार

(D) 5 बार

Correct Answer : D

Q :  

हिमाद्री कहा जाता है-

(A) हिमालय के मध्य भाग को

(B) हिमालय के उत्तरी भाग को

(C) हिमालय के दक्षिणी भाग को

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Correct Answer : B

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today