Get Started

GK Questions in Hindi on Wildlife of Rajasthan for Competitive Exam

2 years ago 28.3K Views

SSC, UPSC, RRB, RAS, RPSC जैसी प्रतियोगी परीक्षा में राजस्थान के वन्यजीव-जंतुओं से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं जिसे हम जीके करेंट अफेयर्स के रूप में जानते हैं। जीके के अंतर्गत वन्यजीव प्रश्नों की तैयारी करना प्रत्येक छात्र को बहुत जरुरी होता है।

यहां आज मैं प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए राजस्थान के वन्यजीव सामान्य ज्ञान के प्रश्न-उत्तर प्रदान कर रहा हूं। आप प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए हिंदी में वाइल्ड लाइफ ऑफ राजस्थान जीके क्वेश्चन की मदद से आसानी से 2-3 अंक प्राप्त कर सकते हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए यह पोस्ट राजस्थान GK प्रश्नों से भी संबंधित है।

जैसा कि आप जानते हैं कि राजस्थान जीके प्रश्न बेसिक जनरल नॉलेज के प्रश्नों की तरह प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी टॉपिक है।

GK Questions in Hindi on Wildlife of Rajasthan for Competitive Exam


Q.1 प्रदेश में पहली बार राष्ट्रीय पक्षी मोर की गणना कब की गई थी ?

(A) 1 से 7 दिसंबर 2017 

(B) 1 नवम्बर 2017 

(C) 5 अक्टुम्बर 2017

(D) 14 अक्टुम्बर 2017 

Ans .  A


Q.2 राजस्थान में बर्ड विलेज केमशहूर हैं ?

(A) मेनाल (भीलवाड़ा)

(B) मेनार (उदयपुर)

(C) केवलादेव (भरतपुर)

(D) वनविहार (धौलपुर)

Ans .  B


Q.3 विलुप्त होने की कगार पर पहुंचा अजमेर जिले का शुम्भाकार प्रवासी पक्षी हैं ?

(A) गोडावण 

(B) खरमौर 

(C) टुइया तोता 

(D) उड़न गिलहरी 

Ans .  B


Q.4 प्रदेश की दूसरी बर्ड सेंचुरी कहाँ बनेगी 

(A) बड़ोपल (पीलीबंगा, हनुमानगढ़)

(B) सुंधामाता (जालौर)

(C) भदाना (कोटा)

(D) भरखा माता (भीलवाड़ा)

Ans .  A


Q.5 विश्वस्तरीय बर्ड पार्क की स्थापना की जायेगी?

(A) कोटा 

(B) जोधपुर 

(C) उदयपुर 

(D) जयपुर 

Ans .  C


Q.6 देश का सर्वश्रेष्ठ लेपर्ड पार्क बनाया जाएगा ?

(A) झालाना,जयपुर 

(B) हिल्ली बाड़मेर 

(C) बाँसियाल,खेतड़ी 

(D) सरिस्का,अलवर 

Ans .  A


Q.7 नगर वन उद्यान योजना लागू की गई हैं ?

(A) जयपुर 

(B) अजमेर 

(C) कोटा उक्त सभी 

Ans .  D


Q.8 देश का पहला हाईटेक वर्चुअल वर्ल्ड फिश एक्वेरियम कहाँ बनाया जा रहा हैं 

(A) बांसवाड़ा 

(B) उदयपुर 

(C) चित्तौड़गढ़ 

(D) प्रतापगढ़ 

Ans .  B

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today