Get Started

इतिहास जीके प्रश्न एसएससी परीक्षा हेतु

Last year 2.4K Views

भारतीय इतिहास के विद्वानों ने भारतीय इतिहास को तीन भागों में विभाजित किया है अर्थात् प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास और आधुनिक भारत का इतिहास। इतिहास के विभिन्न भागों में विभिन्न प्रकार की संस्कृतियों, सभ्यताओं, रहन-सहन के रीति-रिवाजों आदि का अध्ययन किया जाता है। प्राचीन काल से लेकर आज तक के समय के इतिहास का अध्ययन करने के लिए हमें इतिहास के तीनों भागों का अध्ययन अनिवार्य रूप से करना होगा। इतिहास सामान्य ज्ञान के प्रश्न और उत्तर सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। भारतीय इतिहास के प्रश्नों पर पूर्ण अधिकार प्राप्त करने के लिए भारतीय इतिहास के तीनों भागों का अध्ययन आवश्यक है।

इतिहास जीके प्रश्न

यहां, मैं एसएससी, आरआरबी और अन्य सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए प्राचीन इतिहास, मध्यकालीन इतिहास और आधुनिक इतिहास से संबंधित इतिहास जीके प्रश्न और उत्तर साझा कर रहा हूं। इस लेख में, इतिहास जीके प्रश्न, आप संस्कृति, रीति-रिवाजों, रहन-सहन, राज्य, ग्रामीण, युद्ध आदि का अध्ययन कर सकते हैं।

इसके अलावा, नवीनतम करेंट अफेयर्स प्रश्न 2022 पढ़ें: करेंट अफेयर्स टुडे

प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन परीक्षा अभ्यास के लिए छात्र इस मंच पर आसानी से सामान्य ज्ञान मोक्क टेस्ट एवं करंट अफेयर मोक टेस्ट के प्रश्न प्राप्त कर सकते हैं।

इतिहास जीके प्रश्न एसएससी परीक्षा हेतु 

  Q :  

मुग़ल काल में निम्नलिखित बन्दरगाहों में से किसको ‘बाबूल मक्का’ (मक्का द्वार) कहा जाता था?

(A) कालीकट

(B) भड़ौच

(C) खम्भात

(D) सूरत

Correct Answer : D

Q :  

अमरकोट के राजा वीरसाल के महल में किस मुग़ल बादशाह का जन्म हुआ था?

(A) बाबर

(B) औरंगज़े

(C) अकबर

(D) जहाँगीर

Correct Answer : C

Q :  

मुग़ल दरबार में ‘पर्दा शासन’ के लिए ज़िम्मेदार ‘अतका खेल’ या ‘हरम दल’ की सर्वप्रमुख सदस्या कौन थी?

(A) माहम अनगा

(B) हमीदा बानो बेगम

(C) मेहरुन्निसा

(D) जहाँआरा बेगम

Correct Answer : A

Q :  

अपने प्रशासन में पश्चिमी प्रक्रियाओं को अपनाने वाला पहला भारतीय शासक कौन था?

(A) शिवाजी

(B) बाजीराव प्रथम

(C) टीपू सुल्तान

(D) हैदर अली

Correct Answer : C

Q :  

निम्न इतिहासकारों में से किसने अकबर को इस्लाम धर्म का शत्रु कहा है?

(A) अब्बास ख़ाँ सरवानी

(B) बदायूंनी

(C) अहमद ख़ाँ

(D) मीर अलाउद्दौला कजवीनी

Correct Answer : B

Q :  

गुप्त काल का सर्वप्रमुख गणितज्ञ एवं खगोलविद निम्न में से कौन था?

(A) वराहमिहिर

(B) आर्यभट

(C) बाणभट्ट

(D) ब्रह्मगुप्त

Correct Answer : B

Q :  

दिल्ली का पुराना क़िला किसके द्वारा बनवाया गया था?

(A) शेरशाह सूरी

(B) अकबर

(C) शाहजहाँ

(D) हुमायूँ

Correct Answer : A

Q :  

दिल्ली सल्तनत के किस सुल्तान ने ‘तुर्कान-ए-चिहालगानी’ की स्थापना की थी?

(A) कुतुबुद्दीन ऐबक

(B) इल्तुतमिश

(C) बलबन

(D) रज़िया सुल्तान

Correct Answer : B

Q :  

दिल्ली सल्तनत का पहला सुल्तान कौन था, जिसने सैनिकों को नक़द वेतन देना आरम्भ किया?

(A) इल्तुतमिश

(B) बलबन

(C) अलाउद्दीन ख़िलजी

(D) मुहम्मद बिन तुग़लक़

Correct Answer : C

Q :  

चन्देलों की राजधानी कहाँ स्थित थी?

(A) खजुराहो

(B) महोबा

(C) झाँसी

(D) ग्वालियर

Correct Answer : A

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today