Get Started

शिक्षक परीक्षा के लिए राजस्थान जीके प्रश्न

Last year 2.5K Views

राजस्थान जीके और राजस्थान सामान्य ज्ञान राजस्थान में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सबसे महत्वपूर्ण खंड है। इस खंड में, उम्मीदवार राजस्थान जीके के अध्ययन से राजस्थान इतिहास, राजस्थान भूगोल, राजस्थान अर्थव्यवस्था, राजस्थान कला और सांस्कृतिक आदि को कवर कर सकते हैं। राजस्थान में किसी भी प्रतियोगी परीक्षा को क्रैक करने के लिए राजस्थान जीके को कवर करना अनिवार्य है।

राजस्थान जीके प्रश्न

यहां मैं उन शिक्षार्थियों के लिए शिक्षक परीक्षा के राजस्थान जीके प्रश्न और उत्तर साझा कर रहा हूं जो राजस्थान शिक्षक स्तर 1 या स्तर 2 की तैयारी कर रहे हैं। इस लेख में, हम राजस्थान जीके के बारे में नवीनतम और सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न प्रदान कर रहे हैं।

प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन परीक्षा अभ्यास के लिए छात्र इस मंच पर आसानी से सामान्य ज्ञान मोक्क टेस्ट एवं करंट अफेयर मोक टेस्ट के प्रश्न प्राप्त कर सकते हैं।

शिक्षक परीक्षा के लिए राजस्थान जीके प्रश्न

  Q :  

राजस्थान का सबसे बड़ा सिटी पार्क कहाँ विकसित किया जा रहा है?

(A) सरदारपुरा, जोधपुर

(B) मानसरोवर, जयपुर

(C) प्रताप नगर, जयपुर

(D) ईन्द्रा विहार, कोटा

Correct Answer : B

Q :  

प्रारूप समिति का गठन किया गया?

(A) 29 अगस्त 1947

(B) 4 नवम्बर 1948

(C) 9 दिसम्बर 1946

(D) 29 अगस्त 1946

Correct Answer : A

Q :  

1527 में हुए खानवा के युद्ध में राणा सांगा व बाबर आमने-सामने थे। खानवा नामक यह स्थान वर्तमान में कहाँ स्थित है?

(A) भरतपुर

(B) धौलपुर

(C) दौसा

(D) बूंदी

Correct Answer : A
Explanation :

1. महाराणा सांगा उदयपुर में सिसोदिया राजपूत राजवंश के राजा थे।

2. महाराणा सांगा को "हिन्दूपत" कहा जाता था।

3. महाराणा सांगा ने मेवाड़ में 1509 से 1528 तक शासन किया था।

4. राणा सांगा एक बहादुर योद्धा व शासक थे, जो अपनी वीरता और उदारता के लिए प्रसिद्ध थे।

5. इन्होंने दिल्ली, गुजरात, व मालवा मुगल बादशाहों के आक्रमणों से अपने राज्य की बहादुरी से ऱक्षा की। उस समय के वह सबसे शक्तिशाली हिन्दू राजा थे।

7. महाराणा सांगा के शव का अंतिम संस्कार मांडलगढ़ में किया गया।

8. संग्राम सिंह प्रथम (राणा सांगा), मेवाड़ का शासक था।

9. वह एक उग्र राजपूत राजा थे जो अपने साहस और तप के लिए जाने जाते थे।

10.  राणा सांगा राणा कुम्भा के पोते और राणा रायमल के पुत्र थे।

11. मुगल सम्राट बाबर ने 1527 में खानवा की लड़ाई (भरतपुर)में मेवाड़ के राणा सांगा के नेतृत्व में राजपूत सेना को हराया था।

12. बाबर ने उन्हें उस समय का सबसे महान भारतीय राजा बताया।

13.  उन्हें उनके ही रईसों ने जहर दिया था और 1528 में कालपी में उनकी मृत्यु हो गई थी।

14. उनका उत्तराधिकारी उनका पुत्र रतन सिंह द्वितीय हुआ।

15. राणा सांगा के उपनाम में मानवों का खण्डहर (कई जख्मों की वजह से), सैनिकों का भग्नावेष, सिपाही का अंश, हिन्दुपत आदि शामिल हैं।


Q :  

मेवाड़ की किस राजमाता ने बहादुर शाह के विरुद्ध हुमांयु को राखी भेजकर सहायता के लिए आह्वान किया था?

(A) हाड़ी रानी

(B) कर्मावती

(C) पद्मावती

(D) उपर्युक्त सभी

Correct Answer : B

Q :  

 ‘जीवसमझोतरी’तथा ‘यशोनाथ पुराण’ किस संपद्राय से सम्बन्धित ग्रंथ हैं?

(A) निरंजनी संप्रदाय

(B) जसनाथी संप्रदाय

(C) विश्नोई संपद्राय

(D) गौड़ीय संपद्राय

Correct Answer : B

Q :  

 ‘फतै-फतै’ शब्द का उच्चारण करते हुए अंगारों पर अग्नि नृत्य किस सम्प्रदाय के साधुओं द्वारा किया जाता है?

(A) रामस्नेही

(B) लालदासी

(C) जसनाथी

(D) विश्नोई

Correct Answer : C

Q :  

कमलकांत वर्मा राजस्थान की पहले _______ थे? 

(A) मुख्य न्यायाधीश

(B) उपमुख्यमंत्री

(C) राज्यपाल

(D) मुख्यमंत्री

Correct Answer : A

Q :  

 ‘आमागढ़ लेपर्ड रिजर्व क्षेत्र’ राज्य के किस जिले में स्थित है ?

(A) बीकानेर

(B) जयपुर

(C) जोधपुर

(D) बाड़मेर

Correct Answer : B

Q :  

थॉर्नवेट के वर्गीकरण के अनुसार निम्न में से कौनसा कूट उष्णकटिबन्धीय मरुस्थलीय (जैसलमेर) जलवायु को दर्शाता है?

(A) DA'w

(B) CA'w

(C) DB'w

(D) EA'd

Correct Answer : D

Q :  

यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल में निम्नलिखित में से कौनसा किला सम्मिलित है?

(A) जूनागढ़

(B) आमेर किला

(C) तारागढ़

(D) जयगढ़

Correct Answer : B

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today