जॉइन Examsbook
1124 0

निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के सबसे उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प चुनिए--
 देशाटन का अर्थ है देश - विदेश में घूमना, भ्रमण करना। विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों के ऐतिहासिक , धार्मिक, प्राकृतिक, भौगोलिक तथा सांस्कृतिक स्थानों का भ्रमण करना ही देशाटन कहलाता है। अपने व्यापार आदि के लिए किसी स्थान की यात्रा करना देशाटन नहीं कहा जा सकता। यदि कोई व्यक्ति किसी स्थान की सांस्कृतिक - सामाजिक परम्पराओं, वहाँ के रहन - सहन, रीति - रिवाजों, संस्कृति, भाषा, साहित्य, जीवन - दर्शन आदि का यथोचित ज्ञान प्राप्त करता है , तो निश्चय ही उसे देशाटन की संज्ञा दी जा सकती है। मानव स्वभाव से ही जिज्ञासु रहा है। मानव की यही जिज्ञासा उसे जहाँ अन्य बातों की ओर प्रेरित करती है, वही उसे देशाटन के लिए भी प्रेरित करती है । मानव अपने परिवेश से हटकर अपने आस - पास के ही नहीं, अपितु दूर - दराज के सौन्दर्य, पर्यावरण तथा संस्कृति का ज्ञान प्राप्त करने के लिए उत्सुक रहता है। विभिन्न जीवन पद्यतियों के अध्ययन मे, विभिन्न देशों के भ्रमण में, नई - नई जीवन शैलियाँ देखने मे, नये - नये नगर, स्थान तथा ऐतिहासिक - सांस्कृतिक - धार्मिक स्थलों को देखने में , नई - नई जीवन शैलियाँ देखने में, नये - नये नगर, स्थान तथा ऐतिहासिक सांस्कृतिक - धार्मिक स्थलों को देखने में उसे विशेष उत्साह, आनन्द तथा ज्ञान की प्राप्ति होती है।

प्र:

यथोचित का संधि - विच्छेद है-

  • 1
    यथ : + उचित
  • 2
    यथा + चित
  • 3
    यथा + उचित
  • 4
    यथा + ऊचित
  • उत्तर देखेंउत्तर छिपाएं
  • Workspace

उत्तर : 3. "यथा + उचित "

क्या आपको यकीन है

  त्रुटि की रिपोर्ट करें

कृपया संदेश दर्ज करें
त्रुटि रिपोर्ट सफलतापूर्वक जमा हुई