RRB एनटीपीसी सिलेबस

4 years ago 16.9K द्रश्य
rrb ntpc syllabus 2019

यदि आप भारतीय रेलवे द्वारा हर वर्ष आयोजित होने वाली आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा में उत्तीर्ण होने की तैयारी में जुटे हुए हैं, तो उससे पहले आपको आरआरबी एनटीपीसी सिलेबस को समझने की जरुरत हैं । जैसा की हम सभी परिचित हैं कि किसी भी परीक्षा को क्लियर करने के लिए सिलेबस का सामान्य ज्ञान होना अतिमहत्वपूर्ण हैं, क्योंकि सिलेबस हमें परीक्षा मे होने वाले विभिन्न चरणों और महत्वपूर्ण विषयों के अनुसार तैयारी के लिए एक समयबद्ध योजना बनाने में सहायता करता है।

आरआरबी एनटीपीसी सिलेबस:

इस लेख मे हम आपको RRB NTPC के तैयारी लिए सिलेबस की स्पष्ट रुपरेखा प्रदान करेंगे,जिससे कि आपको सही दिशा में तैयारी करने हेतु मार्गदर्शन मिलेगा। सभी परीक्षाओं के लिए सिलेबस आवश्यक है,सिलेबस हमें प्रश्नों के विभाजन, परीक्षा की समय-अवधि और अंकों की गणना का परिचय देता है। आप नीचे RRB NTPC सिलेबस का पूरा विवरण देख सकते हैं:-

RRB NTPC पाठ्यक्रम(सिलेबस) को 3 चरणों में विभाजित किया गया हैं-

1. पहला चरण सीबीटी(प्रिलिमिनरी एग्जाम का सिलेबस)

2. दूसरा चरण सीबीटी(मेन एग्जाम का सिलेबस)

3. स्किल टेस्ट (कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट / टाइपिंग स्किल टेस्ट) (पदों के आधार पर)

सिलेबल के बारे में पूरी जानकारी लेने के बाद, आप रेलवे जीके प्रश्न और उत्तर की सहायता से अपनी प्रेक्टिस शुरू कर सकते हैं।

1. सीबीटी 1 - प्रिलिमिनरी एग्जाम का सिलेबस:

Sections

No. of Questions

Total Marks

Duration

Mathematics

30

30

90 minutes

General Intelligence and Reasoning

30

30

General Awareness

40

40

Total

100

100

बता दें कि परीक्षा मे पूछे गये सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ(ऑब्जेक्टिव)  प्रकार के होते हैं।

  • विभिन्न श्रेणियों मे सभी पात्र उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम प्रतिशत अंक: UR-40%, EWS-40%, OBC (नॉन क्रीमी लेयर) -30%, SC-30%, ST-30%।
  • कंप्यूटर आधारित टेस्ट(CBT ) -1 मे कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • परीक्षा की अवधि सीमा पात्र PwBD उम्मीदवारों के लिए 90 मिनट(1.5 घंटा) होगी।
  • परीक्षा में दर्शित प्रश्न के प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक की नैगेटिव मार्किंग की जाती हैं। 

आरआरबी एनटीपीसी सिलेबस के अनुसार, इस परीक्षा के पहले चरण (सीबीटी 1) में 3 विषयों जैसे गणित, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस को शामिल किया जाता हैं। 

गणित:  

आरआरसी ग्रुप डी परीक्षा के प्रथम चरण सीबीटी के अंतर्गत गणित विषय मे संख्या प्रणाली,बीजगणित,अनुपात,ब्याज,प्रतिशत, सरलीकरण,ज्यामिति,औसत इत्यादि जैसे प्रश्न पूछे जाते हैं।आवेदक प्रश्नो की अधिक जानकारी के लिए नीचे दि गई टेबल को पढ़ सकते हैं -

S.no.

Topic Name

S.no.

Topic Name

S.no.

Topic Name

1.

Number System

8.

Mensuration

15.

Geometry and Trigonometry

2.

Decimals

9.

Time and Work

16.

Elementary Statistics

3.

Fractions

10.

Time and Distance



4.

LCM

11.

Simple Interest



5.

HCF

12.

Compound Interest



6.

Ratio and Proportions

13.

Profit and Loss



7.

Percentage

14.

Elementary Algebra




जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग: 

इस परीक्षण का मुख्य उद्देश्य आवेदको की मानसिक क्षमता,सामान्य रक्त संबंध और तार्किक शक्ति की जांच करना होता हैं।

S.no.

Topic Name

S.no.

Topic Name

S.no.

Topic Name

1.

Analogies

7.

Syllogism

13.

Statement- Courses of Action

2.

Coding and Decoding

8.

Jumbling

14.

Decision Making

3.

Mathematical Operations

9.

Venn Diagrams

15.

Maps

4.

Similarities and Differences

10.

Puzzle

16.

Interpretation of Graphs

5.

Relationships

11.

Data Sufficiency



6.

Analytical Reasoning

12.

Statement- Conclusion




जनरल अवेयरनेस:

इस विषय मे विशेष रूप से इतिहास, संस्कृति, भूगोल,अर्थव्यवस्था, सामान्य नीति-नियम,वैज्ञानिक अनुसंधान ,भारत और उसके पड़ोसी देशों से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं । सामान्य जागरुकता होना मुख्यत: किसी भी परीक्षा के लिए उच्चतम स्कोर माना जाता हैं।

S.NO.

Topic Name

Sub-topic

1.

Current Affairs

(a) Science

(b) Sports

(c) Politics

(d) Technology

(e) Environment

(f) Art & Culture

2.

History  

(a) Modern History

(b) Medieval History

(c) Ancient History

(d) World History

3.

Geography

(a) Indian Geography

(b) World Geography

4.

Constitution

Indian constitution

5.

General Science

BiologyChemistryPhysics

6.

Economy

Indian Economy

7.

Polity

Indian Polity


2.सीबीटी 2 - मेन एग्जाम का सिलेबस:

Sections

No. of Questions

Total Marks

Duration

Mathematics

35

35

90 minutes

General Intelligence and Reasoning

35

35

General Awareness

50

50

Total

120

120

बता दें कि परीक्षा मे पूछे गये सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ(ऑब्जेक्टिव)  प्रकार के होते हैं।

  • कंप्यूटर आधारित टेस्ट(CBT ) -2 मे कुल 120 प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • परीक्षा की अवधि सीमा पात्र PwBD उम्मीदवारों के लिए 120 मिनट(2 घंटा) होगी।
  • परीक्षा में दर्शित प्रश्न के प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक की नैगेटिव मार्किंग की जाती हैं। 
  • विभिन्न स्तरों पर होने वाले पदों के लिए प्रश्नों का स्तर अलग-अलग होता हैं।

आरआरबी एनटीपीसी सिलेबस के अनुसार, दूसरे चरण(सीबीटी 2) में 3 विषय शामिल होते हैं जो गणित, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस होते हैं। लेकिन सीबीटी 2 एग्जाम का लेवल पहले चरण की तुलना में अधिक कठिन होता हैं।

3. स्किल टेस्ट (कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट / टाइपिंग स्किल टेस्ट): 

RRB एनटीपीसी का तीसरे चरण(स्किल टेस्ट) मुख्य रुप से कम्प्युटर बेस होता हैं। इमसे उम्मीदवारों को निश्चित मापदंडो का अनुसरण करना होता हैं,वह निम्न प्रकार से हैं-

  • उम्मीदवारों को तीसरे चरण में बिना किसी एडिटिंग टूल के अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट (WPM) या हिंदी में 25 WPM शब्द टाइप करने में सक्षम होना जरुरी हैं।
  • टाइपिंग स्किल टेस्ट (TST) क्वालिफाइंग प्रकृति का है,वहीं टाइपिंग स्किल टेस्ट में प्राप्त अंकों को मेरिट लिस्ट मे नहीं जोड़ा जाता हैं। टाइपिंग स्किल के लिए प्रत्येक समुदाय को रिक्त पदों की संख्या के आठ गुना के बराबर बुलाया जाता हैं।

निष्कर्ष –

यहां, हमने आपकी सुविधा के लिए आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के सिलेबस की संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई हैं जिसका सुनियोजित ढ़ंग से अनुसरण करके आप अपनी तैयारी के स्तर में सुधार देख सकते हैं। साथ ही इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आपको आरआरबी एनटीपीसी के सिलेबस के बारे में कोई समस्या होती है या कोई प्रश्न हैं, तो हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

प्रिय पाठकों,इस लेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद और परीक्षा के लिए शुभकामनाएं।

इन टैब में से चुनें।