Get Started

Logical Reasoning in Hindi Questions and Answers for Competitive Exams

3 years ago 57.9K Views

SSC, Bank Exams, UPS Exams, RPSC Exams, Railway Exams, IAS, RAS और लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में लॉजिकल रीजनिंग प्रश्न पूछे जाते हैं। अधिकांश छात्र लॉजिकल रीजनिंग हिंदी प्रश्नों और उत्तरों को खोजने में उलझन में हैं कि वे कहाँ सबसे अच्छा अभ्यास कर सकते हैं। वे अपना समय बर्बाद किए बिना हिंदी में महत्वपूर्ण लॉजिकल रीजनिंग की तैयारी करना चाहते हैं।

इसलिए, यहां आप महत्वपूर्ण और चुनिंदा लॉजिकल रीजनिंग प्रश्न उत्तर हिंदी में  प्राप्त कर सकते हैं| एसएससी, बैंक और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए हिंदी में लॉजिकल रीजनिंग से संबंधित प्रश्नों और उत्तरों के साथ तैयारी करें।

यहां मैंने अध्ययन के लिए हिंदी में लगभग सभी महत्वपूर्ण लॉजिकल रीजनिंग प्रश्नों और उत्तरों को शामिल किया है। चलो कुछ अभ्यास करते हैं।


Choose any Topic from Logical Reasoning Questions in Hindi for Practice:


J, P, Q, R, S, T, U और V चार विवाहित जोड़े है जो केंद्र की ओर मुख करके एक वृत में बैठे है, पुरुषो के बीच व्यवसा इस प्रकार है- लेक्चर, वकील, डॉक्टर और वैज्ञानिक| पुरुषो में से सिर्फ R (वकील) और V (वैज्ञानिक) एक साथ बैठे है, प्रत्येक पुरुष अपनी पत्नी के बगल में बैठा है, लेक्चरर की पत्नी U, V के दांये को दुसरे स्थान पर बैठी है| T का स्थान U और V के बीच में है| P डॉक्टर की पत्नी है| Q डॉक्टर नहीं है| S एक पुरुष है |

Q 1S के सम्बन्ध में P का स्थान निम्न में से कोनसा है?

(A) दांये को दूसरा 

(B) बांये को दूसरा 

(C) एकदम दांये 

(D) एकदम बाये 

(E) बाये को तीसरा 

Ans .  D

Q 2T के सम्बन्ध में J का स्थान निम्न में से कोनसा है ?

(A) बाये को तीसरा 

(B) दांये को चोथा 

(C) दांये को तीसरा 

(D) T के सामने 

(E) दांये को दूसरा 

Ans .  A

Q 3. जोंड़ो के बारे में निम्नलिखित में से कोनसा सत्य नहीं है ?

(A) P, S की पत्नी है 

(B) T,Q की पत्नी है 

(C) R, J का पति है 

(D) J व S अगल-बगल बैठे है 

(E) सभी सत्य है 

Ans .  B

Q4. किन दो पतियों की पत्निया अगल-बगल बैठी है?

(A) UT 

(B) SR

(C) VQ

(D) RV

(E) सभी सत्य है 

Ans .  C

Q5. उपयुक्त व्यवस्था में बैठने के स्थान के आधार पर निम्नलिखित पांच में से चार किसी प्रकार समान है | इसलिए उनका एक समूह बनता है वह एक कोनसा है जो इस समूह में नहीं आता है ?

(A) RJS

(B) TRV

(C) UTV

(D) SQP 

(E) UPQ

Ans .  C

Q6. वकील की पत्नी कोन है?

(A) T

(B) P

(C) J

(D) U

(E) इनमे से कोई नहीं 

Ans .  C

A, B, C, D तथा E नाम के पांच व्यक्ति है| उनमे से एक प्रोफ़ेसर है, एक मैनजर तथा अन्य एक अधिवक्ता है| C तथा E अविवाहित महिलाएं है, जो काम नहीं करती है| महिलाओ में से कोई भी मैनजर या प्रोफ़ेसर नहीं है| एक विवाहित जोड़ी है जिसमे D पति है| B न तो मैनजर है न ही अधिवक्ता पर वह A का एक पुरुष साथी है |

Q 7. प्रोफ़ेसर कौन है ?

(A) A

(B) D

(C) B

(D) C

Ans .  C

Students can comment or ask me anything in comment sections related logical reasoning questions and answers in Hindi. To more practice, logical reasoning questions and answers in Hindi visit to the next page.  

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today