IBPS PO/ MT-XI रिजल्ट 2021-22: प्रीलिम्स रिजल्ट यहां चैक करें!!

Nirmal Jangid2 years ago 1.3K Views Join Examsbookapp store google play
IBPS PO/ MT-XI Result 2021-22: Check Prelims Result

प्रिय उम्मीदवार,

IBPS  ने IBPS PO/MT-XI भर्ती 2021 के लिए देश भर के विभिन्न केंद्रों में आयोजित IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया है। IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा 04 दिसंबर और 11 दिसंबर 2021 को आयोजित की गई थी।

अभ्यर्थी 05 जनवरी से 11 जनवरी 2022 तक IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट पर IBPS PO रिजल्ट की जांच कर सकते हैं और जो लोग प्रीलीम्स परीक्षा को क्लियर करते हैं, वे 200 अंकों की मेंस परीक्षा के लिए शामिल होंगे। IBPS PO मेन्स परीक्षा 2022 इस महीने आयोजित की जा सकती है यानी जनवरी 2022, जिसके लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे।

IBPS PO भर्ती 2021 - PO/MT-XI प्रीलिम्स रिजल्ट ऑवरव्यू

2021 में, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल (IBPS) ने कॉमन रिक्रूटमेंट प्रोसेस (CRP – XI) के तहत प्रोबेशनरी ऑफिसर्स / मैनेजमेंट ट्रेनी (PO/MT) के कुल 4135 रिक्तयों के लिए एक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया था। उम्मीदवारों को IBPS CRP PO / MT-XI नोटिफिकेशन 2021 के माध्यम से 11 बैंकों के लिए चुना जाएगा। हालांकि, IBPS ने पहला चरण (प्रीलिम्स परीक्षा) पूरा कर लिया है, अब चयनित उम्मीदवारों को मेंस परीक्षा और इंटरव्यू में शामिल होने की आवश्यकता है।

IBPS PO भर्ती 2021 की महत्वपूर्ण तिथियों की जांच करें: -

कार्यक्रम

तिथियां

भर्ती के लिए आवेदन

20 अक्टूबर से 10 नवंबर 2021

IBPS PO टियर-I एडमिट कार्ड

20 नवंबर से 11 दिसंबर 2021

प्रीलिम्स परीक्षा तिथि 2021

04 और 11 दिसंबर  2021

IBPS PO/MT-XI रिजल्ट

05 से 11 जनवरी 2022

IBPS PO मेंस परीक्षा 2021-22

जनवरी 2022

IBPS CRP PO/MT XI रिजल्ट 2021 की जांच कैसे करें?

  • IBPS यानि www.ibps.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • होम पेज के लेफ्ट साइट 'CRP PO/MT' पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा जहां Common Recruitment Process for Probationary Officers/ Management Trainees XI लिंक पर क्लिक करें।
  • रिजल्ट लिंक पर ‘Click here to view your result status of Online Preliminary Exam for CRP PO/MTs-XI’ क्लिक करें।
  • नए पेज पर अपना पंजीकरण नंबर और पासवर्ड एंटर करें।
  • रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा, भविष्य के लिए इसे डाउनलोड करें।

IBPS PO मेन परीक्षा पैटर्न:

यहां, उम्मीदवार अपनी आगामी IBPS PO/MT मेन्स परीक्षा 2022 की रणनीति की जांच कर सकते हैं: -

  • प्रत्येक उम्मीदवार को ऑनलाइन मेन परीक्षा के प्रत्येक टेस्ट में न्यूनतम अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होगी।
  • उपलब्ध रिक्तियों की संख्या के आधार पर, कट-ऑफ का निर्णय लिया जाएगा और उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
  • इंटरव्यू प्रक्रिया के पूरा होने से पहले, ऑनलाइन मेन परीक्षा में प्राप्त अंकों को इंटरव्यू के लिए चुने गए उम्मीदवारों के साथ शेयर नहीं किया जाएगा।

टेस्ट का नाम (सीक्वेंस के साथ नहीं)

प्रश्नों की संख्या

अधिकतम अंक

परीक्षा का माध्यम

प्रत्येक टेस्ट के लिए आवंटित समय

रीजनिंग और कम्प्यूटर एप्टीट्यूड

45

60

इंग्लिश और हिंदी

60 मिनट

जनरल/इकॉनोमी/बैंकिंग अवेयनेस

40

40

इंग्लिश और हिंदी

35 मिनट

इंग्लिश लैंग्वेज

35

40

इंग्लिश

40 मिनट

डेटा एनालिसिस और इंटरप्रेशन

35

60

इंग्लिश और हिंदी

45 मिनट

कुल

155

200


3 घंटे

इंग्लिश लैंग्वेज (लेटर राइटिंग और ऐसे)

2

25

इंग्लिश

30 मिनट


महत्वपूर्ण लिंक -

कार्यक्रम

लिंक

IBPS PO प्रीलिम्स रिजल्टClick Here

IBPS PO प्रीलिम्स एडमिट कार्ड

Click Here

प्रिलिम्स हैंडआउट

English | Hindi

IBPS PO नोटिफिकेशन 2021

Click Here

IBPS ऑफिशियल वेबसाइट

Click Here

निष्कर्ष:

IBPS बैंक से इस हफ्ते Ibps.in पर प्रीलिम्स परीक्षा का स्कोरकार्ड अपलोड करने की उम्मीद है। आपको सलाह दी जाती है कि लेटेस्ट अपडेट जैसे स्कोरकार्ड, मेंस परीक्षा डेट और एडमिट कार्ड के लिए वेबसाइट पर जाएं। इस शोर्ट ब्लॉग में, मैंने IBPS PO/ MT-XI प्रीलिम्स परिणाम 2021-22 से संबंधित सारी जानकारी प्रदान की है, जो सभी उम्मीदवारों के लिए बहुत जरूरी है।

हालांकि, IBPS PO मेन्स परीक्षा इस महीने जारी हो रही है। यदि आप IBPS PO मेन्स परीक्षा 2022 में अच्छा स्कोर प्राप्त करना चाहते हैं, तो IBPS PO Test Series 2021 के साथ अपनी परीक्षा की तैयार करें।

All the Best !!

Choose from these tabs.

You may also like

  Report Error: IBPS PO/ MT-XI रिजल्ट 2021-22: प्रीलिम्स रिजल्ट यहां चैक करें!!

Please Enter Message
Error Reported Successfully