बैंक परीक्षा के लिए मैथ के प्रश्न और उत्तर

Vikram Singh5 years ago 118.7K द्रश्य जॉइन Examsbookapp store google play
maths questions and answers
Q :  

यदि $$ {x^{\sqrt{x}}}={({x{\sqrt{x}}})^{x}}$$, है तो x का मान ज्ञात कीजिये।

(A) $$ {3\over4}$$

(B) $$ {3\over5}$$

(C) $$ {9\over4}$$

(D) $$ {7\over4}$$


Correct Answer : C

Q :  

चंदू ने एक घड़ी अंकित मूल्य पर 20 प्रतिशत छुट पर खरीदी किन्तु उसे अंकित मूल्य पर बेचा। लाभ प्रतिशतता ज्ञात कीजिए।

(A) 25 %

(B) 20 %

(C) 18 %

(D) 30 %


Correct Answer : A

Q :  

रेखा ने एक स्कूटर 20,000 रूपये में खरीदा और 22,000 रूपये में बेच दिया। लाभ प्रतिशतता कितनी है?

(A) 15 %

(B) 12 %

(C) 20 %

(D) 10 %


Correct Answer : D

Q :  

एक मिश्रण में मदिरा और पानी का अनुपात 3 : 2  है । दूसरे मिश्रण में मदिरा और पानी का अनुपात 4 : 5 है । कितने लीटर दूसरा मिश्रण पहले वाले 3  लीटर मिश्रण में मिलाया जाए ताकि नए मिश्रण में मदिरा और पानी की मात्रा समान हो । 

(A) $$4{1\over 2}$$ लीटर

(B) $$3{3\over 4}$$ लीटर

(C) $$1{2\over 3}$$ लीटर

(D) $$5{2\over 5}$$ लीटर


Correct Answer : D

Q :  

एक कैन में दो तरल पदार्थ A और B का मिश्रण 7:5 अनुपात में है । जब मिश्रण में से 9 लीटर तरल बहार निकल दिया जाए और कैन को B से भर दिया जाए तो A और B का अनुपात  7:9 हो जाता है |तो प्रारम्भ   में कैन में कितने लीटर A तरल था?

(A) 10

(B) 21

(C) 20

(D) 25


Correct Answer : B

Showing page 10 of 19

    इन टैब में से चुनें।

    आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

    लेखक के बारे में

    Vikram Singh

    Providing knowledgable questions of Reasoning and Aptitude for the competitive exams.

    और अधिक पोस्ट पढ़ें

      त्रुटि की रिपोर्ट करें: बैंक परीक्षा के लिए मैथ के प्रश्न और उत्तर

    Please Enter Message
    Error Reported Successfully