राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021– 10वीं,12वीं पास के लिए सुनहरा अवसर!

Nirmal Jangid2 years ago 1.3K Views Join Examsbookapp store google play
 Rajasthan Police Constable Recruitment 2021- Golden Opportunity

प्रिय उम्मीदवार,

पुलिस विभाग में भर्ती का इंतजार कर रहें हजारों उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी। राजस्थान सरकार नें दिवाली सीजन के साथ ही इस वर्ष, 2021 की सबसे बड़ी भर्ती आयोजित की है। दरअसल, राजस्थान पुलिस द्वारा कुल 4438 रिक्तयों हेतु 29 अक्टूबर को एक नया नोटिफिकेशन जारी किया गया है। राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा नियम, 1989 के भाग-III में निहित प्रावधानों के अंतर्गत राजस्थान पुलिस के विभिन्न जिला/यूनिट/बटालियन में कांस्टेबल जनरल, कांस्टेबल ड्राइवर, कांस्टेबल बैंड व कांस्टेबल टेलीकम्युनिकेशन पद के लिए योग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। 

राजस्थान पुलिस भर्ती 2021 – 4438 कांस्टेबल पद

कुल पदों में उत्कृष्ट खिलाड़ी कोटे के लिए आरक्षित 62 पद भी शामिल है, जिसके लिए अलग से नोटिफिकेशन जारी कर पृथक आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट, www.police.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिसके लिए लगभग एक महिने का समय दिया गया है।

कार्यक्रम

विवरण

संगठन

राजस्थान पुलिस

पद नाम 

कांस्टेबल

रिक्तियां

4438

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि

10/11/2021 

ऑनलाइन आवेदन और भुगतान की अंतिम तिथि

03/12/2021

लिखित परीक्षा की तिथि

जनवरी 2021/फरवरी 2022

राजस्थान कांस्टेबल हेतु आवश्यक विवरण

सामान्य क्षेत्र, पुलिस दूरसंचार एवं TSP क्षेत्र के लिए कांस्टेबल, ड्राइवर, बैंड के रिक्त पदों का विवरण और पात्रता मापदंड निम्नानुसार है -

पद नाम

रिक्तियां

वेतनमान (प्रतिमाह)

कांस्टेबल (जनरल) (जनरल एरिया)

3536

14600/- (2 वर्ष तक के लिए) लेवल-5

कांस्टेबल (जनरल) टेली कम्युनिकेशन

154

कांस्टेबल ड्राइवर (जनरल एरिया)

68

कांस्टेबल (जनरल) (नॉन TSP)

625

कांस्टेबल ड्राइवर TSP

32

कांस्टेबल (बिंड) TSP

23

कुल

4438


शैक्षिक योग्यता:

जिला यूनिट बटालियन

न्युनतम शैक्षणिक योग्यता

जिला पुलिस

मान्यता प्राप्त स्कूल/परीक्षा बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी या 12वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण

R.A.C/MBC बटालियन बैण्ड सहित

मान्यता प्राप्त स्कूल/बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण

पुलिस टेली कम्युनिकेशन

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से भौतिक विज्ञान और गणित/कंप्यूटर के साथ विज्ञान में सीनियर सेकेंडरी या 12वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण

  • अभ्यर्थी को देवनागरी लिपि में हिंदी टाइपिंग का व्यवहारिक ज्ञान तथा राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना आवश्यक है।
  • कांस्टेबल ड्राइवर पोस्ट की पात्रता हेतु आवेदक के पास विज्ञप्ति जारी होने की दिनांक से न्यूनतम 1 वर्ष पूर्व का बना हुआ स्थाई ड्राइविंग लाइसेंस (LMV/HMV) होना आवश्यक है।

आयु सीमा (01 जनवरी 2022 को) -

राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा नियम, 1989 के नियम-11(3) के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में सभी अभ्यर्थियों को 1 वर्ष का शिथिलन प्रदान किया गया है नियमानुसार आयु की गणना 1 जनवरी, 2022 को आधार मानकर निम्नानुसार की जाएगी।

कॉन्स्टेबल (जनरल / बैंड / टेली कम्युनिकेशन) के लिए -

  • पुरुष (जनरल) अभ्यर्थियों: 01-01-2004 से 02-01-1998 के बीच पैदा होना चाहिए।
  • महिला (जनरल) अभ्यर्थियों: 01-01-2004 से 02-01-1993 के बीच पैदा होना चाहिए।

कॉन्स्टेबल (ड्राइवर) के लिए -

  • पुरुष (जनरल) अभ्यर्थियों: 01-01-2004 से 02-01-1995 के बीच पैदा होना चाहिए।
  • महिला (जनरल) उम्मीदवार: 01-01-2004 से 02-01-1990 के बीच पैदा होना चाहिए।

आयु छूट नियमों के अनुसार लागू होगी।

चयन प्रक्रिया:

कांस्टेबल पद पर चयन राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा नियम 1989 के नियम 25 एवं राजस्थान पुलिस अधिनियम 2007 के नियम 28(3) के प्रावधानानुसार किया जाएगा परीक्षा के सभी चरणों के कुल 200 अंक हैं जिनकी गणना निम्नानुसार की जाएगी –

परीक्षा का चरण

कांस्टेबल जनरल/पुलिस टेली कम्युनिकेशन 

कांस्टेबल ड्राइवर

बैण्ड

लिखित परीक्षा

150

150

लागू नहीं

फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट

30

20

20

एफिशिएंसी टेस्ट

लागू नहीं

30

30

विशेष योग्यता (N.C.C होमगार्ड एवं पुलिस से संबंधित विषयों में डिप्लोमा/उपाधि प्राप्त) प्रमाण पत्र के आधार पर आवंटित किए जाने वाले अंक

20

लागू नहीं

लागू नहीं

कुल अंक

200

200

50


लिखित परीक्षा पैटर्न -

लिखित परीक्षा में निम्नलिखित विषय होंगे जिनमें अंकों का विवरण इस प्रकार से है: -

क्रं.सं.

विषय

प्रश्न

अंक

1.

विवेचना एवं तार्किक योग्यता तथा कंप्यूटर का सामान्य ज्ञान

60

60

2.

सामान्य ज्ञान सामान्य विज्ञान सामाजिक विज्ञान एवं समसामयिक विषय पर

35

35

3.

महिलाओं एवं बच्चों के प्रति अपराध एवं उनसे संबंधित कानूनी प्रावधान नियमों की जानकारी (इससे संबंधित कुछ जानकारी विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई जाएगी)

10

10

4.

राजस्थान के इतिहास संस्कृति कला भूगोल राजनीति एवं आर्थिक स्थिति इत्यादि

45

45


कुल

150

150

  • लिखित परीक्षा का प्रश्न-पत्र 150 अंकों का जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप के 150 प्रश्न होंगे और समय अवधि 2 घंटे की होगी।
  • प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा और गलत उत्तर देने पर प्रश्न के लिए निर्धारित अंक का 25% अंक काटा जाएगा।
  • यह परीक्षा ऑफलाइन तथा OMR शीट पर आधारित होगी।

परीक्षा शुल्क:

आवेदन फीस श्रेणियों के अनुसार भिन्न-भिन्न है-

श्रेणी

फीस

राजस्थान के GEN निवाली/ MBC के लिए

₹550/-

राजस्थान के SC, ST/EWS उम्मीदवारों के लिए, GEN (वार्षिक आय 2.5 लाख से कम है)

₹400/-

भुगताम माध्यम

ऑनलाइन मोड और ई-चालान


महत्वपूर्ण लिकं –

ऑनलाइन अप्लाई

यहां क्लिक करें (10 नवंबर से उपलब्ध)

नोटिफिकेशन

यहां क्लिक करें

ऑफिशियल वेबसाइट

यहां क्लिक करें

निष्कर्ष:

जो उम्मीदवार उपरोक्त सभी पात्रता मापदंडो को पूरा करते है, उन्हें सलाह दी जाती है कि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम दिनांक का इंतजार किए बिना समय सीमा पर ऑनलाइन आवेदन करें। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 का यह ब्लॉग लेटेस्ट भर्ती से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे रिक्ति विवरण, योग्यता, आयुसीमा, वेतन, आवेदन शुल्क आदि प्रदान करता है। जैसा की नोटिफिकेशन में दर्शाया गया है कि लिखित परीक्षा 2 महिने बाद जनवरी/फरवरी 2022 में आयोजित होने की संभावना है, ऐसे में भर्ती में भाग लेने सभी उम्मीदवारों अपनी परीक्षा तैयारी शुरु कर देनी चाहिए। आशा हैं कि Examsbook आपके CBT टेस्ट में आने वाले सभी विषयों को कवर करने में सहायक होगा। 

ऑल द बेस्ट!!

Choose from these tabs.

You may also like

  Report Error: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021– 10वीं,12वीं पास के लिए सुनहरा अवसर!

Please Enter Message
Error Reported Successfully