Reasoning Questions and Answers in Hindi for Competitive Exams

Vikram Singh3 years ago 314.7K Views Join Examsbookapp store google play
reasoning-questions-and-answers-in-hindi

SSC, UPSC, RRB, IBPS चाहे कोई भी कम्पेटिटिव एग्जाम हो, उसमें रीजनिंग सेक्शन में वर्बल, नॉन- वर्बल और लॉजिकल से जुड़े सवाल जरूर पूछें जाते हैं।साथ ही अधिकांश छात्र उनकी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए रीजनिंग प्रश्न उत्तर के साथ-साथ रीजनिंग टॉपिक्स को भी ढूँढ़ते रहते हैं। यदि वे इन टॉपिक्स को एक स्टॉप से पाते हैं तो यह उनकी तैयारी के लिए सबसे आसान हो जाता है।

इसलिए, यहां आप हिंदी में महत्वपूर्ण और चुनिंदा रीजनिंग प्रश्न प्राप्त कर सकते हैं और एसएससी, बैंक परीक्षा, और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यास के लिए प्रश्नों और उत्तरों के साथ हिंदी में रीजनिंग से संबंधित कोई भी टॉपिक्स चुन सकते हैं।

SSC और बैंक परीक्षाओं के लिए अंग्रेजी में सभी रीज़निंग विषय पूरे रीज़निंग प्रश्नों और उत्तरों के साथ उपलब्ध हैं।

Choose any Reasoning Topic in Hindi for Practice with Questions and Answers


लॉजिकल रीजनिंग

वर्बल रीजनिंग

Direction Sense Test Questions and Answers  Simple Venn Diagram Problems with Answers 
Data Sufficiency Reasoning Questions  Coding Decoding New Pattern Questions 
Circular Seating Arrangement Questions  Syllogism Questions on Possibility with Answers 
Word Analogy Test Questions with Answers  Verbal Reasoning Test Questions and Answers 
Methods and Concept to Solve Syllogism Questions  Blood Relation Problems with Solutions 
Seating Arrangement Problems with Solutions  Coding and Decoding Reasoning Tricks 
Coding and Decoding Reasoning Problem with solutions    Calendar Reasoning Questions Tricks 
Logical Arrangement of Words Verbal Reasoning Questions  Venn Diagram Questions and Answers for SSC 
Relationship Analogy reasoning Questions  Logical Venn Diagrams Questions 
Word Analogy Questions and Answers of Verbal Reasoning  Data Sufficiency questions and answers 
Blood Relations Questions and Answers  Coding and Decoding Verbal Reasoning Questions 
Seating arrangement questions  Latest Problems with Solutions of Coding and Decoding 
Syllogism Questions for Bank PO with Answers  Verbal Reasoning Classification Questions and Answers 
Calendar Verbal Reasoning Questions  Letter Coding and Decoding Verbal Reasoning 
Verbal Reasoning Ranking Test with Answers  Verbal Reasoning Direction Sense Test 
Verbal Reasoning Analogy Questions and Answers  Mathematical reasoning questions with answers 
Ranking related Verbal Reasoning questions  Logical sequence of words questions and answers 
Number analogy reasoning questions  Blood Relation Questions with answers 


नॉन-वर्बल रीजनिंग


पांच लडकियां एक मेज पर छायाचित्र खिचवाने के लिए बैठी है| सीमा, रानी के दांयी ओर तथा बिंदु के बांयी ओर है| मेरी, रानी के बांयी ओर है रीटा, रानी और मेरी के मध्य में है|

Q 1. छायाचित्र में दांयी ओर से दुसरे स्थान पर कौन होगी?

(A) रीटा 

(B) मेरी 

(C) बिदु 

(D) सीमा 


Ans .  D

Q 2. छायाचित्र में बांयी ओर से दुसरे स्थान पर कौन होगी?

(A) मेरी 

(B) रीटा 

(C) रानी 

(D) बिदु 


Ans .  B

Q 3. एक कक्षा में, शैलेश ऊपर से 7वा है व अनुपम निचे से 18वा| यदि सुरेश जो अनुपम से 2 श्रेणी ऊपर है, तथा शैलेश 15 श्रेणी नीचे है, तो कक्षा में कुल कितने छात्र है?

(A) 38

(B) 40 

(C) 41 

(D) 42 


Ans .  C

Q 4. पांच लोग आपकी ओर मुह करके एक पंक्ति में बैठे है | Y, X के बायीं ओर है; W, Z के दांयी ओर बैठा है| V, X के दांयी ओर बैठा है ओर W, Y के बांयी ओर| यदि Z पंक्ति के एक छोर पर बैठा है तो बीच में कौन बैठा है? 

(A) V

(B) X

(C) Y

(D) Z


Ans .  C

Q 5. 30 बच्चो की एक कक्षा में सरन शीर्ष से 9 वे रैंक पर है| मनीष सरन से पांच रैंक निचे है| तल से मनीष की रैंक क्या है?

(A) 17वां 

(B) 18वां 

(C) 16वां 

(D) इनमे से कोई नहीं 


Ans .  A

M,D,K,R,T,H,W और A केंद्रोमुख होकर एक वृत के गिर्द बैंठे है| D,M के दांये दूसरा है जो T के बाये पांचवा है| K,R   के दांये तीसरा है जो D के दांये दूसरा है| H, W के दायें दूसरा है|

Q 6A के दायें कौन है?

(A) M

(B) D

(C) K

(D) डाटा अपर्याप्त है 

(E) इनमे से कोई नहीं 


Ans .  A

Q 7M के बांये तीसरा कौन है?

(A) A

(B) T

(C) H

(D) D

(E) डाटा अपर्याप्त है


Ans .  B

आप हिंदी में रीजनिंग प्रश्न और उत्तर से संबंधित अधिक जानकारी के लिए कमेंट सेक्शन में कमेंट कर मुझसे कुछ भी पूछ सकते हैं। हिंदी में अधिक अभ्यास, रीजनिंग प्रश्न और उत्तर के लिए अगले पेज पर जाएं। 

Showing page 1 of 12

    Choose from these tabs.

    You may also like

    About author

    Vikram Singh

    Providing knowledgable questions of Reasoning and Aptitude for the competitive exams.

    Read more articles

      Report Error: Reasoning Questions and Answers in Hindi for Competitive Exams

    Please Enter Message
    Error Reported Successfully