RPSC RAS 2021: 988 पदो के लिए मेंस परीक्षा तिथि जारी!!

Nirmal Jangid2 years ago 1.3K Views Join Examsbookapp store google play
RPSC RAS 2021: Mains Exam Date Released

हैलो कैंडिडेट्स,

यहां उन सभी उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है, जो RAS, RPS, RIS, RTS बनने की इच्छा रखते हैं। बता दें कि राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा जुलाई माह में RPSC RAS भर्ती 2021 आयोजित की गई थी, जिसके की प्रीलिम्स परीक्षा के बाद चयनित उम्मीदवार नियुक्ति के दूसरे चरण में शामिल हो सकते हैं। हालांकि, RPSC ने RAS प्रीलिम्स रिजल्ट 2021 और मेंस परीक्षा तिथियां जारी कर दी है। अत: अब उम्मीदवारों को मेंस परीक्षा एडमिट कार्ड प्राप्त करने की आवश्यकता है।

RAS रिक्ति 2021 ऑनलाइन परीक्षाओं के अपडेट के लिए उम्मीदवार इस ब्लॉग को आखिर तक पढ़ें ↴

RPSC RAS परीक्षा 2021 - महत्वपूर्ण तिथियां

RPSC, राजस्थान सरकार के अधीन एक बोर्ड है, जो राज्य में प्रशासनिक कार्यों के लिए अधिकारियों के चयन करता है। बोर्ड द्वारा हर साल राज्य सेवा और अधीनस्थ सेवा के हजारों पदों पर भर्तिया निकाली जाती है। जिनमें भर्ती हेतु अभ्यर्थियों का चयन प्रीलिम्स परीक्षा, मेंस परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

कार्यक्रम

तिथियां

भर्ती के लिए आवेदन

04 अगस्त से 02 सितंबर 2021

RAS प्रीलिम्स परीक्षा तिथि

27 और 28 अक्टूबर 2021

आसंर-की तिथि और कटऑफ

19 नवबंर 2021

फाइनल आसंर-की तिथि

22 नवबंर 2021

RPSC RAS मेंस परीक्षा तिथि 25 और 26 फरवरी 2022

RPSC RAS भर्ती 2021 हेतु रिक्ति विवरण

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा कार्मिक विभाग के लिए टीएसपी क्षेत्र हेतु राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अधीनस्थ, लिपिकवर्गीय और चतुर्थ श्रेणी सेवा नियम, 2014 के अंतर्गत राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2021 के कुल 988 पदों हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। पदों के अनुसार रिक्ति विवरण निम्न प्रकार से हैं -

Post Name Total
State Service Posts
Rajasthan Administrative Service 76
Rajasthan Police Service 77
Rajasthan Accountant Service 32
Rajasthan Industrial Service 04
Rajasthan Tourism Services 04
Rajasthan Transport Services 07
Rajasthan Excise (Preventive Force) Agriculture Service 37
Rajasthan Commercial Tax Services 38
Rajasthan Jail Services 09
Rajasthan Planning Services 07
Rajasthan Integrated Child Development 08
Rajasthan fertilizer and Civil Supplies 06
Rajasthan Rural Development Services 21
Rajasthan Labour Welfare Services 01
Rajasthan State Insurance Service 03
Rajasthan Cooperative Services 33
Subordinate Posts
Raj Cooperative Subordinate Service 148
Rajasthan Tehsildar Service 111
Raj. Excise Subordinate Services 32
Raj. Planning Subordinate Services 02
Raj. Industry Subordinate Services 03
Raj. Fertilizer and Civil Supplies Subordinate Services 126
Raj. Integrated Child Development Subordinate 36
Raj Judicial and Jurisdiction 19
Raj. Labour Welfare Subordinate Services 80
Raj. Agriculture Subordinate Services 68


साथ ही आप इन नवीनतम मॉक टेस्ट पर एक क्लिक करके RPSC  से संबंधित प्रश्न यहां ढूंढ सकते हैं

RAS मेन्स परीक्षा तिथि डिक्लेयर

RPSC ने RAS प्रीलिम्स रिजल्ट 2021 के बाद अब RPSC RAS मेंस परीक्षा 2021 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां घोषित कर दी है। मेंस परीक्षा फरवरी 2022 को विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी। जो कैंडिडेट्स प्रीलिम्स परीक्षा में सफल हुए है, उन्हें मेंस परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जायेगी। जिसकी सूचना आप नीचे, RPSC द्वारा दिये गए नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं -

RAS 2021 मेंस एडमिट कार्ड:

RAS मेंस परीक्षा 2021 के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा आयोजित होने के एक सप्ताह पहले ही RPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। सभी उम्मीदवारों को नवीनतम अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जांच जारी रखने की सलाह दी जाती है। मेंस परीक्षा के लिए विस्तृत सिलेबस हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में अपलोड कर दिया गया है, जिसके लिए लिंक आप नीचे टेबस से प्राप्त कर सकते हैं।

RAS एडमिट कार्ड 2021 - कैसे डाउनलोड करें?

मेंस एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण स्टेप्स फॉलो करें: -

  • RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in  पर ब्राउज़ करें।
  • होम पेज पर News & Event सेक्शन पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा, जिसमें ‘Raj. State and Sub. Services Comb. Comp Exam - 2021 (MAINS) Admit Card Download’ पर क्लिक करें।
  • RPSC RAS 2021 मेंस परीक्षा प्रवेश कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपना रोल नंबर / रजिस्ट्रेशन ID / जन्मतिथि / पासवर्ड दर्ज करें।
  • कॉल लेटर स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा। अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ में सेव करके रखें।

महत्वपूर्ण लिंक -

RAS मेंस परीक्षा तिथि 

यहां क्लिक करें

RAS मेंस सिलेबस / RAS मेंस पैटर्न हिंदी / अंग्रेजी
RAS प्रीलिमेनरी आसंर की यहां क्लिक करें
प्रीलिम्स रिजल्ट और कट-ऑफ मार्क्स यहां क्लिक करें

RPSC RAS नोटिफिकेशन 2021

यहां क्लिक करें

ऑफिशियल वेबसाइट

यहां क्लिक करें

निष्कर्ष:

यहां मैने RAS प्रीलिम्स रिजल्ट 2021 और आगामी RAS मेंस परीक्षा 2021 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां एंव RAS 2021 मेंस एडमिट कार्ड के लिए जानकारी प्रदान की है। हालांकि, RAS मेंस परीक्षा के लिए तिथियां स्थायी है। लेकिन, अगर कोरोना के चलते, परीक्षा तिथियों में संसोधन किया जाता है तो इसकी जानकारी भी हम आपको देंगे।

अगर आपने 2021 में आयोजित होने वाली SSC CG, SSC GD, SSC सलेक्शन पोस्ट भर्तियों के लिए आवेदन किया था  और अब आगामी SSC ऑनलाइन परीक्षाओं की तिथियों से बेखबर है, तो आयोग द्वारा जारी SSC कैलेंडर 2021-22 की जांच करें।

ऑल द बेस्ट!!

Choose from these tabs.

You may also like

  Report Error: RPSC RAS 2021: 988 पदो के लिए मेंस परीक्षा तिथि जारी!!

Please Enter Message
Error Reported Successfully