SSC दिल्ली पुलिस भर्ती 2020 - 5846 कांस्टेबल पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी!

Nirmal Jangid2 years ago 4.4K Views Join Examsbookapp store google play
ssc delhi police recruitment 2020

दिल्ली पुलिस की नौकरी का सपना देख रहें महिला व पुरुष उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खबर है। दरअसल, कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस के अंतर्गत कांस्टेबल (कार्यकारी) के लिए लेटेस्ट नोटिफिकेशन जारी कर युवाओं को अवसर प्रदान किया है। बता दें कि इस भर्ती अभियान के जरिये कुल 5846 रिक्तियों को भरा जाएगा, इनमें पुरुष उम्मीदवारों के लिए 3902 पद और महिला उम्मीदवारों के लिए 1944 पद शामिल है।

योग्य एंव इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए निर्धारित आखिरी तारीख से पहले आधिकारिक वेबसाइट delhipolice.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया एक अगस्त से शुरू हो गई है।

5846 कांस्टेबल रिक्ति दिल्ली पुलिस परीक्षा 2020

SSC कांस्टेबल कार्यकारी नौकरी के लिए भारत भर के उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र होंगे। साथ ही कॉन्स्टेबल (कार्यकारी) के पदों पर नियुक्ति के लिए चुने गए उम्मीदवार भारत में कहीं भी सेवा करने के लिए उत्तरदायी होंगे। केंद्र के अंतर्गत सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवारों इस लेख के माध्यम से कुल रिक्तियां, महत्वपूर्ण तिथि, पात्रता मानदंड, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया आदि जैसी तमाम महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथि -

  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि: 01-08-2020 
  • ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि: 07-09-2020 (23:30)
  • ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि: 09-09-2020 (23:30)
  • ऑफ़लाइन चालान की पीढ़ी के लिए अंतिम तिथि: 11-09-2020 (23:30)
  • चालान के माध्यम से भुगतान की अंतिम तिथि (बैंक के काम के घंटों के दौरान): 14-09-2020
  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा की तिथि: 27-11-2020 से 14-12-2020
  • CBT रिजल्ट जारी: 15-03-2021
  • ऑब्जेक्शन के निस्तारण की तिथि: 31-12-2020 से 07-01-2021 

नोट – बता दें कि सूचना में इंगित परीक्षाओं की तिथियां अस्थायी है। परीक्षाओं की अनुसूची में कोई भी बदलाव केवल आयोग की वेबसाइट के माध्यम से उम्मीदवारों को सूचित किया जाएगा।

कर्मचारी चयन आयोग ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर दिल्ली पुलिस कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) रिजल्ट में कांस्टेबल (एग्जिक्यूटिव) पुरुष और महिला की घोषणा कर दी है। दिल्ली पुलिस कांस्टेबल 2020-21 परीक्षा के लिए रजिल्ट 15 मार्च 2021 को एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट यानी https://ssc.nic.in पर घोषित किया गया है।

भर्ती हेतु श्रेणी वार रिक्ति विवरण -

कांस्टेबल (कार्यकारी)

पद का नाम

रिक्तियों की संख्या

UR

EWS

OBC

SC

ST

कुल

कांस्टेबल (Exe.) – पुरुष

1681

343

662

590

157

3433

कांस्टेबल (Exe.) – पुरुष (भूतपूर्व सैनिक (अन्य) (बैकलॉग SC-19 और ST-15 सहित)

94

19

37

52

24

226

कांस्टेबल (Exe.) – पुरुष (भूतपूर्व सैनिक) [Commando (Para-3.2)] (एससी -34 और एसटी -19 बैकलॉग सहित)

93

19

37

97

27

243

कांस्टेबल (Exe.) – महिला

933

202

387

328

94

1944

कुल पद

2801

583

1133

1037

302

5846

नोट – आयोग दिल्ली पुलिस द्वारा बताई गई रिक्तियों के अनुसार उम्मीदवारों का चयन करेगा। रिक्त पदों की संख्या तय करने में आयोग की कोई भूमिका नहीं है।

आवश्यक पात्रता मापदंड -

जो उम्मीदवार SSC कांस्टेबल पात्रता मानदंड की सभी शर्तों को पूरा नहीं करते हैं तो ऐसे में आयोग द्वारा कांस्टेबल के सभी पदों के लिए अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। इसलिएएसएससी जीडी परीक्षा के लिए आवेदन करने से पहले युवाओं को अपनीपात्रता मानदंडों की पुष्टि करनी आवश्यक है, जो कि निम्न प्रकार है-

राष्ट्रीयता:

उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।

शैक्षिक योग्यता:

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सेकंडरी (10+2) पास होना जरूरी है।

आयु सीमा (01-07-2020 को):

  • न्यूनतम आयु - 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु – 25 वर्ष

आयु में छूट:

  • एससी / एसटी – 5 वर्ष
  • OBC – 3 साल
  • भूतपूर्व सेवा (UR / EWS) – 3 वर्ष
  • स्पोर्ट्सपर्सन (अनुबंध में वर्णित खेलों के अनुसार) - 05 और 10 वर्ष

आयु में छूट से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।

वेतनमान:

चयनित उम्मीदवारों को वेतन के रूप में पे मैट्रिक्स लेवल – 3 के आधार पर प्रतिमाह (21700 – 69100/-रु) राशि मिलेगी।

चयन प्रक्रिया:

उपयुक्त उम्मीदवारों का चयन पूरी तरह से उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाता है:-

  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा(CBT)
  • शारीरिक सहनशक्ति और मापन परीक्षण (PE&MT)
  • चिकित्सा परीक्षण

जिन उम्मीदवारों के ऑनलाइन आवेदन बिल्कुल सही पाए जाते हैं, उन्हें कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) में बैठने का मौका दिया जाएगा। साथ ही, CBT में सफलतापूर्वक न्युनतम अर्हता अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक सहनशक्ति/मापन परीक्षण और चिकित्सा परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा।

CBT परीक्षा पैटर्न:

पार्ट विषय प्रश्नों की संख्या अधिकतम अंक समय अवधि
A जनरल नॉलेज/करेंट अफेयर्स 50 50 90 मिनट
B रीजनिंग 25 25
C न्यूमेरिकल एबिलिटी 15 15
D कंप्यूटर फंडामेंटल, एम.एस.एक्सेल, एमएस वर्ड, कम्युनिकेशन, इंटरनेट,WWW और वेब ब्राउजर आदि। 10 10

महत्वपूर्ण बिंदु –

  • प्रश्न पत्र मैट्रिक स्तर का होगा।
  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा में सभी 100 प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के और 100 मार्क्स के होंगे।
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 मार्क्स की निगेटिव मार्किंग होगी।
  • दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती के सभी प्रश्न अंग्रेजी और हिंदी में सेट किए जाएंगे।

शारीरिक मानक -

कांस्टेबल (कार्यकारी) पुरुष के लिए :

  • ऊंचाई- 170 सेमी (एसटी के लिए 165 सेमी)
  • छाती – 81 सेमी -85 सेमी (एसटी के लिए 76 सेमी -80 सेमी)

कांस्टेबल (कार्यकारी) महिला के लिए :

  • ऊंचाई -157 सेमी (एससी / एसटी के लिए 155 सेमी)

आवेदन शुल्क -

  • सामान्य और ओबीसी के लिए आवेदन फीस - 100रु।
  • महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और पूर्व सैनिकों (ईएसएम) के आरक्षण के लिए पात्र उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।
  • शुल्क का भुगतान BHIM UPI, नेट बैंकिंग के माध्यम से वीबीआई, मास्टरकार्ड, मेस्ट्रो, RuPay क्रेडिट या डेबिट कार्ड या SBI शाखा में नकद में SBI चालान का उपयोग करके ऑनलाइन भुगतान किया जा सकता है।

आवेदन कैसे करें ?

  • SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
  • “New Registration” पर क्लिक करें।
  • पंजीकरण आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें।
  • आवश्यक विवरण भरें।
  • विवरण के अनुसार दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • आवेदन पत्र सबमिट करें।

महत्वपूर्ण लिकं –

कार्यक्रमलिंक
CBT रिजल्ट
List I | List II | Writeup
CBT टेंटेटिव की और ऑब्जेक्शन कीऑब्जेक्शन

ऑनलाइन अप्लाई

यहां क्लिक करें

नोटिफिकेशन

यहां क्लिक करें

ऑफिशियल वेबसाइट

यहां क्लिक करें

निष्कर्ष:

दोस्तो, इस लघु लेख में, हमनेएसएससी कांस्टेबलपरीक्षा के विस्तृत विवरण साझा किया है। अगर आप 12वीं पास है और केंद्रिय विभाग से जुड़कर देश की सेवा करने के इच्छुक है? तो दिल्ली पुलिस भर्ती के लिए जरुर आवेदन करें। साथ ही आवेदन से पूर्व विभाग द्वारा दिये गए दिशा-निर्देशों का पालन करें। 

दिल्ली पुलिस भर्ती 2020 के बारे में अधिक प्रश्नों के जवाब के लिए, हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। 

ऑल द बेस्ट!!

Choose from these tabs.

You may also like

  Report Error: SSC दिल्ली पुलिस भर्ती 2020 - 5846 कांस्टेबल पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी!

Please Enter Message
Error Reported Successfully