UKSSSC भर्ती 2020 - स्टेनोग्राफर/अकाउंट क्लर्क पदों पर ऑनलाइन आवेदन करें !!

Nirmal Jangid4 years ago 2.2K Views Join Examsbookapp store google play
uksssc recruitment 2020 apply online

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने विभिन्न विभागों में ग्रुप-C के अन्तर्गत पर्सनल असिस्टेंट/स्टेनोग्राफर तथा उत्तराखण्ड शहरी विकास विभाग के अन्तर्गत अकाउंट क्लर्क के पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन-पत्र आमंत्रित किये है। यूकेएसएसएससी द्वारा भर्ती के अन्तर्गत कुल 300 रिक्तियां अधिसूचित की गयी है, जिनमें 158 पद स्टेनोग्राफर के लिए और 142 पद अकाउंट क्लर्क के निर्धारित किये गए हैं। 

यूकेएसएसएससी स्टेनोग्राफर एवं अकाउंट क्लर्क भर्ती 2020 में रूचि रखने वाले योग्य उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट (www.sssc.uk.gov.in) के माध्यम से 14 सितम्बर 2020 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

उत्तराखण्ड एसएसएससी: 300 स्टेनोग्राफर/अकाउंट क्लर्क भर्ती 2020

भर्ती हेतु चयन प्रक्रिया दो चरणों मे आयोजित करायी जाएगी। प्रथम चरण में लिखित परीक्षा होगी और लिखित परीक्षा में मेरिट के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों की क्वालिफाइंग टाइपिंग परीक्षा ली जाएगी। साथ ही उपयुक्त अभ्यर्थियों के चयन हेतु आयोग द्वारा उम्मीदवारों की वस्तुनिष्ठ प्रकार की ऑनलाइन व ऑफलाइन परीक्षा आयोजित की जा सकती है। भर्ती के लिए संपूर्ण विवरण इस प्रकार हैं- 

महत्वपूर्ण तिथियां -

कार्यक्रम

तिथियां

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि

31 जुलाई 2020

ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि

14 सितम्बर 2020

ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि

16 सितम्बर 2020

लिखित परीक्षा का अनुमानित समय

माह दिसंबर, 2020

रिक्ति विवरण एंव पात्रता मापदंड

UKSSSC भर्ती 2020 सूचना के तहत सभी विवरण जैसे र‍िक्‍त पदों की संख्या, पात्रता, शैक्षणिक योग्यता, आवेदन शुल्‍क, अनुभव, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, नौकरी का स्‍थान, आदि क‍ि जानकारी के लिए पूरा लेख पढ़ें-

पोस्ट का नाम

संख्या

योग्यता

वेतनमान

पर्सनल असिस्टेंट/स्टेनोग्राफर

158

12वीं पास के साथ हिंदी टाइपिंग में न्यूनतम गति 80 शब्द प्रति मिनट तथा कंप्यूटर टाइपिंग में 4000 की-डिप्रेशन प्रति घंटा की गति होना चाहिए।

रु. 29200 – 92300/- लेवल -5

अकाउंट क्लर्क

142

कॉमर्स विषय में 12वीं पास और कंप्यूटर टाइपिंग में 4000 की-डिप्रेशन प्रति घंटा की गति होना चाहिए।

रु. 21700 – 69100/- लेवल -3

कुल पद

300 पद

नोट – रिक्तियों की संख्या घटायी या बढ़ायी जा सकती है।

राष्ट्रीयता -

उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।

आयु सीमा (01.07.2019 को) -

  • न्यूनतम आयु – 18 वर्ष 
  • अधिकतम आयु - 42 वर्ष 

अधिकतम आयु में छूट के लिए कृपया सम्बंधित आधिकारिक विज्ञापन को अवश्य पढ़े, जिसका लिंक निचे दिया गया है।

चयन प्रक्रिया :

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भर्ती 2020 में उम्मीदवारों का चयन निम्न आधार पर किया जायगा –

  • लिखित परीक्षा
  • स्टेनो/ टाइपिंग टेस्ट

चयन प्रक्रिया का पूरा विवरण प्राप्त करने के लिए, कृपया आधिकारिक विज्ञापन देखें।

लिखित परीक्षा हेतु पद के अनुसार पाठ्यक्रम -

स्टेनोग्राफर के लिए –

परीक्षा के भाग

विषय

प्रश्न के प्रकार

प्रश्नों की संख्या

कुल अंक

समय अवधि

लिखित परीक्षा

कॉमर्स विषय पर आधारित प्रश्न

वस्तुनिष्ठ (मल्टीपल चॉइस के साथ ऑब्जेक्टिव टाइप)

100 

100 (प्रत्येक सही उत्तर का 1अंक और गलत का ¼ ऋणात्मक अंक)

2 घंटे

अकाउंट क्लर्क के लिए –

परीक्षा के भाग

विषय

प्रश्न के प्रकार

प्रश्नों की संख्या

कुल अंक

समय अवधि

लिखित परीक्षा

सामान्य हिंदी, सामान्य ज्ञान, सामान्य अध्ययन विषय पर आधारित प्रश्न

वस्तुनिष्ठ (मल्टीपल चॉइस के साथ ऑब्जेक्टिव टाइप)

100 

100 (प्रत्येक सही उत्तर का 1अंक और गलत का ¼ ऋणात्मक अंक)

2 घंटे

आवेदन शुल्क :

सभी उम्मीदवारों को परीक्षा फीस का भुगतान नेट बैंकिंग / डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड और सीएससी केंद्र के माध्यम से करना होगा। श्रेणी वार शुल्क विवरण नीचे दिया गया है:-

सामान्य / ओबीसी उम्मीदवारों के लिए

रु. 300/-

एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी / ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए (उत्तराखंड)

रु. 150/-

आवेदन कैसे करें ?

ऑनलाइन आवेदन करने की जानकारी विस्तार में निचे दी गई है -

  • UKSSSC भर्ती 2020 की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ और OTR (One Time Registration Profile) लिंक पर क्लिक करें।
  • यूजर नेम के लिए उम्मीदवार के पास वैध इ-मेल ID और मोबाइल नंबर का होना आवश्यक है।
  • हालही की पासपोर्ट साइज फोटो और स्कैन किये हुए हस्ताक्षर अपलोड करें।
  • यूजर नेम लॉगिन करने के बाद ऑनलाइन आवेदन लिंक आएगा उस पर क्लीक करें।
  • आवेदन जमा करने के बाद आप एप्लीकेशन फॉर्म में बदलाव नहीं कर सकते है।

महत्वपूर्ण लिकं –

आवश्यक लिंक

स्टेनोग्राफर

असिस्टेंट क्लर्क

ऑनलाइन आवेदन लिंक

यहां क्लिक करें(31 जुलाई को लिंक एक्टिव होगा)

यहां क्लिक करें(31 जुलाई को लिंक एक्टिव होगा)

अधिसूचना लिंक

यहां क्लिक करें

यहां क्लिक करें

आधिकारिक वेबसाइट लिंक

यहां क्लिक करें

निष्कर्ष:

उपरोक्त नोटिफिकेशन में स्पष्ट रुप से दर्शाते हुए, आप सभी को सूचित किया जाता है कि आवेदन-पत्र भरने से पहले विज्ञप्ति के सभी प्राविधान एंव शर्ते तथा अंत में दिये गए निर्देशों को भलिभांति पड़ लें, फिर आवेदन करें क्योकि हम जानते हे कि एक छोटी सी गलती बहुत बड़ी परेशानी बन जाती है। Examsbook पर प्रतिदिन आपको सभी विभागों में निकलने वाली समस्त नवीनतम सरकारी नौकरियों की जानकारी दी जाती है। अतः रोजगार की जानकारी के लिए प्रतिदिन यहां पर विजिट कर सकते हैं। 

UKSSSC भर्ती 2020 से संबंधित कोई प्रश्न है तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछे, हमारी टीम आपकी पूरी मदद करेगी।

ऑल द बेस्ट!!

Choose from these tabs.

You may also like

  Report Error: UKSSSC भर्ती 2020 - स्टेनोग्राफर/अकाउंट क्लर्क पदों पर ऑनलाइन आवेदन करें !!

Please Enter Message
Error Reported Successfully