जीके 2023-24 | सामान्य ज्ञान प्रश्न - करंट अफेयर्स, विषय, प्रैक्टिस टेस्ट

निम्नलिखित में से किस स्थान पर वाडियार वंश का शासन था?
(A) गुवाहाटी
(B) पटना
(C) जबलपुर
(D) मैसूर
Correct Answer : D
सूची- I का सूची- II के साथ मिलान करें और सही उत्तर का चयन कीजिये:
सूची- I
A. लॉर्ड क्लाइव
B. लॉर्ड वेलेस्ली
C. लॉर्ड डलहौसी
D. लॉर्ड कर्जन
सूची- II
1. सहायक संधि
2. भारतीय विश्वविद्यालय आयोग
3. व्यपगत का सिद्धांत
4. बंगाल में दोहरी सरकार
(A) A-2, B-3, C-4, D-1
(B) A-4, B-1, C-3, D-2
(C) A-4, B-3, C-2, D-1
(D) A-1, B-4, C-2, D-3
Correct Answer : B
अंतिम मुगल सम्राट कौन था?
(A) बाबर
(B) नूर जहाँ
(C) अकबर
(D) बहादुर शाह II
Correct Answer : D
भारत का प्रथम वायसराय कौन था?
(A) लॉर्ड कैनिंग
(B) लॉर्ड वेलेजली
(C) रोबर्ट क्लाइव
(D) विलियम बैंटिक
Correct Answer : A
भारत में पहला अंग्रेजी समाचार पत्र किसने शुरू किया?
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) रजा राममोहन रॉय
(C) जे. ए. हिक्की
(D) लार्ड विलियम बेंटिंक
Correct Answer : C
ग़दर पार्टी के संस्थापक कौन थे?
(A) बसंत कुमार विश्वास
(B) सोहन सिंह भकना
(C) राम प्रसाद बिस्मिल
(D) भगत सिंह
Correct Answer : B
जहांगीर की कब्र कहा बनाई थी ?
(A) गुजरात
(B) दिल्ली
(C) लाहोर
(D) आगरा
Correct Answer : C
Explanation :
जहांगीर का मकबरा पाकिस्तान के लाहौर के उपनगर शाहदरा में स्थित है। यह मुगल सम्राट जहांगीर का अंतिम विश्राम स्थल है, जिन्होंने 1605 से 1627 तक शासन किया था। यह मकबरा अपनी जटिल मुगल वास्तुकला के लिए जाना जाता है और यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल है।
प्रतिहार‘ राजवंश का संस्थापक कौन था?
(A) हरिष्चंद्र
(B) नरसिम्हा देव प्रथम
(C) रामचंद्र
(D) हर्षवर्धन
Correct Answer : A
भारत के संविधान की मसौदा समिति के अध्यक्ष कौन थे?
(A) वल्लभाई पटेल
(B) डॉ. बी.आर. अम्बेडकर
(C) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(D) जवाहर लाल नेहरू
Correct Answer : B
नूर जहाँ का मूल नाम क्या था ?
(A) ज़ेब-उन-निस्सा
(B) फातिमा बेगम
(C) मेहर-उन-निस्सा
(D) जहानआरा
Correct Answer : C
Explanation :
मुग़ल सम्राट जहाँगीर की पत्नी नूरजहाँ का मूल नाम था:
(सी) मेहर-उन-निसा

