जीके 2023-24 | सामान्य ज्ञान प्रश्न - करंट अफेयर्स, विषय, प्रैक्टिस टेस्ट

भारतीय कला सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 2024
भारत देश की कला और संस्कृति, विश्व के अन्य सभी देशों से भिन्न और अनूठी है, जिसमे भारतीय संगीत-गाने, नृत्य, शैली, रंगमंच, लोक पंरपराएं, प्रदर्शन कला, चित्रकला, त्यौहार, मंदिर और लेखन के लिए पूरे विश्व में अमूर्त सांस्कृतिक विरासत इत्यादि शामिल है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुटे अभ्यर्थियों को इन महत्वपूर्ण पहलुओं को जानने की भी आवश्यकता होता है, क्योंकि भारतीय कला और संस्कृति से संबंधित प्रश्न लगभग सभी सरकारी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं।
Indian Art and Cultural GK Questions
Q : निम्नलिखित में से कौन सा नृत्य एकल नृत्य है?
(A) ओटन थुल्लाल
(B) कुचिपुड़ी
(C) यक्षगान
(D) ओडिसी
Correct Answer : A
दादा साहेब फाल्के पुरस्कार की शुरुआत कब हुई?
(A) 1963
(B) 1966
(C) 1969
(D) 1970
Correct Answer : C
'कथकली' किस राज्य का प्रचलित लोक नृत्य है?
(A) कर्नाटक
(B) उड़ीसा
(C) केरल
(D) मणिपुर
Correct Answer : C
बासव श्री पुरस्कार किस सरकार द्वारा दिया जाता है?
(A) गुजरात
(B) आंध्र प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) कर्नाटक
Correct Answer : D
गुरुमुखी, डोगरी और सिंधी लिपि की उत्पत्ति किस लिपि से हुई है?
(A) ब्राह्मी लिपि
(B) सारदा लिपि
(C) टांकरी लिपि
(D) कुषाण लिपि
Correct Answer : B
एज़ुथचान पुराकारम किस प्रदेश का सर्वोच्च साहित्यिक पुरस्कार है?
(A) केरल
(B) तमिलनाडु
(C) कर्नाटक
(D) आंध्र प्रदेश
Correct Answer : A
राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण के चेयरपर्सन को कौन नियुक्त करता है?
(A) राष्ट्रपति
(B) उपराष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) मुख्य न्यायाधीश
Correct Answer : A
तोमर राजपूतों द्वारा बनवाया गया किला राज पिथौरा कहाँ है?
(A) ग्वालियर
(B) आगरा
(C) नई दिल्ली
(D) अगरतला
Correct Answer : C
“द्वितीय बुध्द” किसे कहा जाता है?
(A) पद्मसंभव
(B) मैत्रेय
(C) अवलोकितेश्वर
(D) अश्वघोष
Correct Answer : A
चिश्ती सिलसिला एक सूफी सिलसिला है, जो चिश्त कस्बे से शुरू हुआ है। चिश्त कस्बा कहाँ स्थित है?
(A) अफगानिस्तान
(B) तुर्कमेनिस्तान
(C) उज्बेकिस्तान
(D) सऊदी अरब
Correct Answer : A

