जीके 2023-24 | सामान्य ज्ञान प्रश्न - करंट अफेयर्स, विषय, प्रैक्टिस टेस्ट

निम्नलिखित में से कौनसी फसल राजस्थान के आर्द्र दक्षिणी मैदानी-कृषि जलवायु खण्ड के लिए उपर्युक्त नहीं है?
(A) गेहूँ
(B) दालें
(C) चावल
(D) जीरा
Correct Answer : D
राजस्थान में गर्मी के मौसम में चलने वाली शुष्क व अति गर्म हवाओं की दिशा क्या रहती है ?
(A) पूर्व से पश्चिम की ओर
(B) पश्चिम से पूर्व की ओर
(C) उत्तर से दक्षिण की ओर
(D) दक्षिण से उत्तर की ओर
Correct Answer : B
सीरोजम मिट्टी राज्य के किन - किन क्षेत्रों में प्रमुख रूप से पाई जाती है ?
(A) प्रतापगढ़ , बाँसवाड़ा , डूंगरपुर
(B) अजमेर , जयपुर , पाली , नागौर
(C) सीकर , झुंझुनूं , चुरू , पाली , नागौर , जालौर
(D) बूंदी , झालावाड़ , बाराँ , कोटा
Correct Answer : C
राजस्थान में कनक सागर किस नदी पर स्थित है?
(A) कोठारी
(B) मेंज
(C) बनास
(D) खारी
Correct Answer : B
राजस्थान का क्षेत्रफल है -
(A) 4,32,239 km^2
(B) 3,42,239 km^2
(C) 2,42,239 km^2
(D) 3,42,439 km^2
Correct Answer : B
राजस्थान की सबसे कम सीमा किस राज्य की सीमा से लगती है ?
(A) पंजाब
(B) मध्य प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) हरियाणा
Correct Answer : A
निम्नलिखित में से कौनसे युग्म जिले में से एक भी नदी प्रवाहित नहीं होती है?
(A) बीकानेर—चुरू
(B) बीकानेर — हनुमानगढ़
(C) चुरू—नागौर
(D) जैसलमेर—बाड़मेर
Correct Answer : A
दिल्ली—मुम्बई इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर परियोजना का 40 प्रतिशत हिस्सा राजस्थान में है, जिसकी लम्बाई है—
(A) 475 किमी
(B) 876 किमी
(C) 576 किमी
(D) 676 किमी
Correct Answer : C
राजस्थान का आकार कैसा है?
(A) गोलाकार
(B) त्रिकोणीय
(C) आयताकार
(D) अनियमित आयताकार
Correct Answer : D
राजस्थान में कितने जिले हैं?
(A) 52 जिले
(B) 33 जिले
(C) 30 जिले
(D) 31 जिले
Correct Answer : B

