जीके 2023-24 | सामान्य ज्ञान प्रश्न - करंट अफेयर्स, विषय, प्रैक्टिस टेस्ट

मलेशिया में दिवाली के बाद हिंदुओं का दूसरा सबसे बड़ा पर्व कौन सा है ?
(A) पोंगल
(B) थाईपुसाम
(C) बिहू
(D) होली
Correct Answer : B
भारत का पहला रक्षा उपग्रह कौन सा है?
(A) जीसैट 8
(B) जीसैट 1
(C) जीसैट - 7
(D) जीसैट - 20
Correct Answer : C
एशियाई खेलों में स्वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय महिला मुक्केबाज है।?
(A) सविता देवी
(B) मैरी कोम
(C) कामिनी देवी
(D) रुक्मणी सिंह
Correct Answer : B
सर्वप्रथम किसने 'स्वराज' शब्द का प्रयोग किया
(A) स्वामी दयानन्द सरस्वती
(B) राजा राममोहन राय
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) महात्मा गाँधी
Correct Answer : A
पूर्ण स्वराज की मांग कांग्रेस के किस अधिवेशन में की गई ?
(A) लखनऊ अधिवेशन
(B) कलकत्ता अधिवेशन
(C) नागपुर अधिवेशन
(D) लाहौर अधिवेश
Correct Answer : D
वर्तमान में भारतीय संविधान में कितनी राजभाषाएं वर्णित हैं?
(A) 14
(B) 22
(C) 24
(D) 25
Correct Answer : B
महात्मा गाँधी ने वर्ष 1916 में साबरमती आश्रम की स्थापना कहाँ की थी ?
(A) बड़ौदा
(B) अहमदाबाद
(C) लखनऊ
(D) चम्पारण
Correct Answer : B
महात्मा गाँधी द्वारा संचालित पहला किसान आंदोलन कौन-सा था ?
(A) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(B) असहयोग आंदोलन
(C) चम्पारण आंदोलन
(D) खेड़ा आंदोलन
Correct Answer : C
Explanation :
चंपारण आंदोलन 1917 में भारत के बिहार के चंपारण जिले में हुआ था। यह भारत में किसी जन आंदोलन में महात्मा गांधी की पहली महत्वपूर्ण भागीदारी थी। यह आंदोलन नील किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए शुरू किया गया था, जिन्हें नील की खेती करने के लिए मजबूर किया गया था और ब्रिटिश नील बागान मालिकों द्वारा दमनकारी नीतियों का शिकार होना पड़ा था। चंपारण आंदोलन में गांधी की भागीदारी ने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में अहिंसक प्रतिरोध और सत्याग्रह की उनकी रणनीति की शुरुआत की।
किस शताब्दी में प्रिण्टिंग प्रेस की खोज हुई ?
(A) 14th
(B) 15th
(C) 13th
(D) 12th
Correct Answer : B
नागौर मेला भात के किस राज्य में आयोजित होता है ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) ओडिशा
(D) आंध्र प्रदेश
Correct Answer : B

