BSF Constable(GD) Questions and Answers 2022

Vikram Singh4 years ago 20.9K द्रश्य जॉइन Examsbookapp store google play
BSF Constable(GD) Questions and Answers 2022
Q :  

भारत का सबसे बड़ा कृषि फार्म कहाँ है—

(A) जैतसर

(B) मुम्बई

(C) सूरतगढ़

(D) पुणे


Correct Answer : C

Q :  

भारतीय सरकारी एजेंसी जो आपराधिक आँकड़ों को एकत्रित करने और विश्लेषित करने के लिए उत्तरदायी है

(A) उपभोक्ता वित्तीय संरक्षण ब्यूरो

(B) राष्ट्रीय स्वचालित अंगुलिछाप पहचान प्रणाली

(C) राष्ट्रीय अपराध अभिलेख ब्यूरो

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं


Correct Answer : C

Q :  

अपघटन पर चूने का पत्थर—————— और कार्बन डाई आक्साइड देता है।

(A) कैल्शियम हाइड्रोजन कार्बोनेट

(B) कैल्शियम कार्बोनेट

(C) कैल्शियम हाइड्रोक्साइड

(D) कैल्शियम आॅक्साइड


Correct Answer : D

Q :  

वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में पुरुष साक्षरता की दर है—

(A) 75.06 प्रतिशत

(B) 65.56 प्रतिशत

(C) 80.21 प्रतिशत

(D) 82.14 प्रतिशत


Correct Answer : D

Q :  

राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना भारत में किस वर्ष में प्रारंम्भ हुई थी?

(A) 1997—98

(B) 1999—2000

(C) 2000—2001

(D) 1998—99


Correct Answer : B

Q :  

पृथ्वी की भूमध्य रेखीय परिधी है लगभग—

(A) 31,000 किमी

(B) 40,000 किमी

(C) 50,000 किमी

(D) 64,000 किमी


Correct Answer : B

Q :  

किस देश में दुनिया का सबसे लम्बा बुलेट ट्रेन का जाल हैं?

(A) रूस

(B) यू.एस.ए

(C) जापान

(D) चीन


Correct Answer : D

Q :  

भारत वर्ष का प्रथम राष्ट्रीय उद्यान है

(A) नन्दा देवी राष्ट्रीय उद्यान

(B) राजाजी राष्ट्रीय उद्यान

(C) जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान

(D) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान


Correct Answer : C

Q :  

'सूचना का अधिकार अधिनियम ' किस वर्ष में लागू किया गया?

(A) 15 जून 2005

(B) 20 अप्रेल 2008

(C) 19 मार्च 2005

(D) 15 जून 2006


Correct Answer : A
Explanation :
सूचना का अधिकार अधिनियम वर्ष 2005 में पारित किया गया था। यह कानून भारतीय नागरिकों को सार्वजनिक प्राधिकरण से कोई भी सुलभ जानकारी प्राप्त करने का अधिकार देता है और सरकार और उसके पदाधिकारियों को अधिक जवाबदेह और जिम्मेदार बनाता है।



Q :  

आधुनिक भारत के पिता के नाम से कौन जाना जाता है?

(A) महर्षि देवेन्द्रनाथ टैगोर

(B) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर

(C) केशवचन्द्र सेन

(D) राजा राम मोहन राय


Correct Answer : D

Showing page 9 of 10

    इन टैब में से चुनें।

    आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

    लेखक के बारे में

    Vikram Singh

    Providing knowledgable questions of Reasoning and Aptitude for the competitive exams.

    और अधिक पोस्ट पढ़ें

      त्रुटि की रिपोर्ट करें: BSF Constable(GD) Questions and Answers 2022

    Please Enter Message
    Error Reported Successfully